विडियो: इस तरह अनुदान लेकर बनायें गोदाम (वेयरहाउस)

सब्सिडी पर गोदाम का निर्माण

किसान समाधान आज के इस वीडियो में आपके लिए लेकर आया है अनुदान पर warehouse या गोदाम कैसे बनायें | बहुत से ऐसी फसलें जिन्हें कटाई के तुरंत बाद बेचना पढता है क्योकि उन्हें स्टोर या भण्डारण करना आसन नहीं होता परन्तु कुछ समय के लिए उनका भंडारण किया जा सकता है जैसे:-आलू तथा प्याज | इन दोनों फसलों की खेती लगभग पुरे देश में होती है | इसके साथ ही इन दोनों फसलों का उपयोग  पुरे देश में वर्ष भर होता है |

इसके बाबजूद भी कटाई के पश्चात् किसानों को प्याज तथा आलू की मूल्य 1 रूपये तक ही मिल पाता है | जिसके कारण किसान को काफी नुकसान होता है | जब किसान के घर में आलू तथा प्याज नहीं रहती है तो भाव 20 रूपये या इससे भी ज्यादा हो जाता है | इस नुकसान से बचने के लिए उद्यानिकी विभाग की योजना के तहत किसान अपने खेतों में प्याज गोदाम या भंडार गृह बनबा सकते हैं | जानने के लिए नीचे दिया गया विडिओ जरुर देखें और साथ ही हमारे YouTube चेनल जरुर सब्सक्राइब जरुर करें |

यह भी पढ़ें   किसान अधिक पैदावार के लिए इस तरह करें बाजरे की बुआई

किसान समाधान के YouTube को सदस्यता लें (Subscribe)करें

अगर किसान अपनी फसल (आलू तथा प्याज) को कुछ समय के लिए भंडारण कर लें तो इससे किसान को काफी मुनाफा हो सकता है | क्योंकि भंडारण करने से आप की फसल सुरक्षित रहती है तथा भाव आने पर कभी भी बेच सकते हैं | इसके साथ ही किसान को भंडारण में पूंजी सिर्फ एक बार ही लगेगी | लेकिन किसान के पास इतना पैसा नहीं रहती है की वह अपने लिए भंडारण बनबा सके | किसान की आर्थिक कमजोरी के कारण भंडारण गृह बनाने में मुश्किल का सामना करना पड़ता है |

  • योजना का नाम:- नश्वर उत्पादों की भंडारण क्षमता में वृद्धी (प्याज भंडारण क्षमता 50MT/25MT)
  • विभाग- उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग 

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा नश्वर उत्पादों के भंडारण के लिए किसानों को भंडारण गृह बनाने के लिए सब्सिडी दी जाती है | इसलिए किसान समाधान आप सभी के लिए प्याज तथा आलू की भंडारण पर सब्सिडी कैसे प्राप्त करे इसकी जानकारी लेकर आया है | इसमे एक किसान की कहानी है जिसने सरकारी अनुदान पर 50 मीट्रिक टन का भंडारण गृह बनवाया है |

यह भी पढ़ें   सोयाबीन की खेती करने वाले किसान 20 अगस्त तक करें यह काम, वैज्ञानिकों ने जारी की सलाह

मध्यप्रदेश में उद्यानिकी विभाग की योजनाओं के लिए क्लिक करें 

उत्तरप्रदेश में उद्यानिकी विभाग की योजनाओं के लिए क्लिक करें 

5 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें