back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024
होमविशेषज्ञ सलाहवर्ष 2019 में मशरूम उत्पादन एवं बिज़नेस करने के लिए ट्रेनिंग...

वर्ष 2019 में मशरूम उत्पादन एवं बिज़नेस करने के लिए ट्रेनिंग कब एवं कहाँ से लें

मशरूम उत्पादन के लिए वर्ष 2019 में ट्रेनिंग कहाँ करें

भारतीय कृषि खुम्ब ( मशरूम ) अनुसन्धान निदेशालय द्वारा किसानों एवं युवा उद्यमियों के लिए समय-समय पर ट्रेनिंग दी जाती है | जिसका लाभ किसान भाई एवं उद्यमी लेकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं | कृषि अनुसन्धान निदेशालय द्वारा दी जाने वाले इस प्रशिक्षण में किसानों को सभी प्रकार के मशरूम उत्पादन की जानकारी दी जाती है साथ ही अन्य दी जाने वाली सभी जानकारी किसान समाधान आपके लिए लेकर आया है |

प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) में किसानों को निम्न तकनीकों द्वारा जानकारी दी जाती है
  • सफेद बटन मशरूम की खेती प्रौद्योगिकी
  • ओएस्टर मशरूम की खेती प्रौद्योगिकी
  • धान पुआल मशरूम की खेती प्रौद्योगिकी
  • स्पेशलिटी मशरूम की खेती प्रोद्योगिकी – शिटेक, ब्लैक इयर, मिल्की व्हाईट
मशरूम उत्प्दान प्रोद्योगिकी के आलवा किसानों को अन्य निम्न जानकारी दी जाएगी-
  1. मशरूम का पोषण / औषधीय मूल्य और – स्वस्थ भोजन में इसकी प्रासंगिकता
  2. खुम्ब मशरूम के लिए बीज / स्पॉन तैयारी तकनीक
  3. मशरूम के लिए सब्सट्रेट तैयारी तकनीक
  4. मिश्रित मशरूम फार्म की स्थापना के लिए बुनियादी ढाँचे की आवश्यकता
  5. फसल प्रबंधन सहित सभी उपर्युक्त मशरूम की फसल
  6. मशरूम में कीट / रोग प्रबंधन
  7. खुम्ब मशरूम की कटाई / मूल्य संवर्धन

खेती की तकनीक के अलावा उपरोक्त पहलुओं के आलावा अन्य महत्वपूर्ण संबंधित पहलू; मशरूम की खेती, विपणन, वित्तपोषण, खर्च की गई खाद का प्रबंधन आदि का अर्थशास्त्र भी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के दौरान जानकारी दी जाएगी |

किसानो को दी जानें वाली सुविधाएँ

ट्रेनिंग के लिए जाने वाले किसानों को आने जाने का खर्च स्वयं ही देना होगा | जो किसान वहीँ रहते हैं उन्हें होस्टल खर्च देने की जरुरत नहीं होगी | जहाँ ट्रेनिंग दी जाती हैं सलोन एवं चम्बल घाट में कई होटल उपलब्ध है जिनका 1 दिन का किराया 800 रुपये से 1000 रुपये तक है साथ ही किसानों के लिए सयुंक्त रूप से होस्टल की सुविधा भी उपलब्ध है | 

मशरूम ट्रेनिंग सेंटर कहाँ स्थित है

खुम्ब निदेशालय सोलन में स्थित है जो कालका – शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग -22 पर चंडीगढ़ बस स्टैंड से लगभग 75 किमी और कालका रेलवे स्टेशन से 40 किमी की दूरी पर है। यह दिल्ली, चंडीगढ़, कालका और शिमला से रेल और सड़क मार्ग द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे किसानों को यहाँ पहुँचने में किसी समस्या का सामना नहीं करना पढ़ेगा | यदि किसान भाई ठण्ड के मौसम में ट्रेनिंग के लिए जाते हैं तो गर्म कपडे जरुर साथ ले जाएँ |

मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण (TRAINING) कलेंडर – वर्ष – 2019

कोर्स का विषय
सीटों की संख्या
अवधि
दिनांक
पंजीकरण का समय
पंजीकरण का शुल्क
उद्यमियों के लिए मशरूम संवर्धन प्रौद्योगिकी पर प्रशिक्षण- I उद्यमियों को अंग्रेजी भाषा की समझ होनी चाहिए कुल सीट – 50  07 दिन 04 – 10 अप्रैल, 2019 1 – 10 फरवरी 2019 10000 रूपये प्रति व्यक्ति  
छोटे / सीमांत किसानों / उत्पादकों के लिए मशरूम खेती प्रौद्योगिकी पर प्रशिक्षण – Iकिसानों को को अंग्रेजी भाषा की समझ होनी चाहिए कुल सीट – 50  05 दिन 13 – 17 मई, 2019 01 – 10 मार्च, 2019 5000 रुपये प्रति व्यक्ति
केवीके स्टाफ के लिए मशरूम की खेती पर प्रशिक्षणKVKs और SAYs के वैज्ञानिक / एसएमएस / तकनीकी कर्मचारी – 30 07 दिन 11 – 17 जून, 2019 01 जनवरी से 30 मई 2019 तक कोई फीस नहीं, टीए और डीए नहीं वहन किया जायेगा
व्हाइट बटन मशरूम उत्पादन तकनीक पर प्रशिक्षण – I उद्यमियों / किसानों को हिंदी समझना चाहिए कुल सीट – 50  04 दिन 08 – 11 जुलाई, 2019 01 – 10 मई, 2019 4000 रुपये प्रति व्यक्ति
डिजिटल सामग्री वितरण के माध्यम से मशरूम खेती प्रौद्योगिकी पर प्रशिक्षणकिसानों को अंग्रेजी / हिंदी भाषा समझ होनी चाहिए|कुल सीट – 50   04 दिन 20 – 23 अगस्त, 2019 01 – 10 जून, 2019 4000 रुपये प्रति व्यक्ति
लघु / सीमांत किसानों / उत्पादकों के लिए मशरूम खेती प्रौद्योगिकी पर प्रशिक्षण – II / किसानों को हिंदी समझना चाहिए कुल सीट – 5005 दिन 23 – 27 सितंबर, 2019 01 – 10 जुलाई, 2019 5000 रुपये प्रति व्यक्ति
व्हाइट बटन मशरूम उत्पादन तकनीक पर प्रशिक्षण – IIउद्यमियों / किसानों को हिंदी समझना चाहिए कुल सीट – 50  04 दिन 15 – 18 अक्टूबर, 2019 01 – 10 अगस्त, 2019 4000 रुपये प्रति व्यक्ति
उद्यमियों के लिए मशरूम खेती प्रौद्योगिकी पर प्रशिक्षण- II उद्यमियों को हिंदी भाषा की समझ होनी चाहिए कुल सीट – 50  07 दिन 19 – 25 नवंबर, 2019 01 – 10 सितंबर, 2019 10000 रूपये प्रति व्यक्ति  
उत्तर पूर्वी पहाड़ी क्षेत्र के लिए मशरूम खेती पर प्रशिक्षण और डीएमआर, सोलन में जनजातीय उप योजना (टीएसपी) के तहत केवल पूर्वोत्तर राज्यों और देश के अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों के लोगों के लिए 04 दिन 01 – 04 मई 2019 05 – 08 अगस्त, 2019 04 – 07 नवंबर, 2019 03 – 06 फरवरी, 2020नामांकन ईमेल के माध्यम से कम से कम एक महीने पहले भेजा जा सकता है प्रायोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम 
यह भी पढ़ें:  खरीफ फसलों की बुआई से पहले कृषि विभाग ने बताया धान सहित अन्य फसलों में कितना खाद-उर्वरक डालें

नोट:·       

  • उल्लिखित तिथियों के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे |
  • जो किसान गरीबी रेखा के नीचे हैं उनसे मात्र 1000 रुपये का शुल्क लिया जायेगा |
  •  विदेशी नागरिकों के लिए DARE, ICAR, भारत सरकार से पूर्व अनुमोदन अनिवार्य है और फीस US $ 100.00 प्रति दिन है।

अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण के लिए आवेदन DARE (dare.nic.in/node/10) के माध्यम से किए जाने चाहिए।किसी भी आवेदन पर सीधे विचार नहीं किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें ?·        

  • आवेदन निश्चित दिनों को है ऑनलाइन किये जा सकेंगें |
  • ट्रेनिंग के लिए दी गई लिंक पर आवेदन किया जा सकेगा | मशरूम ट्रेनिंग आवेदन करने के लिए  क्लिक करें | 
  • चयनित उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से फीस भेजने के लिए सूचित किया जाएगा। किसी अन्य भुगतान विधि की अनुमति नहीं है।
  • डिमांड ड्राफ्ट ICAR-UNIT NRCM, payable at SBI, Solan (H.P). के पक्ष में बनबाना होगा |
  • पुष्टिकरण मेल प्राप्त करने के बाद ही आपको डिमांड ड्राफ्ट बनाना होगा और इसे डायरेक्टर, आईसीएआर-डायरेक्टरेट ऑफ मशरूम रिसर्च, चंबाघाट, सोलन (एचपी) को 173213 पर भेजना होगा।
  • निदेशक, पाठ्यक्रम निदेशक, पाठ्यक्रम समन्वयक और प्रभारी विस्तार अनुसंधान या विस्तार योजनाओं के अनुसार आवेदन को अस्वीकार या स्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं। अधिक जानकारी के लिये  आप [email protected] पर मेल कर सकते हैं |
यह भी पढ़ें:  किसान अभी सब्जियों की इन उन्नत किस्मों की कर सकते हैं बुआई, पूसा संस्थान ने जारी की सलाह

ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए नियम और शर्तें:·        

  • प्रशिक्षण में सभी वर्गों के लिए उपस्थिति अनिवार्य है। किसी भी कारण से किसी भी व्याख्यान / व्यावहारिक के दौरान अनुपस्थित पाए जाने वालों को पूर्णता प्रमाण पत्र नहीं दिया जाएगा।
  • पंजीकरण शुल्क केवल प्रशिक्षण सामग्री और प्रशिक्षण शुल्क के लिए है और इसमें यात्रा, रहने, भोजन आदि की लागत शामिल नहीं है।
  • फीस जमा करने के बाद वापस नहीं की जाएगी न ही किसी अन्य को हस्तांतरित की जाएगी 
  • प्रशिक्षुओं से अनुरोध है कि वे स्वयं ठहरने की व्यवस्था करें। हालांकि, DMR किसानों के छात्रावास में साझा डोरमेट्री इच्छुक प्रशिक्षुओं को प्रति दिन 50 रुपये प्रति प्रशिक्षु उपलब्धता के आधार पर प्रदान किया जाएगा (पहले आओ पहले पाओ के आधार पर केवल 40 प्रशिक्षु)। प्रशिक्षुओं के किसी भी सदस्य को छात्रावास में रहने की जगह नहीं दी जाएगी।
  • छात्रावास में प्रशिक्षण और आवास में चयन के बारे में संचार प्रशिक्षण कार्यक्रम से एक महीने पहले या तो ई-मेल / वेबसाइट के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
  • प्रशिक्षु नाममात्र दरों पर आईसीएआर-डीएमआर कार्यालय परिसर में कैंटीन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
  • बीपीएल प्रमाण पत्र और बीपीएल राशन कार्ड का प्रमाण तैयार किया जाना है।
  •  DMR हॉस्टल फोन नंबर: 01792-230358
  • अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: डॉ। योगेश गौतम / डॉ। श्रुति –  01792 230767 (Ext. 220/236) Contact (उदाहरण  220/236)श्रीमती शैलजा वर्मा, सहायक। मुख्य टेक। अधिकारी, फोन: 01792-230767 (Ext. 274) (अतिरिक्त। 274)
download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

6 टिप्पणी

  1. सर मुझे भी करना है मेरे पास सभी व्यवस्था है लेकिन इसकी ट्रेनिंग कैसे ले
    मै यूपी के गोंडा जिले से हूं कुछ बताइए सर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News