कृषि यंत्र हेतु चयनित किसान लिस्ट
सरकार द्वारा किसानों को कृषि यंत्र सब्सिडी पर देने के लिए कई योजनाओं का क्रियान्वन किया जाता है | इन योजनाओं का लाभ किसानों को मिल सके इसके लिए समय समय पर किसानों से आवेदन मांगे जाते हैं | अलग–अलग कृषि यंत्रों एवं सिंचाई साधनों पर किसानों को उनके वर्ग के अनुसार सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान रहता है | किसानों को कृषि यंत्र जिले के लक्ष्य के अनुसार दिए जाते हैं | जिस किसान को सूचि में नाम आता है वह किसान अनुदान पर कृषि यंत्र ले सकते हैं | पहले किसानों को कृषि यंत्र पहले आव और पहले पाओ के आधार पर दिए जाते थे परन्तु अब सरकार के द्वारा नियमों में परिवर्तन किया गया है |
मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में कृषि यंत्र एवं सिंचाई यंत्र के लिए पिछले वर्ष से लॉटरी सिस्टम लागू किया गया है | कम्प्यूटर के द्वारा लॉटरी के माध्यम से जिलेवार किसानों कि सूचि बनाई जाती है | इसी के आधार पर किसानों को कृषि यंत्र दिए जाते हैं |
लॉटरी के माध्यम से चयनित किसानों की सूचि जारी
इस वर्ष के कृषि यंत्र किसानों के लिए देने के लिए 13 जून 2020 से 22 जून 2020 तक आवेदन मांगे गए थे | बाद में इसे बढ़ाकर 26 जून कर दिया गया था | 27 जून 2020 को लाँटरी सिस्टम के माध्यम से चयनित किसानों की सूचि जारी कर दी गई है | किसान समाधान मध्य प्रदेश में लाँटरी सिस्टम से जारी किसानों कि सूचि लेकर आया है |
इन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए किये गए थे आवेदन
13 जून 2020 से मध्य प्रदेश में राज्य के किसानों के लिए इन कृषि यंत्रों के लिए आवेदन मांगे गए थे जो इस प्रकार है :-
- पावर वीडर
- लेजर लेंड लेवलर
- पावर टिलर – 8 बी.एच.पी. से अधिक
- क्लीनर – कम – ग्रेडर /मिनी दाल मिल
- सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल /जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
- रेज्ड बेड प्लान्टर/रिजफर्रो प्लान्टर/मॉल्टीक्रॉप प्लान्टर/रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट एंड शेपर
- रोटावेटर
कृषि यंत्र सब्सिडी हेतु चयनित किसान लिस्ट कैसे देखें ?
नीचे किसान समाधान द्वारा लिस्ट देखने के लिए लिंक दी गई है | किसान भाई उस लिंक को जैसे ही खोलेंगे वैसे ही कृषि अभियांत्रिकी के पोर्टल e-कृषि यंत्र अनुदान पर प्राथमिकता सूचि देखने के लिए पेज खुल जाएगा | याद रहे दिए जाने वाले सभी कृषि यंत्र “कृषि अभियांत्रिकी” विभाग द्वारा दिए जा रहें हैं | ऊपर विडियो में इसके आगे की प्रक्रिया बताई गई है | किसान अधिक जानकारी के लिए जिला कृषि विभाग अथवा कृषि अभियांत्रिकी संचनालय में संपर्क कर सकते हैं |
इस लिस्ट में लक्ष्य से अधिक किसानों का नाम है जिसमें यदि चयनित किसान यंत्र नहीं लेते हैं तो वह यंत्र लेने का मौका अन्य किसानों को दिया जायेगा | उदहारण के लिए यदि किसी जिले में 4 किसानों को सम्बन्धित कृषि यंत्र Alloted किया गया है तो उसके अलावा 10 अन्य किसान हैं जो वेटिंग (Waiting) मे है अर्थात इन किसानों को सम्बंधित कृषि यंत्र तब ही दिया जायेगा जब ऊपर के चयनित किसान किसी कारण से कृषि यंत्र नहीं लेते हैं |
Sir ji
MP Me pradhanmantri trector yojna form kab bhare jayenge
जी अभी समय है आप https://dbt.mpdage.org/index.htm पोर्टल पर देखते रहें |
Sir pipeline pr subsidy kab aur kaise mile gi
किस राज्य से हैं ? सर जब आवेदन होते हैं तब आवेदन करें, चयन होने के बाद आप अनुदान पर ले सकते हैं | इसके अतिरिक्त आप अपने ब्लाक या जिले के कृषि विभाग में सम्पर्क करें |
MP mein portal khulega ki khul gaya hai abhi
जी जब भी आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी |
किसान सम्मान निधि का पहला दूसरा और तीसरा किस्त नहीं मिला उसके लिए क्या करना होगा
https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus.aspx ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देखें | यदि आवेदन में कोई गलती हो तो उसमें सुधार करवाएं |
Namaskar mujhe oil expeller with filter chahiye kya subsidy hai in saamano par..?
Mai uttarpradesh bijnor se hu up 20
http://upagriculture.com/Default.aspx दी गई लिंक पर पंजीकरण करवाएं | एवं यंत्र हेतु टोकन लें | अधिक जानकारी के लिए जिले के कृषि विभाग में सम्पर्क करें |
Harvertoe le application kab honge
उप चुनाव के बाद हो सकते हैं | अभी इन्तजार करें |
Rutawater
जी अभी आवेदन बंद हैं जब आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी |
मुझे डिरिप एरिगेशन लैना है और सब्सिडी भी चाहिए किया करना है बताने का कष्ट करें । धन्यवाद ।
किस राज्य से हैं सर आप ?
Aavedan ki tithi dekhna hai
अभी नहीं आई है जब आएगी तब जानकारी दी जाएगी |
Pm kisan samman nidhi nahi mila
https://pmkisan.gov.in/NewHome.aspx आवेदन की स्थिति देखें | आप अपने जिले या ब्लाक में संपर्क करें |
Tectar ka avedan kab hua tha.ye jankari dijiye.
ट्रेक्टर का आवेदन इस वर्ष नहीं हुआ है
आवेदन भरने की तारीख कब है भाई
जी जाब आवेदन होते हैं तब जानकारी दी जाती हैं | किस राज्य से हैं आप ?
Sir hum ko tractor ke bauth jarurat ha kabe form aaege
जी जल्द ही आवेदन होंगे.
Hamko bhi tractor lena h 41 hp ka
Registration kb say hoga
जी अभी समय है जब आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी |
हार्वेस्टर लेना है आवेदन कब होंगे
जी अभी इन्तजार करें, जब भी आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी
Tektar Lena he Sir ji aavedan kab honge
जी जल्द ही होंगे|
Sir mujhe harvester kharidna hai subsidy me apply kab hoga
जी जल्द ही आवेदन होंगे |
Ji combine ke aavedan kab honge
जी जल्द ही आवेदन होंगे |
Please sir…tarcater k liy btaye…. mobile number…9813872006…msg me
जी जल्द ही आवेदन होंगे |