खाद या उर्वरक

खाद या उर्वरक से जुडी हुई जानकरी 

खाद या उर्वरक कृषि में उपज बढ़ाने के लिए प्रयुक्त रसायन हैं जो पेड-पौधों की वृद्धि में सहायता के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। पानी में शीघ्र घुलने वाले ये रसायन मिट्टी में या पत्तियों पर छिड़काव करके प्रयुक्त किये जाते हैं। पौधे मिट्टी से जड़ों द्वारा एवं ऊपरी छिड़काव करने पर पत्तियों द्वारा उर्वरकों को अवशोषित कर लेते हैं। उर्वरक, पौधों के लिये आवश्यक तत्वों की तत्काल पूर्ति के साधन हैं लेकिन इनके प्रयोग के कुछ दुष्परिणाम भी हैं।

खाद या उर्वरक

नकली एवं मिलावटी उर्वरकों की पहचान

DAP, NPK तथा यूरिया खाद का उपयोग 

डी.ए.पी.(DAP) तथा एस.एस.पी. (SSP)