5 लाख रुपये तक के सभी कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने हेतु आवेदन का आखरी मौका

krishi Yantra subsidy aavedan date

कृषि यंत्र अनुदान हेतु आवेदन

कृषि यंत्र योजनाएं

कृषि यंत्रों की अधिक मूल्य रहने के कारण किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने का इंतजार वर्ष भर रहता है | किसानों की जरूरत के अनुसार अलग – अलग यंत्र चाहिए जिससे कृषि कार्य आसानी से किया जा सके | इसी को ध्यान में रखते हुये बिहार राज्य सरकार किसानों को 76 तरह के कृषि यंत्र भारी सब्सिडी पर दे रही है | इस यंत्रों को कोई भी किसान आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर के प्राप्त कर सकता है | सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनईजेशन योजना के अंतर्गत किसान कल्याण अभियान के तहत बिहार सरकार किसानों को भरी सब्सिडी दे रही है | इससे जुडी सभी जानकारी किसान समाधान लेकर आया है |

यह योजना किस राज्य के लिए हैं ?

 यह योजना केंद्र सरकार की है लेकिन इसमें राज्य की भागीदारी रहती है | इसी के तहत बिहार राज्य ने अपने प्रदेश के 13 जिलों के लिए कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दे रही है | इन तेरह जिलों के कोई भी किसान आवेदन कर सकते हैं |

यह भी पढ़ें:  इन राज्यों में 7 गुना अधिक होगी गेहूं की सरकारी खरीद, सरकार ने तैयार किया प्लान

योजना पर कितनी सब्सिडी दी जाएगी ?

13 आकांक्षी जिलों में किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जाने हेतु कुल 3,250 लाख रुपये की योजना क्रियान्वित की जा रही है | इस योजना के अंतर्गत इन आकांक्षी जिलों के अभी कुल 1,255 किसानों द्वारा कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु आवेदन किया गया है तथा कुल 694 किसानों को स्वीकृति पत्र निर्गत किये गए है | सभी किसनों को 2 से 5 लाख रूपये तक की सब्सिडी दिया जायेगा |

इसके लिए कौन – कौन किसान आवेदन कर सकते हैं ?

इस योजना के तहत 13 जिलों के कोई भी किसान 30 सितम्बर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं |

योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें ?

आकांक्षी जिलों / ग्रामों के इच्छुक से अनुरोध किया कि अधिक- से -अधिक की संख्या में ऑनलाइन  आवेदन कर इस योजना का लाभ उठायें | कृषि यंत्र पर अनुदान प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम कृषि विभाग के डी.बी.टी. पोर्टल पर किसानों द्वारा निबंधन किया जाना अनिवार्य है | निबंधन के उपरान्त किसान अपने निबंधन संख्या का उपयोग करते हुये कृषि यंत्र क्रय करने हेतु कृषि विभागीय साफ्टवेयर के माध्यम से SMAM योजना अंतर्गत किसान कल्याण अभियान के तहत आनलाइन आवेदन कर रहे हैं |

यह भी पढ़ें:  किसानों को बैंक से संबंधित जानकारी देने के लिए किया गया बैंक संध्या का आयोजन

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना बिहार की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें

बिहार कृषि यंत्र अनुदान पर लेने हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी के लिए क्लिक करें

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें