पैकिंग के लिए बारदाना
रबी फसल की खरीदी कब शुरू की जाएगी इसको लेकर अभी भी कई राज्यों में अनिश्चितता बनी हुई है | हरियाणा को छोड़ बाकी सभी राज्य रबी फसल की खरीदी कब से शुरू करेगी इसकी अभी कोई तारीख अभी तक फिक्स नहीं की गई है | हरियाणा सरकार राज्य के किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों तथा गेहूं को क्रमश: 15 तथा 20 अप्रैल से शुरू कर रही है वहीँ उत्तरप्रदेश सरकार ने कहा है की गेहूं की खरीद अप्रेल के दुसरे सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी | इसके अलावा अन्य सभी राज्य जो 1 अप्रैल से रबी फसल की खरीदी करते थे उनका अभी डेट नहीं आई है | राज्यस्थान ने खरीदी की तारीख जारी करने के बाद अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है | इसका मुख्य कारण कोरोना वायरस के कारण मण्डी तथा सोसायटी में होने वाली भीड़ है | कोरोना वायरस के कारण सभी राज्य तथा केंद्र सरकार सतर्कता बरत रही है | इसी बीच राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए बारदाना उपलब्ध करवाने का फैसला लिया है |
कृषि उपज मंडियों एवं क्रय-विक्रय समिति से किसान खरीद सकेंगे बारदाना
राज्य सरकार की और से किसानों को फसल पैकिंग के लिए पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध करवाया जाएगा | काश्तकार अपनी जरूरत के मुताविक कृषि उपज मण्डी समितियों एवं क्रय–विक्रय सहकारी (केवीएसएस) से बारदाना खरीद सकते हैं | यह जानकारी कृषि एवं सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री नरेशपाल गंगवार ने दी| श्री गंगवार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए चल रहे लॉक डाउन के बीच फसलों की कटाई का कार्य चल रहा है | इस दौरान काश्तकारों को फसल पैकिंग के लिए बारदाने की जरूरत रहती है | बारदाना उपलब्ध करने के लिए राज्य की सभी कृषि उपज मण्डी समितियों में बारदाने की दुकानें खुलवा दी गई है | इन दुकानों पर बारदाने का पर्याप्त स्टाक उपलब्ध है |
क्रय–विक्रय सहकारी समितियों पर स्टांक में रखे बारदाना किसानों को आवश्यकता अनुसार बेचने की मंजूरी प्रदान की गई है | राजफैड की ओर से गत वर्षों में समर्थन मूल्य पर तिलहन–दलहन की खरीदी के लिए उपलब्ध करवाया गया | यह बारदाना नेफेड की विक्रय दर पर बेचा जाएगा |
200 Qty 50 kg
Price share
400000 lak bardan chhiye
सर यह किसानों के लिए है |
Harvest
50 pic