back to top
बुधवार, अप्रैल 24, 2024
होमविशेषज्ञ सलाहबिहार कृषि यंत्रों के लिए आवेदन इस तरह से करें

बिहार कृषि यंत्रों के लिए आवेदन इस तरह से करें

कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया

सभी राज्यों में किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत कृषि यंत्र सब्सिडी (अनुदान) पर दिए जाते हैं परन्तु प्रत्येक राज्य के किसानों को कृषि यंत्र अनुदान पर लेने के लिए अलग अलग प्रक्रिया अपनाई जाती है | आज किसान समाधान आपके लिए बिहार राज्य में कृषि यंत्रों को अनुदान पर लेने के लिए आवेदन किस तरह करना होता है यह जानकारी लेकर आये हैं |

बिहार के किसान को सबसे पहले किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए DBT Agriculture Bihar पर पंजीयन करना अनिवार्य है | बिहार डी.बी.टी. पर पंजीयन किसी भी समय किया जा सकता है उसके बाद किसान को कृषि यन्त्र के लिए आवेदन कर सकते हैं |

कृषि यंत्र अनुदान पर लेने के लिए आवेदन कैसे करें ?

किसान बिहार में कृषि यंत्रों हेतु आवेदन के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाएं- हमने जानकारी में अग्रेजी शब्दों का प्रयोग किया है ताकि आप वेबसाइट पर समझ सकें क्योंकि कृषि यंत्र आवेदन आप जिस वेबसाइट पर करेंगे वह अंग्रेजी में हैं |

  1. आवेदन दर्ज करने के पूर्व आवेदन पत्र में भरे जाने वाले सभी अनिवार्य सुचना तथा निम्नलिखित फोटो / दस्तावेज आवेदनकर्ता के पास उपलब्ध होने चाहिए |
  • आवेदनकर्ता का फोटो (Applicant Photo)
  • वोटर आई कोर्ड (Voter Id)
  • श्रेणी प्रमाणपत्र (category certificate)
  • भू स्वमित्व प्रमाण पत्र (L.P.C. Certificate )
  • वर्तमान मालगुजारी रसीद (Current Malgujari Receipt)
  1. उपरोक्त फोटो / दस्तावेज को स्कैन करके आवेदन के साथ upload करना होगा |
  2. आवेदन भरने के लिए आनलाईन सॉफ्टवेर के होम पेज पर उपलब्ध farmer application menu option के अंतर्गत application entry पर क्लिक करने पर आवेदन पात्र खुलेगा |
  3. आवेदन पत्र में जिस field के बगल में स्टार (*) लगा है उसमें डाटा भरना अनिवार्य है |
  4. आवेदन पत्र में अनिवार्यकर्ता के द्वारा जो पासवर्ड भरा जायेगा उसका प्रयोग आवेदन पात्र में सुधार करने तथा उसे finalize करने में किया जायेगा | इस लिए यह आवश्यक है कि आवेदनकर्ता उह पासवर्ड को नोट करके रख लें |
  5. आवेदन पत्र भरने के बाद उसे save करने के लिए submit बटन पर क्लिक करें | क्लिक करने के बाद आवेदनकर्ता को अपने भूमि का खाता संख्या, खेसरा संख्या, तथा रकवा दर्ज करना होगा |
  6. आवेदन भरने के बाद acknowledgement / reference NO. generate होगा | आवेदनकर्ता उस नम्बर को नोट करके रख लें |
  7. acknowledgement / reference NO. तथा पासवर्ड का SMS आवेदनकर्ता के मोबाइल पर होगा |
  8. आवेदन में भरे गये डाटा में संशोधन करने के लिए farmer application menu option के अंतर्गत update application पर क्लिक करें | क्लिक करने के बाद reference NO. (acknowledgement NO.) तथा पासवर्ड देकर submit बटन पर क्लिक करने पर संशोधन के लिए आवेदन पत्र खुल जायेगा | आवश्यक संशोधन करने के बाद submit button पर क्लिक कर save कर लें |
  9. आवेदन पत्र को finalize करने के लिए farmer application menu option के अंतर्गत finalize application पर क्लिक करे | क्लिक करने के बाद reference NO. (acknowledgement NO.) तथा पासवर्ड देकर submit button पर क्लिक करने पर finalize के लिए आवेदन पत्र खुल जायेगा | finalize button पर क्लिक करके application को finalize करे |
  10. finalize करने के बाद आवेदन में कोई संशोधन नहीं किया जा सकता है |
  11. finalize करने के बाद आवेदक के आवेदन पर आगे कार्यवाही होगी |
  12. जिस तिथि और समय पर finalize किया जायेगा वही तिथि और समय आवेदन का तिथि और समय होगा |
  13. farmer application menu option के अंतर्गत print acknowledgement पर क्लिक करके आवेदक अपना acknowledgement print कर सकते हैं |
  14. farmer application menu option के अंतर्गत चेक status पर क्लिक करके आवेदक अपने आवेदन की वर्तमान स्थिति (current status) जान सकते हैं |
  15. कृषि विभाग द्वारा निर्धारित किये गए तिथि पर ही आवेदन दर्ज करने के लिए application entry का option खुलेगा | निर्धारित किये गये तिथि को जानने के लिए आनलाईन software के homepage पर उपलब्ध important dates पर क्लिक करे |
  16. जिस यंत्र के लिए आवेदन करना है उस यंत्र के टारगेट की वर्तमान स्थिति जानने के लिए आनलाईन software के homepage पर उपलब्ध citizen corner menu option के अंतर्गत चेक availability ऑफ़ target पर क्लिक करे |
  17. जिस यंत्र के लिए आवेदन करना है उस यंत्र के make / manufacturer की जानकारी के लिए आनलाईन software के homepage पर उपलब्ध citizen corner menu option के अंतर्गत manufacturer list पर क्लिक करे |
  18. जिस यंत्र तथा make / manufacturer के लिए आवेदन करना है उसके dealer की जानकारी के लिए आनलाईन software के homepage पर उपलब्ध citizen corner menu option के अंतर्गत dealer अत अ glance पर क्लिक करे |
  19. जिस यंत्र के लिए आवेदन करना है उस यंत्र में आये कुल आवेदन की संख्या के जानकारी के लिए आनलाईन software के homepage पर उपलब्ध citizen corner menu option के अंतर्गत implementwise list पर क्लिक करें |
  20. कृषि विभाग को अपना सुझाओ (suggestion देने के लिए आनलाईन software के homepage उपलब्ध citizen corner menu option के अंतर्गत complain entry) पर क्लिक करे |
यह भी पढ़ें   सोयाबीन की खेती करने वाले किसान 20 अगस्त तक करें यह काम, वैज्ञानिकों ने जारी की सलाह

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें

21 टिप्पणी

  1. हम ने अपने विद्युत मीटर के लिए आवेदन दिया 09/01/2019को जिसमें हमारा आवेदन संख्या 18/01/2019/ को मिला आवेदन संख्या 114114940373 है किन्तु हमारा मीटर अभी तक नहीं लगा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप