किसानों को जारी की गई पीएम किसान योजना की किश्त
देश में छोटे और सीमांत किसानों को प्रत्यक्षता आय संबंधी सहायता दिए जाने वाली योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बाद में चलकर सभी किसानों के लिए कर दिया गया है | पहले छोटे तथा सीमांत किसानों के लिए शुरू किया गया योजना के तहत किसानों की की संख्या 12.5 करोड़ किसान परिवार था जो बाद में सभी किसानों के कर देने के कारण इसमें 2 करोड़ किसानों की संख्या बढ़ गई है | यह योजना 75,000 करोड़ रूपये से शुरू किया योजना था जो बाद में बढ़ा दिया गया है |
यह योजना में 3 किश्तों में 2 हजार की दर से 6 हजार रुपया देना की है | इसके बाबजूद भी लगभग 7 माह बीत जाने के बाद भी बहुत से किसानों को अभी तक पैसा नहीं आय है | कुछ किसानों को एक किश्त आया है तो कुछ किसान को दूसरी किश्त भी आ गई है जबकि बहुत ऐसे किसान है जिसकों अभी तक एक भी किश्त नहीं आई है | आज 30 अगस्त को केंद्र सरकार ने फिर से कुछ किसानों के खातों में पैसा डाला है | अभी तक सबसे ज्यादा लाभ प्राप्त करने वाला किसान बिहार राज्य से रहा है |
किस राज्य के कितने किसानों को दी गई किश्त
अब तक इस योजना के अंतर्गत बिहार के लघु एवं सीमांत किसानों ने अन्य राज्यों के किसानों की तुलना में सबसे अधिक पंजीकरण कराया है | अब तक राज्य के 1,09,473 लघु एवं सीमांत किसानों ने अपना निबंधन कराया है तथा 91,636 कार्ड प्रिंट किया जा चूका है | इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 103,795 , छतीसगढ़ में 75,246 , महाराष्ट्रा में 59,637 , उड़ीसा में 57,026, गुजरात में 36,088, हरियाणा में 26,517 , मध्य प्रदेश में 15,429, आंध्र प्रदेश में 12,225, तमिलनाडू में 10,993, झारखंड में 10,809 तथा राजस्थान में 10,566 लघु एवं सीमांत किसानों ने निबंधन कराया है | इनके अतिरिक्त देश के अन्य राज्यों में लघु एवं सीमांत किसानों का निबंधन 10,000 अधिक नहीं है |
इसके बाबजूद भी अभी तक बहुत से किसानों को पहली किश्त भी नहीं पहुंची है | इसमें केवल बिहार में ही लगभग 18 हजार किसान को नहीं मिला है | इसी तरह अलग – अलग राज्यों में भी यह ही स्थिति है |
क्या अभी भी कोई किसान आवेदन कर सकते हैं ?
इस योजना के लिए कोई अंतिम तिथि नही है | इसके लिए कभी किसान अपने – अपने राज्यों में आनलाईन आवेदन कर सकते हैं | एक बात का ध्यान रखना होगा की यह योजन किसान के लिए नहीं है बल्कि किसान परिवार के लिए है | एक कसीं परिवार में पति , पत्नी तथा नाबालिग बच्चे आते हैं |
villge dighwa kachahari tola opst dighwa dubauli dist gopalganj bihar (841409)
baikunthpur
जी सर क्या जानकारी चाहिए आपको ?
किसानों की यही पुकार हमारी सुनने
सरकार