back to top
बुधवार, मई 1, 2024
होमकिसान समाचारलिस्ट आ गई है, यह किसान सब्सिडी पर ले सकेंगे पाइपलाइन, स्प्रिंकलर...

लिस्ट आ गई है, यह किसान सब्सिडी पर ले सकेंगे पाइपलाइन, स्प्रिंकलर सेट, पंप सेट तथा रेनगन

सिंचाई यंत्र हेतु चयनित किसान लिस्ट

देश में सिंचित क्षेत्र का रकबा बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा किसानों को सिंचाई यंत्र सब्सिडी पर देने के लिए कई योजनाओं का क्रियान्वन किया जाता है | इन योजनाओं का लाभ किसानों को मिल सके इसके लिए समय-समय पर किसानों से आवेदन मांगे जाते हैं | अलग–अलग सिंचाई यंत्रों एवं सिंचाई साधनों पर किसानों को उनके वर्ग के अनुसार सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान रहता है | जिसके तहत जिलेवार लक्ष्य जारी किये जाते हैं | जिस किसान को सूचि में नाम आता है उनको सब्सिडी पर सिंचाई यंत्र (पाइपलाइन, स्प्रिंकलर सेट, पंप सेट तथा रेनगन) आदि दिए जाते हैं |

पहले किसानों को सिंचाई यंत्र पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर दिए जाते थे परन्तु अब सरकार के द्वारा नियमों में परिवर्तन किया गया है | मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में सिंचाई यंत्र के लिए पिछले वर्ष से लॉटरी सिस्टम लागू किया गया है | कम्प्यूटर के द्वारा लॉटरी के माध्यम से जिलेवार किसानों कि सूचि बनाई जाती है | इसी के आधार पर किसानों को सिंचाई यंत्र दिए जाते हैं |

लॉटरी के माध्यम से चयनित किसानों की सूचि जारी

दिनांक 17 जून 2020 से  28 जून 2020 तक ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर NFSM योजना अंतर्गत सिंचाई यंत्रों (पाइपलाइन, स्प्रिंकलर सेट, पंप सेट तथा रेनगन) हेतु लक्ष्य जारी किये गए थे। जिसे आगे बढाकर 30 जून तक कर दिया गया था | इन दिनों में जिन भी किसानों ने आवेदन किये है उन किसानों में से लक्ष्यानुसार किसानों का चयन किया गया है | 01 जुलाई 2020 को लाँटरी सिस्टम के माध्यम से चयनित किसानों की सूचि जारी कर दी गई है | किसान समाधान मध्य प्रदेश में लॉटरी सिस्टम से जारी किसानों कि सूचि लेकर आया है |

यह भी पढ़ें   सरकार ने की घोषणा, किसानों को इस दिन दी जाएगी पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त

इन सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी के लिए किये गए थे आवेदन

17 जून 2020 से 30 जून 2020 तक इन सिंचाई यंत्रों  के लिए आवेदन मांगे गए थे जो इस प्रकार है :-

  • पाइपलाइन,
  • स्प्रिंकलर सेट,
  • पम्प सेट (डीजल/विद्युत),
  • रेनगन

सिंचाई यंत्र (पाइपलाइन, स्प्रिंकलर सेट, पंप सेट तथा रेनगन) सब्सिडी हेतु चयनित किसान लिस्ट कैसे देखें ?

नीचे किसान समाधान द्वारा लिस्ट देखने के लिए लिंक दी गई है | किसान भाई उस लिंक को जैसे ही खोलेंगे वैसे ही कृषि अभियांत्रिकी के पोर्टल e-कृषि यंत्र अनुदान पर प्राथमिकता सूचि देखने के लिए पेज खुल जाएगा | याद रहे दिए जाने वाले सभी कृषि यंत्र “किसान कल्याण तथा कृषि विभाग” विभाग द्वारा दिए जा रहें हैं | किसान अधिक जानकारी के लिए जिला कृषि विभाग अथवा कृषि अभियांत्रिकी संचनालय में संपर्क कर सकते हैं |

इस लिस्ट में लक्ष्य से अधिक किसानों का नाम है जिसमें यदि चयनित किसान यंत्र नहीं लेते हैं तो वह यंत्र लेने का मौका अन्य किसानों को दिया जायेगा | उदहारण के लिए यदि किसी जिले में 4 किसानों को सम्बन्धित कृषि यंत्र Alloted किया गया है तो उसके अलावा 10 अन्य किसान हैं जो वेटिंग (Waiting) मे है अर्थात इन किसानों को सम्बंधित कृषि यंत्र तब ही दिया जायेगा जब ऊपर के चयनित किसान किसी कारण से कृषि यंत्र नहीं लेते हैं |

यह भी पढ़ें   सरकार ने जारी की 2000 रुपये की किस्त, फटाफट ऐसे चेक करें आपके बैंक खाते में आई या नहीं

सिंचाई यन्त्र अनुदान हेतु चयनित किसान लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

41 टिप्पणी

    • जी सभी वर्गों के किसानों के लिए समय-समय पर लक्ष्य जारी किए जाते हैं, जब सामान्य वर्ग के लिए आवेदन हो तब आप भी आवेदन कर सकते हैं।

  1. मध्य प्रदेश में किसानों को पाईप लाईन हेतु क्या पात्रता होनी चाहिए, कोन कोन से जरूरी कागजात की आवश्यकता होती है । आवेदन कैसे कर सकते हैं।

    • आधार कार्ड की कॉपी, बैंक पासबुक के प्रथम प्रष्ठ की कॉपी, जाति प्रमाण पत्र ( केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषकों हेतु , बिजली कनेक्शन का प्रमाण जैसे बिल सिंचाई यंत्र आदिबाकि लक्ष्य के अनुसार जब आवेदन होते हैं तब किसान आवेदन कर सकते हैं |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप