किसानों को पीएम किसान योजना का पैसा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र

pm kisan yojna kist ka paisa

पीएम किसान योजना किस्त

https://youtu.be/18Jpw1ZvlA4
PM-Kisan | प्रधानमंत्री किसान योजना में किसान स्वयं आवेदन कैसे करें | किसान आवेदन कैसे सुधारें |

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समय के साथ कमजोर होता जा रहा है | जहाँ एक तरफ केंद्र सरकार के द्वारा 1 दिसम्बर से लागु करने पर जोर था वहीं दूसरी तरफ भी भी बहुत किसानों को पहली क़िस्त भी नहीं मिल पाई है | योजना का हाल यह चूका है कि जिन किसानों को पहली किश्त मिली है उसे दूसरी नहीं तथा जिसको दूसरी मिला है उसे तीसरी किश्त नही मिला है | अब तो किसानों को 2 किश्त के बाद यह बता दिया जा रहा है कि आपके आवेदन में त्रुटियाँ है | केंद्र सरकार ने जो त्रुटियाँ सुधारने का विकल्प पोर्टल पर दिया है वह खुलता ही नहीं है | यही हाल नये आवेदन का भी हो रहा है | किसानों का रबी सीजन बोने का समय भी आ गया है यही समय है जब किसानों को पैसे की आवश्यकता होती है |

यही दशा कमोबेश सभी राज्य में है | इसी के तहत छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के किसान परिवारों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने के लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री को पत्र लिखा है | श्री बघेल ने अपने पत्र में लिखा है कि इस योजना में प्रदेश के एसे किसान परिवार जिन्हें प्रथम, दिवतीय एवं तृतीय किश्त की राशि स्वीकृत किया जाना शेष है , उन्हें यथाशीघ्र स्वीकृत प्रदान की जाय ताकि किसानों को योजना का समुचित लाभ प्राप्त हो सके

यह भी पढ़ें   अब तक 11 हजार से अधिक कृषि कार्य करते हुए दुर्घटना का शिकार हुए किसानों को दिया गया मुआवजा

मुख्यमंत्री के पत्र में क्या है ?

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री को पत्र में लिखा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत पात्र किसान परिवारों को प्रतिवर्ष 6,000 रूपये तीन समान किश्तों में प्रदान किया जाना है | इस योजना के लिए छत्तीसगढ़ में 05 अक्तूबर 2019 तक कुल 18 लाख 16 हजार 881 किसान परिवारों का पंजीयन किया गया हैं | किन्तु अभी तक प्रथम क़िस्त कुल 13 लाख 77 हजार 437 किसान परिवारों को द्वितीय किस्त 4 लाख 14 हजार किसान परिवारों को और तृतीय किश्त 23 हजार 859 किसान परिवारों को प्रदत्त की गई है |

श्री बघेल ने पत्र में लिखा है कि किसानों से संबंधित सभी विवरण जैसे आधार नम्बर, बैंक खाता विवरण एवं अन्य संबंधित विवरण की जांच करने तथा जानकारी त्रुटिरहित पाए जाने के बाद ही किसान परिवारों के लिए प्रथम किश्त की राशि की स्वीकृति की गई है तथा 13 लाख 77 हजार 437 परिवारों के बैंक खाता में राशि अन्तरित भी हुई है | शेष किसान परिवारों को प्रथम , दिवतीय एवं तृतीय किश्त की राशि स्वीकृत किए जाने की आवश्यकता है |

यह भी पढ़ें   किसानों ने अभी तक खरीफ सीजन में सबसे अधिक की इन फसलों की बुआई

राष्ट्रीय स्तर पर कितने किसानों को योजना का लाभ मिला है ?

यह पहली बार है कि किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पीएम किसान योजना के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखा है | 05/10/2019 तक पीएम योजना के लिए देश भर से 7 करोड़ 38 लाख 42 हजार 589 किसानों ने पंजीयन किया गया हैं | इसमें से 6 करोड़ 76 लाख 89 हजार 644 किसानों को योजना की पहली क़िस्त मिल गई है | दूसरी क़िस्त  घटकर 5 करोड़ 14 लाख 20 हजार 802 किसानों को लाभ दिया गया है तो तीसरी किश्त में यह घटकर 1 करोड़ 74 लाख 20 हजार 230  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की क़िस्त किसानों लाभ प्राप्त हुआ है |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें