back to top
मंगलवार, मार्च 19, 2024
होमकिसान समाचारसब्सिडी पर मात्र 5 हजार रुपये में अपने घर पर लगवाएं सोलर...

सब्सिडी पर मात्र 5 हजार रुपये में अपने घर पर लगवाएं सोलर पैनल

सोलर पैनल सब्सिडी योजना

अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए तथा ऊर्जा के क्षेत्र में हर घर को आत्म निर्भर बनाने के लिए सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है | इससे हर परिवार ऊर्जा के क्षेत्र में आत्म निर्भर हो जायेगा तथा बिजली बिल देने से छुटकारा मिल जायेगा लेकिन सौर ऊर्जा को लगाने के लिए अधिक लागत आने के कारण लोगों के बीच अपनी पैठ नहीं बना पा रही है | इसीको ध्यान में रखते हुये हरियाणा सरकार ने वर्ष 2017 में राज्य के लोगों के लिए मनोहर ज्योति योजना लेकर आई है | यह योजना मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम पर रखा गया है | किसान समाधान इस योजना से जुड़े सभी जानकारी लेकर आया है |

यह योजना किस राज्य के लिए है?

मनोहर ज्योति योजना हरियाणा राज्य के सभी भी परिवार के लिए हैं |  यह वर्ष 2017 से लागु किया गया है | इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि हरियाणा राज्य के अन्दर सोलर सिस्टम के तहत अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा सके |

यह भी पढ़ें   सरकार ने लांच किया यूरिया गोल्ड, जानिए क्या है यूरिया गोल्ड और इसके फायदे

सोलर पैनल से क्या लाभ मिलेगा ?

मनोहर ज्योति योजना के तहत बिजली के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाया जा रहा है | इसके तहत हर परिवार को एक सोलर सिस्टम दिया जायेगा | इसके साथ ही एक लिथियम के बैटरी भी रहेगी | यह सिस्टम से बिना किसी रुकावट के बिजली प्राप्त की जा सकती है | नयी गाईडलाइन के अनुसार 1 किलोवाट से 500 किलोवाट तक की बिजली बनाई जा सकती है | यह सिस्टम से 3 एलईडी लाइटस, एक पंखा और मोबाईल चार्जिंग पोर्ट चलाया जा सकता है |

सोलर पैनल की कीमत और उस पर सब्सिडी ?

यह सोलर सिस्टम घर की छत पर लगाया जाता है | जिसे लगाने में 20 हजार का खर्च आता है जिस पर राज्य सरकार 15,000 रूपये की सब्सिडी दे रही है | इसका मतलब यह हुआ कि जो भी परिवार इसे लगाएगा उसे मात्र 5 हजार रूपये ही खर्च करना होगा |

योजना का लाभ लेने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए ?

जो भी परिवार इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उसके पास यह दस्तावेज होना चाहिए:-

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक खाता (आधार से जुड़ा हुआ)
  3. हरियाणा के निवासी हैं यह दस्तावेज जरुर चाहिए |
यह भी पढ़ें   किसान अधिक पैदावार के लिए इस तरह करें बाजरे की बुआई

सोलर पैनल सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें ?

किसी भी उपभोगता को इस योजना का लाभ प्राप्त करना है उसे ऑनलाइन आवेदन करना होगा | इसके लिए कोई भी आवेदक www.hareda.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं | किसी भी परिस्थिति में आवेदन करने में परेशानी या फिर कुछ सवाल पूछने के लिए 0172 – 2587233 तथा 18002000023 पर कॉल कर सकते हैं |

सब्सिडी पर घर में सोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदन करें

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

115 टिप्पणी

    • सर प्रोजेक्ट बनायें, अपने यहाँ के पशु च्कित्सालय या जिले के पशुपालन से सम्पर्क कर वहां आवेदन करें, प्रोजेक्ट अप्रूव होने पर लोन के लिए सम्बंधित बैंक से आवेदन करें |

    • जी पहले प्रोजेक्ट बनायें, पाने जिले के पशुपालन विभाग से जब आवेदन हो तब आवेदन करें, यदि चयन हो जाता है तो बैंक में लोन हेतु आवेदन करें |

  1. मै जयपुर ज़िले से हूं। मुझे घर पर 3 किलोवाट का सोलर लगाना है। मुझे क्या सब्सिडी मिलेगी और इसकी कुल कीमत क्या लगेगी, कृपया मार्गदर्शन करें

  2. सर खेत में pond बनवाना चाहते हैं इसके लिए क्या करना होगा मेरा नाम सुशील कुमार चौधरी जिला नागौर तहसील डेगाना मेरे पास 2 हेक्टेयर जमीन है 9772894744

    • जी आप अपने जिले या ब्लाक के कृषि विभाग या उद्यानिकी विभाग में सम्पर्क करें यदि मछली पालन करना चाहते हैं तो मछली पालन विभाग में जाकर सम्पर्क करें |

  3. मैं शिवराम कुमार शिवम गांव-लवटोली, पोस्ट-औरहा,अनचल-लौकही,जिला-मधुबनी,बिहार 847108,सिचाई के लिए सरकार बिजली मोटर और मोटर रखने के लिये घर निरमन के लिए 34800रुपये देने कि कोशिश कि थी, ये कब से जारी होंगी
    मोबाईल नम्बर-7903454102,8051878103

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप