back to top
शुक्रवार, मई 3, 2024
होमकिसान समाचारसब्सिडी पर मात्र 7,500 रुपये में अपने घर पर लगवाएं सोलर सिस्टम

सब्सिडी पर मात्र 7,500 रुपये में अपने घर पर लगवाएं सोलर सिस्टम

अनुदान पर सोलर पैनल

देश भर में सौर उर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश केंद्र सरकार द्वारा कुसुम योजना चलाई जा रही है | जिसके कई कॉम्पोनेन्ट है इसमें किसान स्वयं सौर उर्जा प्लांट लगाकर सरकार को बिजली बेच सकते हैं वहीँ सोलर पम्प लगाकर अपने खेतों की सिंचाई भी कर सकते हैं | साथ ही आम लोग अपने घरों पर सोलर पैनल लगवाकर घरों की बिजली आवश्यकताओं की पूर्ती कर सकते हैं | केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारों के द्वारा भी योजनाओं का क्रियान्वन किया जा रहा है | हरियाणा में घरों पर सोलर सिस्टम अनुदान लगवाने के उद्देश्य से मनोहर ज्योति योजना का क्रियान्वन किया जा रहा है |

हरियाणा के विद्युत तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। सौर ऊर्जा के उपकरणों पर दी जा रही सब्सिडी से आज प्रदेशवासियों का रुझान इसकी तरफ बढ़ रहा है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ छोटी ढाणियों में भी यह बेहद फायदेमंद साबित हो रही है। इसके उपयोग से जहां बिजली के बिलों में बचत हो रही है वहीं पर्यावरण भी स्वच्छ रहता है।

यह भी पढ़ें   पशुओं में बाँझपन विषय को लेकर आयोजित किया गया प्रशिक्षण शिविर, किसानों को दी यह सलाह

लाभार्थी 7,500 रुपए जमा कर लगवा सकते हैं सोलर सिस्टम

ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह ने बताया कि मनोहर ज्योति योजना के तहत हर परिवार को एक 150 वॉट का सोलर सिस्टम दिया जाता है जिसमें सोलर सिस्टम के साथ लीथियम की बैटरी भी दी जाती है। इस सिस्टम से 3 एलईडी लाइट, एक पंखा और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट चलाया जा सकता है। योजना के तहत 150 वॉट के सोलर पैनल समेत तमाम सामान की लागत केवल 22,500 रुपए आती है। इस पर हरियाणा सरकार 15 हजार रुपए की सब्सिडी दे रही है। लाभार्थी 7500 रुपए जमा करवा कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

सोलर सिस्टम लगवाने के लिए क्या करें ?

जो भी परिवार इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उसके पास यह दस्तावेज होना चाहिए:-

  • आधार कार्ड,
  • बैंक खाता (आधार से जुड़ा हुआ),
  • हरियाणा के निवासी हैं यह दस्तावेज जरुर चाहिए |

सोलर पैनल सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें ?

किसी भी उपभोगता को इस योजना का लाभ प्राप्त करना है उसे ऑनलाइन आवेदन करना होगा | योजना के तहत घर पर सोलर पैनल लगवाने हेतु आवेदन करने के लिए hareda.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। अधिक जानकारी के लिए 0172-2586933 पर भी संपर्क किया जा सकता है। रूफ टॉप सोलर पम्प की अधिक जानकारी के लिए केंद्र सरकार के टोल फ्री नम्बर Number – 1800-180-3333 पर कॉल कर सकते हैं या https://solarrooftop.gov.in/ पर देख सकते हैं |

यह भी पढ़ें   अब तक 11 हजार से अधिक कृषि कार्य करते हुए दुर्घटना का शिकार हुए किसानों को दिया गया मुआवजा

सब्सिडी पर सोलर सिस्टम लगवाने के लिए आवेदन करने हेतु क्लिक करें

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

14 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप