सोलर पैनल सब्सिडी योजना
अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए तथा ऊर्जा के क्षेत्र में हर घर को आत्म निर्भर बनाने के लिए सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है | इससे हर परिवार ऊर्जा के क्षेत्र में आत्म निर्भर हो जायेगा तथा बिजली बिल देने से छुटकारा मिल जायेगा लेकिन सौर ऊर्जा को लगाने के लिए अधिक लागत आने के कारण लोगों के बीच अपनी पैठ नहीं बना पा रही है | इसीको ध्यान में रखते हुये हरियाणा सरकार ने वर्ष 2017 में राज्य के लोगों के लिए मनोहर ज्योति योजना लेकर आई है | यह योजना मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम पर रखा गया है | किसान समाधान इस योजना से जुड़े सभी जानकारी लेकर आया है |
यह योजना किस राज्य के लिए है?
मनोहर ज्योति योजना हरियाणा राज्य के सभी भी परिवार के लिए हैं | यह वर्ष 2017 से लागु किया गया है | इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि हरियाणा राज्य के अन्दर सोलर सिस्टम के तहत अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा सके |
सोलर पैनल से क्या लाभ मिलेगा ?
मनोहर ज्योति योजना के तहत बिजली के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाया जा रहा है | इसके तहत हर परिवार को एक सोलर सिस्टम दिया जायेगा | इसके साथ ही एक लिथियम के बैटरी भी रहेगी | यह सिस्टम से बिना किसी रुकावट के बिजली प्राप्त की जा सकती है | नयी गाईडलाइन के अनुसार 1 किलोवाट से 500 किलोवाट तक की बिजली बनाई जा सकती है | यह सिस्टम से 3 एलईडी लाइटस, एक पंखा और मोबाईल चार्जिंग पोर्ट चलाया जा सकता है |
सोलर पैनल की कीमत और उस पर सब्सिडी ?
यह सोलर सिस्टम घर की छत पर लगाया जाता है | जिसे लगाने में 20 हजार का खर्च आता है जिस पर राज्य सरकार 15,000 रूपये की सब्सिडी दे रही है | इसका मतलब यह हुआ कि जो भी परिवार इसे लगाएगा उसे मात्र 5 हजार रूपये ही खर्च करना होगा |
योजना का लाभ लेने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए ?
जो भी परिवार इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उसके पास यह दस्तावेज होना चाहिए:-
- आधार कार्ड
- बैंक खाता (आधार से जुड़ा हुआ)
- हरियाणा के निवासी हैं यह दस्तावेज जरुर चाहिए |
सोलर पैनल सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें ?
किसी भी उपभोगता को इस योजना का लाभ प्राप्त करना है उसे ऑनलाइन आवेदन करना होगा | इसके लिए कोई भी आवेदक www.hareda.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं | किसी भी परिस्थिति में आवेदन करने में परेशानी या फिर कुछ सवाल पूछने के लिए 0172 – 2587233 तथा 18002000023 पर कॉल कर सकते हैं |
name meghnarayan
Father s name ram ugrah
अपने यहाँ के बिजली विभाग में सोलर रूफटॉप के लिये आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश में लागत की 40 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है।
Sir mai solar paint lagu aana chahta hu key key dokomet lagega
https://www.jreda.com/content/74/Solar%20Water%20Pump%20Program झारखण्ड में सोलर पम्प लेने के लिए दी गई लिंक पर आवेदन करें |