वेयर हाउस, शीत भंडार गृह, मशरूम उत्पादन इकाई सब्सिडी पर बनवाने के लिए आवेदन करें

4
4982
warehouse sheet bhandaar grh, masharoom utpaadan ikaee anudaan hetu aavedan

वेयर हाउस, शीत भंडार गृह, मशरूम उत्पादन इकाई अनुदान हेतु आवेदन

फसल उपजाने के बाद उसके भंडारण के लिए किसानों को भंडार गृह की आवश्यकता होती है अन्यथा न को उनकी उपज के सही दाम नहीं मिल पाते हैं परन्तु किसानों की स्थिति इतनी अच्छी नहीं होती की वह खुद भंडारगृह का निर्माण कर पायें | सरकार किसानों की उपज सुरक्षित रूप से भण्डारण की जा सके इसके लिए किसानों को अनुदान देती है है | इसी क्रम में सरकार द्वारा इस बार फसल उपरांत प्रबंधन WareHouse भंडारगृह के लिए विभिन्न इकाइयों के निर्माण पर किसानों को अनुदान देने के लिए आवेदन की मांग की है |

योजना किस राज्य के लिए है ?

यह योजना मध्यप्रदेश के सभी वर्ग के किसानों के लिए है जिसमें किसानों को फसलोपरांत प्रबंधन (MIDH), मशरूम उत्पादन एवं सरकारी/निजी/सहकारी क्षेत्र के बागवानी उत्‍पादन हेत विपणन ढांचे की स्‍थापना की योजना के तहत किसानों को अनुदान दे रही है | मध्यप्रदेश राज्य के सभी इच्छुक किसान इन योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं | किसान भाई योजना सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए उद्यानिकी विभाग में संपर्क करें |

यह भी पढ़ें   जीएम सरसों को लेकर उठ रहे सवालों को लेकर विशेषज्ञों ने कही ये बातें

आवेदन कब कर सकेगें

मध्यप्रदेश राज्य के सभी किसान 3 अगस्त से  सुबह 11 बजे के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इसमें सभी जिलों के किसानों को एवं सभी वर्ग के किसानों को शामिल किया गया है | जो किसान पहले आवेदन करेंगे उन्हें पहले मौका दिया जाएगा | लक्ष्य ख़त्म होने पर किसान आवेदन नहीं कर पाएंगे |

वेयर हाउस, शीत भंडार गृह, मशरूम उत्पादन इकाई अनुदान पर बनवाने के लिए आवेदन हेतु लक्ष्य
योजना 
घटक 
जिला 

फसलोपरांत प्रबंधन (MIDH)

समेकित भंडार गृह (इंटीग्रेटेड पैक हाउस)

               सभी जिले

राइपिंग चेंबर

कोल्ड चेन के तकनीकी अधिष्ठापन एवं आधुनिकीकरण

मशरूम (MIDH)

मशरूम उत्पादन इकाई

ग्वालियर,गुना,अशोकनगर,दतिया देवास, रतलाम, आगर, मंदसौर नीमच, उज्जैन, इंदौर, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगौन, बड़वानी, खण्डवा, बुरहानपुर, भोपाल, सिहोर, रायसेन, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, बैतूल, होशंगाबाद, हरदा, सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, जबलपुर, छिंदबाड़ा, मण्डला, डिण्डोरी, रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना

कवक निर्माण इकाई

खाद निर्माण इकाई

सरकारी/निजी/सहकारी क्षेत्र के बागवानी उत्‍पादन हेत विपणन ढांचे की स्‍थापना

खुदरा बाजार/दुकानें (पर्यावरण नियंत्रित)

               सभी जिले

 
यह भी पढ़ें   वर्ष 2022: जानिए इस वर्ष देश में किसानों को सब्सिडी पर कितने कृषि यंत्र दिए गए

आवेदन कहाँ करें

दी गई सभी सामग्री के लिए आवेदन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा आमंत्रित किये गए हैं अत; किसान भाई यदि योजनाओं के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उद्यानिकी एवं विभाग मध्यप्रदेश पर देख सकते हैं | मध्यप्रदेश में किसानों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम पर जाकर कृषक पंजीयन कर सकते हैं | किसान कीओस्क पर जाकर अथवा एमपी ऑनलाइन पर जाकर पंजीयन करें जहाँ eKYC  (उंगलियों के निशान) सत्यापन कर सकें |

वेयर हाउस, शीत भंडार गृह, मशरूम उत्पादन इकाई अनुदान हेतु आवेदन करने के लिए क्लिक करें

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें

4 COMMENTS

    • जिला उद्यानिकी विभाग या कृषि विज्ञानं केंद्र में सम्पर्क करें | जब भी आवेदन हो उस समय आवेदन करें | मशरूम उत्पादन के लिए प्रशिक्षण लें |

    • जिला पशुपालन विभाग से आवेदन होगा आप प्रोजेक्ट बनायें एवं जिला कृषि विभाग में उपसंचालक से संपर्क करें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें