back to top
28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, अक्टूबर 11, 2024
होमकिसान समाचारकिसान अब घर बैठे आसानी से सहायक की मदद से करा...

किसान अब घर बैठे आसानी से सहायक की मदद से करा सकेंगे फसलों का बीमा, सरकार ने जारी किया नया एप

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में एप व पोर्टल लांच

देश में किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुक़सान की भरपाई के लिएप्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाचलाई जा रही है। योजना को किसान हितैषी बनाने एवं अधिक से अधिक किसानों तक योजना का लाभ पहुँचाने के लिए सरकार द्वारा लगातार कई सुधार किए जा रहे हैं। जिसमें नई तकनीकों का भी प्रयोग किया जा रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार, 21 जुलाई के दिन सरकार ने किसानों के लिए तीन एप जारी किए हैं।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) में किसानों को और अधिक सुविधा देते हुएटीक उपज अनुमान एवं पंजीकरण प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने तीन महत्वपूर्ण एप– येस्टेक (प्रौद्योगिकी पर आधारित उपज अनुमान प्रणाली), विंड्स (मौसम सूचना डेटा सूचना प्रणालीऔर एआईडीई (मध्यस्थ नामांकन के लिए एपको किसानों के लिए जारी कर दिया है।

येस्टेक (Yes-Tech) एप क्या है?

यह एक उन्नत तकनीकी प्रणाली है जो सटीक उपज गणना में राज्यों की मदद करेगी। राज्यों में फसल उपज विवादों व उसके बाद पात्र किसानों को मुआवजा देने में होने वाली देरी से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिए केंद्र ने इस प्रणाली को लागू करने का निर्णय लिया है। येस्टेक प्रणाली के अंतर्गत रिमोट सेंसिंग जैसी आधुनिक तकनीकों के जरिये सटीक फसल अनुमान लगानेपारदर्शीसटीक उपज आकलन सुनिश्चित करने पर काम किया जाना है। यह प्रणाली उपज संबंधी विवाद प्रभावी रूप से हल करने व त्वरित दावा भुगतान सुविधा प्रदान करने में सक्षम होगी।

यह भी पढ़ें   समर्थन मूल्य पर चना और सरसों खरीदने के लिए सरकार ने बढ़ाई पंजीयन सीमा, किसान जल्द करें पंजीयन

YES-TECH किसानों को बेहतर निर्णय लेने में सक्षम बनाता है, जैसे कि कब और कहाँ और कौन सी फसल उगानी है। यह किसानों को फसल के नुकसान से बचने में भी मदद कर सकता है। साथ ही यह एक तकनीकआधारित मॉडल है जो मौसम डेटा और फसल विकास मॉडल का उपयोग कर सटीक फसल उपज अनुमान करता है।

विंडस (Winds) पोर्टल क्या है?

इस पोर्टल के माध्यम से किसानों के लिए मौसम संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी व आंकड़े उपलब्ध हो पाएंगे। इस योजना से सभी को लाभ होगाविशेषतः किसान सूचित निर्णय लेने में सक्षम होंगे। अपर्याप्त बुनियादी ढांचे से सटीक मौसम संबंधी डेटा प्राप्त करने संबंधी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए विंड्स पहल अंतर्गत मौसम केंद्रों के सशक्त नेटवर्क की स्थापना पर जोर दिया जा रहा है। इस पहल द्वारा लक्ष्य ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर मौसम केंद्रों का व्यापक नेटवर्क स्थापित करना है।

यह भी पढ़ें   किसान अभी कर सकते हैं इन फसलों की बुआई, कृषि वैज्ञानिकों ने जारी की सलाह

इसका लक्ष्य मौसम की जानकारी की उपलब्धता में अंतर कम करना व जमीनी स्तर पर निर्णयकर्ताओंकिसानों व हितधारकों को सशक्त बनाना है। मौसम केंद्रों का यह व्यापक नेटवर्क मौसम के पैटर्न की सटीक निगरानी करनेप्रभावी योजना बनानेजोखिम मूल्यांकन व मौसम संबंधी चुनौतियों का समय पर जवाब देने में सक्षम बनाएगा।

AIDE (सहायक) मोबाईल एप

एआईडीई ऐप से किसानों की नामांकन प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव आएगाजिससे किसान घर बैठे या खेत से भीबीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों के जरिये पंजीकरण आसानी से पूरा कर सकेंगे। लंबी कतारोंकागजी कार्रवाई खत्म करकेयह निर्णय सभी किसानों के लिए नामांकन को सुलभ बनाएगाजिससे सुनिश्चित होगा कि किसान आसानी से बीमा कवरेज प्राप्त कर सकें।

इन सभी पहलों से कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा सुनिश्चित किया है कि किसानों को उनके घर पर फसल बीमा लेनेपॉलिसी विवरण प्राप्त करने की सुविधा मिलेंकिसान मोबाइल ऐप से ही फसल नुकसान की सूचना दे सकेंउपजदावा आंकलन की प्रक्रिया सटीकपारदर्शी हों व किसान को समय पर क्लेम पेमेंट मिलें।

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News