सब्सिडी पर ट्रेक्टर एवं पावर टिलर लेने के लिए आवेदन करें

283
263259

ट्रेक्टर एवं पावर टिलर अनुदान हेतु आवेदन

कृषि यंत्र योजनाएं मध्यप्रदेश

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार किसानों के लिए ट्रेक्टर तथा पावर टिलर के लिए आवेदन माँगा जा रहा है | इस में किसानों को सब्सिडी पर ट्रेक्टर तथा पॉवर टिलर दिया जायेगा | यह कृषि यांत्रिक योजना के तहत है जिसमें सभी वर्ग के किसान आनलाईन अप्लाई कर सकते हैं | पावर टिलर छोटे किसानों के लिए ज्यादा उपयुक्त है जबकि ट्रेक्टर बड़े किसानों के लिए ज्यादा उपयुक्त है | योजना में कोई भी किसान ट्रेक्टर या पॉवर टिलर सब्सिडी पर प्राप्त कर सकता है |

मध्यप्रदेश में ट्रेक्टर एवं पॉवर टिलर अनुदान की पूरी जानकारी

यह योजना किस राज्य के लिए है | यह योजना मध्य प्रदेश के लिए है | इसमें मध्य प्रदेश के सभी जिलों के एवं सभी जाति वर्ग के किसान आवेदन कर कर सकते हैं |

पॉवर टिलर एवं ट्रेक्टर आवेदन कब शुरू होगें

सभी प्रकार के ट्रेक्टर, पावर टिलर (8 बी.एच.पी.से अधिक) के लिए 25 जून 2019 को दोपहर 12 बजे से आनलाईन आवेदन कर सकते हैं | इसमें पहले आओ तथा पहले पाओ की व्यवस्था है | टारगेट पूरा हो जाने पर किसान को आवेदन के बाबजूद भी ट्रेक्टर नहीं मिलेगा | इसलिए 25 जून को दोपहर 12 बजे से आनलाईन आवेदन करना शुरू कर दें |

यह भी पढ़ें   80 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर हैप्पी सीडर कृषि यंत्र लेने के लिए आवेदन करें

नोट :- आवेदन एक बार निरस्त होने पर अगले 6 माह तक आवेदन नहीं कर सकते हैं |

आवेदन की शर्ते

  1. किसी भी श्रेणी के कृषक ट्रेक्टर का क्रय कर सकते हैं |
  2. केवल वे ही कृषक पात्र होगे जिन्होंने गत 7 वर्षों में ट्रेक्टर या पावर टिलर क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नहीं किया है |
  3. ट्रेक्टर एवं पावर टिलर में से किसी एक पर ही अनुदान का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा |

ट्रेक्टर अवं अन्य कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट ?

आनलाईन फार्म अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज लगेगा |

  1. आधार कार्ड की कापी
  2. बैंक पास बुक के प्रथम पृष्ट की कापी
  3. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाती प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाती एवं जनजाति के कृषक हेतु)
  4. बी-1 की प्रति

नोट :- कृषकों को यह अवगत कराया जाता है की विक्रेता द्वारा काटे गए बिल पर लिखी गई कीमत के अतरिक्त प्रकरण पास कराने , जल्दी कार्यवाही कराने जैसे कारणों के लिए किसी भी राशि का भुगतान किसी को भी नहीं किया जावे | शासन द्वारा आनलाईन प्रक्रिया पूर्णत: निर्धारित है तथा पारदर्शी है जिसमें सभी तरह की जानकारी तथा प्रकरणों की स्थिति स्पष्ट रूप से पोर्टल पर ही सभी के द्वारा देखि जा सकती है | किसानों के द्वारा किसी भी तरह की शिकायत है तो वे [email protected] पर अवगत करा सकते हैं |

यह भी पढ़ें   कम सिंचाई में अधिक पैदावार के लिए किसान लगाएँ गेहूं की नई विकसित किस्म DBW-296

ट्रेक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र के लिए आवेदन कैसे करें ?

मध्यप्रदेश में सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किसान भाई ऑनलाइन कर सकते हैं  परन्तु सभी किसान भाइयों को यह बात ध्यान में रखना होगा की आवेदन के समय किसानों को उँगलियों के निशान देना होता है इसलिए सभी किसान भाई किसी पंजीकृत  बायोमेट्रिक मशीन जिस कीओस्क पर हो वहीँ से आवेदन करें अथवा डीलर की मदद लें |

मध्यप्रदेश में ट्रेक्टर एवं पॉवर टिलर अनुदान पर आवेदन करने के लिए क्लिक करें

मध्यप्रदेश में कृषि यन्त्रों के लिए अन्य योजनाएं 

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें

283 COMMENTS

    • जी अपने ज़िले या ब्लॉक के कृषि विभाग में सम्पर्क कर आवेदन करें।

    • जी राज किसान पोर्टल या ई मित्र से आवेदन करें।

    • सर अलग-अलग वर्ग के किसानों को अलग-अलग सब्सिडी दी जाती है | http://upagriculture.com/ पर पंजीयन कर यंत्र के लिए आवेदन करें |

    • http://upagriculture.com/ पोर्टल पर पंजीकरण करें | जब जिले में लक्ष्य हो तब यंत्र के लिए टोकन निकालें | आधिक जानकारी के लिए अपने ब्लाक या जिले के कृषि विभाग में सम्पर्क करें |

    • सर अभी टी आवेदन नहीं हो रहे हैं | लोक्क्दोएन के बाद यदि हुए तो जानकारी देंगे |

    • जी सर क्या जानकारी चाहिए आप 9425717754 पर कॉल कर सकते हैं |

    • 100 प्रतिशत सब्सिडी नहीं मिलती अलग-अलग राज्यों में अलग अलग सब्सिडी के लिए समय समय पर आवेदन होते हैं |

    • सरल हरियाणा पोर्टल या https://www.agriharyanacrm.com/ दी गई लिंक से आवेदन होते हैं | आप अपने ब्लाक या जिले के कृषि विभाग में संपर्क करें |

    • किस राज्य से हैं ? सब्सिडी के लिए जब आवेदन हो तब आवेदन करें चयनित होने पर बैंक से लोन हेतु आवेदन लें |

    • किस राज्य से हैं सर आप ? जब आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी |

  1. dear sir. mera name mamma he
    my maharastra ka rahnewala hu
    muje sabcty pe tracter yojana tarf lena he so muje kya karena hoga
    our kaise avedhan karna padega so plij muje helf kare
    our iski link bheje …. our muje helf nom bheje ne ki krupa kare
    …….
    meri email id [email protected]

  2. सर मुझे मैसी ट्रैकटर लेना है सवसिडी के आवेदन कब से चालू हाेगे मै MP से हू जाति गाैंड है

    • सर अभी आवेदन नहीं हो रहे हैं जब भी आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी तब आप आवेदन करें |

    • किस राज्य से हैं ? अपने जिले के कृषि विज्ञानं केंद्र में सम्पर्क करें |

    • अपने जिले के कृषि विभाग में सम्पर्क करें | किस राज्य से हैं आप ?

    • किस राज्य से हैं ? अपने जिले के कृषि विभाग में सम्पर्क करें |

    • 098298238, 6267086404 में से किसी नम्बर पर व्हाटसप पर मेसेज करें |

    • अपने जिले के कृषि विभाग में सम्पर्क कर आवेदन करें |

    • अभी सिर्फ ड्रिप एवं स्प्रिंकलर के लिए आवेदन चल रहे हैं | जब अन्य कृषि यंत्रों के लिए आवेदन होंगे तब जानकारी देगें |

    • जी जब आवेदन होंगे तब आवेदन करें | किस राज्य से हैं आप ?

    • अपने जिले के कृषि विभाग में सम्पर्क कर वहां से आवेदन करें

    • जी अभी समय लगेगा | जब भी आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी |

  3. सर।
    मध्य प्रदेश में ट्रैक्टर सब्सिडी के फॉर्म कब से भरे जाने की संभावना है

    • जी अभी समय लग सकता है, कई जिलों में दोबारा लॉक डाउन किया गया है |

    • अभी आवेदन नहीं हो रहे हैं ? जब आवेदन होंगे तव आवेदन करें |

    • जी किस राज्य से हैं ? जब आवेदन होंगे तब आवेदन करें |

    • पहले आवेदन करना होता है | आप अपने जिले के कृषि विभाग में सम्पर्क करें |

    • किस राज्य से हैं ? जब आवेदन हो तब आवेदन करें |

    • अपने यहाँ के जिला कृषि विभाग में या तहसील के विभाग में सम्पर्क करें |

    • अभी समय है जब आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी

    • अभी ट्रेक्टर के लिए आवेदन नहीं हो रहे हैं | जब आवेदन होगें तब जानकारी देगें |

    • किस राज्य से हैं ? अपने यहाँ के डीलर से सम्पर्क करें |

    • जब आवेदन होंगे तब आवेदन करें | अभी अन्य कृषि यंत्रों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं |

    • जी जब भी आवेदन शुरू होंगे उसकी जानकारी दी जाएगी |

    • अभी समय है जब शुरू होंगे तब जानकारी दी जाएगी |

    • ऑनलाइन आवेदन होते हैं जब आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी |https://youtu.be/E63dz44Eyz8 दी गई लिंक पर विडियो देखें

    • नहीं यदि लोटरी में चयन हो जाता है तो उसके बाद |

  4. Sar mujhe aap apna WhatsApp number dijiye jisse ki mujhe pata chal jaega ki kab khulegi yahi yojana Madhya Pradesh mein

    • किस राज्य से हैं ? जब आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी |

    • अभी समय है | जब आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी |

  5. सर राजस्थान में ट्रैक्टर योजना के लिए आवेदन करना हैं । उसके लिए कितनी सब्सिडी देगी सरकार। आवेदन करने की क्या प्रतिक्रिया होगी।

    • ई-मित्र से आवेदन होते हैं , सबसिडी किसान वर्ग के अनुसार मिलती है | आप अपने जिले के कृषि विभाग में सम्पर्क करें |

    • जी सर अभी आवेदन नहीं हो रहे हैं जब आवेदन हो उस समय पर आवेदन करें |

    • सर अभी मध्यप्रदेश में ऑनलाइन आवेदन नहीं हो रहे हैं |

    • ई मित्र से होता है जब आवेदन होंगे | आप अपने जिला कृषि विभाग में सम्पर्क करें |

  6. Sir m palwal haryana se hu naya tractor lena h kis se sampark karna padega sab sidy ab bhi h
    pH no. 9991177713

    • अभी आवेदन नहीं हो रहे हैं | सरल हरियाणा पोर्टल पर पंजीकरण करें |

    • सर अभी आवेदन न अगिन हो रहे जब होंगे तब पूरी योजना की जानकारी दी जाएगी |

    • जब भी आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी | अभी समय है |

    • अभी समय है | आप अपने जिले के कृषि विभाग से सम्पर्क करें लॉक डाउन समाप्त होने के बाद |

  7. जी टैक्टर लेना था हम बिहार से हैं कब ओनलाइन होगा

    • बिहार में अभी समय हैं | जब भी आवेदन होगे तब जानकारी दी जाएगी |

    • सब्सिडी कृषक वर्ग के अनुसार अलग-अलग होती है |

  8. कुआ निमार्ण करवाने के लिए लोन चाहिए मध्यप्रदेश देवास मे

    • बैंक से लेना होगा | किसान क्रेडिट कार्ड पर भी लेकर बनवा सकते हैं |

  9. सर मेरे को भी लेना है तेकटर मै छत्तीसगढ़ रायपुर से हूं

    • लॉक डाउन के बाद जिले के कृषि विभाग में सम्पर्क करें

    • जिला कृषि विभाग से आवेदन करें | लॉक डाउन के बाद

    • अभी समय है | लॉक डाउन ख़त्म हो जाये एवं बजट आ जाये उसके बाद

  10. Sir me district karauli,rajasthan se hu me tractor ke application karna chahata hu meri help Kare please

    • जिस कम्पनी ने बीमा किया हाउ उसके टोल फ्री नम्बर पर कॉल करें |

    • ओने यहाँ के जिला कृषि विभाग में संपर्क कर आवेदन करें |

  11. सर टैक्टर लेना है सब्सिडी पर बताएं क्या करें हम फॉर्म कैसे भरें कहां से भरे mo.8459001070

    • अपने ब्लाक या जिले के कृषि विभाग से संपर्क करें |

    • 50 प्रतिशत तक है अधिकतम | सभी वर्गों के लिए अलग अलग होती है |

    • किस राज्य से हैं ? पहले जब आवेदन होंगे जब आवेदन करें उसके बाद चयन होने पर लें |

    • किस राज्य से है | हर वर्ग एवं राज्य के अनुसार अलग-अलग होती है |

    • किस राज्य से हैं सर | सभी राज्यों में आवेदन करने का तरीका अलग अलग है |

    • किस राज्य से हैं आप ? मध्यप्रदेश में आवेदन हो चुके हैं |

  12. ट्रैक्टर लेना है अभी सब्सिडी चालू है कि नहीं कब होगी

    • सर ट्रेक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र सब्सिडी की जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर पूरा विडियो देखें | https://youtu.be/eFfCHp1vz5E

  13. क्या ट्रैक्टर की योजना का लाभ उत्तरप्रदेश के किसान भी ले सकते है ?
    अगर ले सकते है तो किसे संपर्क करें

    • अभी आवेदन हो चुके हैं अब जब भी ट्रेक्टर के लिए आवेदन होंगे हम इसकी जानकारी देंगे |

  14. ट्रैकटर लेना है महाराष्ट्र् मै कितना सब सीडी मिलेगा और क्या करना पडेगा

    • जिला कृषि विभाग से आवेदन करें | 40 प्रतिशत तक सब्सिडी है

    • जी आप सरल हरियाणा पोर्टल से अथवा जिला कृषि विभाग से आवेदन कर सकते हैं |

  15. उत्तराखंड में जिलेवार कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का पता कैसे लगायें कृपया जानकारी देने की कृपा करें

    • जी यह तो आपको जिला कृषि विभाग से ही पता चलेगा | आप जिले में कृषि विभाग के सह संचालक से मिलें

  16. 60 हॉर्स पावर का ट्रैक्टर पर सब्सिडी मिलेगी क्या

    • जी अपने जिले अथवा ब्लाक के कृषि विभाग में संपर्क करें | वहां से आवेदन हो जायेगा |

        • जी अभी आपके जिले हेतु ट्रेक्टर के लक्ष्य ख़त्म हो चुके हैं | दोबारा लक्ष्य निकलेंगे तब आवेदन करें |

    • जी २५ जून को आवेदन हुए थे अब जब नए लक्ष्य निकलेंगे तब हम जानकारी देंगें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें