back to top
शनिवार, मई 4, 2024
होमकिसान समाचारमौसम चेतावनी: 22 से 23 अप्रैल के दौरान इन जिलों में हो...

मौसम चेतावनी: 22 से 23 अप्रैल के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

Weather Update: 22 से 23 अप्रैल के लिए वर्षा का पूर्वानुमान

देश के कई हिस्सों में जारी तेज तपिश और लू के बीच मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। बीते एक-दो दिनों में कई स्थानों पर बारिश एवं ओला वृष्टि दर्ज की गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD के अनुसार वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में अफ़गानिस्तान और उससे संलग्न पाकिस्तान के ऊपर बना हुआ है इसके साथ ही एक चक्रवातीय परिसंचरण मराठवाड़ा और उससे लगे पश्चिमी विदर्भ के ऊपर स्थित है।

मौसम विभाग के मुताबिक मौजूदा सिस्टम के चलते जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय, केरल, माहे, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, तटीय आन्ध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु एवं पुडुचेरी में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

मध्य प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 22 से 23 अप्रैल के दौरान राज्य के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, अलीरजपुर, झबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, मैहर एवं पांडुरना जिलों में तेज हवाओं एवं गरज–चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें   पौधों को जमीन के पास से काटकर नुकसान पहुंचाता है कटुआ कीट, किसान ऐसे करें इसका नियंत्रण

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि

मौसम विभाग के रायपुर केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 22 से 23 अप्रैल के दौरान सरगुजा, जशपुर, कोरिया, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, रायगढ़, मूंगेली, कोरबा, जाँजगीर, रायपुर, बलोदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमतारा, कबीरधाम, राजनंदगाँव, कांकेर, बीजापुर एवं नारायणपुर जिलों में गरज–चमक एवं तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। वहीं कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है।

महाराष्ट्र के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि

मौसम विभाग के मुंबई केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 22 से 23 अप्रैल के दौरान राज्य के धुले, नन्दुरबार, जलगाँव, नासिक, अहमदनगर, पुणे, कोल्हापुर, सतारा, सांगली, शोलापुर, औरंगाबाद, जालना, परभणी, बीड, हिंगोली, नांदेड, लातुर, उस्मानाबाद, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाना, चन्द्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वॉशिम एवं यवतमाल जिलों में तेज हवाओं एवं गरज–चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं इस दौरान विदर्भ क्षेत्र के कुछ हिस्सों में ओले गिरने की भी संभावना है।

पंजाब एवं हरियाणा के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि

भारतीय मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 22 से 23 अप्रैल के दौरान पंजाब राज्य के पठानकोट, गुरुदासपुर, अमृतसर, तरण-तारण, होशियारपुर, नवाँशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर एवं रूपनगर नगर जिलों में अधिकांश स्थानों पर तेज तेज हवाओं एवं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि होने की सम्भावना है।

यह भी पढ़ें   किसान 31 मार्च तक करें लें यह काम, वरना नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का पैसा

वहीं हरियाणा राज्य में 12 से 15 अप्रैल के दौरान महेंद्र गढ़, रेवारी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद जिलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश एवं ओला वृष्टि होने की सम्भावना है।

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 22 अप्रैल के दौरान राज्य के मेरठ, बागपत, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, मुरादाबाद, बीजनौर, प्रयागराज, सहारनपुर, मुज्जफरनगर, शामली, वाराणसी एवं चंदौली ज़िलों में कुछ स्थानों पर तेज हवाओं एवं गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 22 अप्रैल के दिन राज्य के बारां, झालावाड़, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरु, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर एवं श्री गंगानगर जिलों में कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप