कृषि यंत्र अनुदान हेतु आवेदन
किसानों को कृषि यंत्र सब्सिडी पर पाने का सुनहरा मौका चल रहा है | वित्तीय वर्ष 2019– 20 समाप्त होने वाला है जिसके चलते सभी राज्य सरकारें अपने लक्ष्य को पूरा करना चाहती है | इसके बाद किसान को अगले वित्तीय वर्ष का इंतजार करना होगा | इसी को ध्यान में रखकर बिहार कृषि विभाग के द्वारा किसानों के लिए 81 प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन मांगे गये हैं | इसके पहले भी बिहार कृषि विभाग के द्वारा आवेदन मांगे गये थे लेकिन किसानों के अधिक रुझान तथा बचे हुए बजट को पूरा करने के लिए किसान से 31 जनवरी तक आवेदन करने की सीमा को बढ़ा दिया गया है |
कृषि विभाग द्वारा पटना के मीठापुर कृषि प्रक्षेत्र परिसर में कृषि यंत्रीकरण मेले का शुभारम्भ कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार द्वारा कर दिया गया है |मेले में खेती-किसानी में इस्तेमाल किये जाने वाले अत्याधुनिक यंत्र उपलब्ध हैं, जिनमें से 81 प्रकार के यंत्रों पर सरकार अनुदान प्रदान कर रही है।
आज कृषि विभाग द्वारा पटना के मीठापुर कृषि प्रक्षेत्र परिसर में आयोजित #कृषि_यांत्रिकरण_मेले का शुभारंभ किया।
— Dr. Prem Kumar (@DrPremKrBihar) January 21, 2020
मेले में खेती-किसानी में इस्तेमाल किये जाने वाले अत्याधुनिक यंत्र उपलब्ध हैं, जिनमें से 81 प्रकार के यंत्रों पर सरकार अनुदान प्रदान कर रही है। @GreenTV_India pic.twitter.com/JXPxq2arCr
किसान कितने प्रकार के कृषि यंत्र सब्सिडी पर ले सकते हैं ?
बिहार कृषि विभाग के द्वारा किसानों को सब्सिडी पर पिछले वर्ष 75 तरह के कृषि यंत्र उपलब्ध कराए गयें थे | इस वर्ष इसमें फसल अवशेष को नियंत्रित करने के लिए 6 अन्य प्रकार के कृषि यंत्र जोड़ दिए गए हैं | इसमें 3 प्रकार के ट्रैक्टर चालित सुपर सीडर एवं स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम (एस.एम.एस.) मशीन भी शामिल है | इसके अतरिक्त 35 HP से ऊपर हाई कैपेसिटी मल्टीक्राप थ्रेसर एवं ट्रैक्टर चालित 35 HP एवं 35 HP से ऊपर सीड–ड्रील मशीन भी शामिल है |
फसल के अवशेष प्रबंधन के लिए इन कृषि यंत्रों हैप्पी सीडर, स्ट्रा रीपर, स्ट्रा वेलर, रोटरी मल्चर, सुपर सीडर एवं स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम के लिए भी किसान आवेदन कर सकते हैं | सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाईजेशन योजना अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019–20 में कृषि कल्याण अभियान फेज-2 के तहत बिहार में चयनित 13 आकांक्षी जिलों के चयनित 25–25 आकांक्षी ग्रामों में 10–20 कृषि यंत्रों / उपकरण को अनुदानित दर पर उपलब्ध करने हेतु 916.65 लाख रुपये की लगत से योजना का कार्यान्वयन किया जा रहा है |यह जिले इस प्रकार है :- अररिया, औरंगाबाद , बांका, बेगुसराय, गया, जमुई, कटिहार, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, नवादा, पुरनियाँ, शेखपुरा एवं सीतामढ़ी |
कृषि यंत्रों पर दी जाने वाली सब्सिडी
बिहार कृषि यंत्रों पर एक सामान सब्सिडी नहीं दी जा रही है | अलग-अलग प्रकार के कृषि यंत्रों पर अलग–अलग सब्सिडी किसानों को दी जा रही है |
- फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि यंत्रों पर सामान्य श्रेणी के किसानों को 75 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है तो अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाती तथा अनुसूचित जनजाति के किसानों के लिए 80 प्रतिशत का सब्सिडी का प्रावधान है |
- 35 HP से ऊपर हाई कैपेसिटी मल्टीक्राप थ्रेसर एवं ट्रैक्टर चालित 35 HP एवं 35 HP से ऊपर सीड – ड्रील मशीन पर सामान्य श्रेणी के कृषकों को 50 प्रतिशत तथा अत्यन्त पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति / जनजाति श्रेणी के किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा | इसी प्रकार अन्य कृषि यंत्रों पर सब्सिडी प्रदान किया जा रहा है |
कृषि यंत्र अनुदान हेतु आवेदन
इन सभी कृषि यंत्रों के लिए बिहार कृषि विभाग ने 15 जनवरी तक आवेदन मांगे गए थे परन्तु किसानों के अधिक रुझान के कारण आवेदन की तारीख को बढ़ाकर 31 जनवरी कर दिया गया है | पहले 75 प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन माँगा गया था लेकिन अब 81 प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन माँगा गया था |
कृषि यंत्र अनुदान लेने के लिए आवेदन हेतु अवशयक दस्तावेज
आवेदन दर्ज करने के पूर्व आवेदन पत्र में भरे जाने वाले सभी अनिवार्य सुचना तथा निम्नलिखित फोटो / दस्तावेज आवेदनकर्ता के पास उपलब्ध होने चाहिए |
- श्रेणी प्रमाणपत्र (category certificate)
- भू स्वमित्व प्रमाण पत्र (C. Certificate )
- वर्तमान मालगुजारी रसीद (Current Malgujari Receipt)
सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने के लिए यहाँ आवेदन करें
कृषि यान्त्रिक योजना के लिए कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2014–15 में यंत्रीकरण आफ मास साफ्टवेयर विकसित किया गया है | जिसके माध्यम से राज्य के किसान अपनी सुविधानुसार कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन कृषि विभाग के वेबसाईट www.krishi.bih.nic.in या https://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx पर लिए जा रहे हैं |