back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, सितम्बर 17, 2024
होमकिसान समाचारअब 20 मई तक होगी न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP पर गेहूं...

अब 20 मई तक होगी न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP पर गेहूं की खरीदी

देश में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP की खरीदी का काम जोरों पर चल रहा है। ऐसे में अधिक से अधिक किसान समर्थन मूल्य योजना का लाभ ले सके इसके लिए सरकार ने गेहूं खरीदी की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब मध्य प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद 20 मई 2024 तक की जाएगी। इससे पहले राज्य के कई जिलों में गेहूं खरीद का काम 7 मई तक किया जाना था। इससे सरकार को गेहूं खरीदी के लक्ष्य को भी पूरा करने में मदद मिलेगी।

राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर खाद्य और आपूर्ति विभाग ने गेहूं खरीदी की तिथि को आगे बढ़ाया है। रबी विपणन वर्ष 2024-25 में अभी तक इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभागों में गेहूं खरीद की अंतिम तारीख 7 मई थी। वहीं शहडोल, रीवा, सागर, ग्वालियर और चंबल संभागों में ये तारीख 15 मई थी। ऐसे में गेहूं की खरीद का लक्ष्य पूरा करने के लिए अब अंतिम तारीख 20 मई तक कर दी गई है।

यह भी पढ़ें   बिना लाइसेंस खाद-बीज और दवा बेचने वाले दुकानदारों पर की जाएगी कार्रवाई

गेहूं खरीदी में दी गई छूट

मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में गेहूं की अब तक हुई कम सरकारी खरीद से सरकार चिंतित है। जिसको देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा गेहूं खरीदी के नियमों में छूट दी गई है। इसमें 50 प्रतिशत तक खराब चमक वाले गेहूं को भी अब सरकारी खरीद में शामिल किया गया है। अब तक मध्य प्रदेश में लगभग 35 लाख मीट्रिक टन ही गेहूं की खरीद हुई है जो पिछले वर्ष लगभग 56 लाख मीट्रिक टन से काफी कम है। ऐसे में गेहूं खरीद की तारीख आगे बढ़ाने से हो सकता है लक्ष्य की पूर्ति की जा सके।

बता दें कि इस वर्ष सरकार द्वारा घोषित गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल है जिस पर मध्य प्रदेश सरकार किसानों को 125 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस देगी। इससे राज्य के किसानों को इस वर्ष गेहूं का दाम 2400 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा।

यह भी पढ़ें   इफको ने युवाओं को दिये ड्रोन और इलेक्ट्रिक व्हीकल, किसान 300 रुपये देकर करा सकेंगे दवाओं का छिड़काव
download app button
google news follow
whatsapp channel follow

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें