गेहूं एवं सरसों की सरकारी खरीद
कोरना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉक डाउन चल रहा है जिसको लेकर देश के सभी राज्यों में बहुत से कार्य बंद है | एक जगह पर लोगों को इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है | किसानों की रबी फसलों के पंजीकरण एवं खरीद बिक्री पर भी रोक लगा दी गई थी जिसे अब धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है | केंद्र सर्कार के द्वारा द्वारा लॉक डाउन में खेती-किसानी के कार्यों में किसानों को छूट दिये जाने के बाद राज्य सरकारें किसानों से समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीदी की तैयारी में लग गई हैं |
इस संकट के समय में किसान यदि सही समय पर उनकी फसल नहीं बेच पाए तो उनके लिए यह बड़ी मुसीबत बन सकता है | यदि समय पर किसान उनकी उपज बेच पाए तो वह जायद की खेती भी कर सकते हैं अवं समय पर लोन आदि चूका सकते हैं | इन सब बातों को ध्यान में रखकर राज्य सरकारों ने किसानों से समय पर फसल खरीद का फैसला लिया है | हरियाणा राज्य सरकार किसानों से चने और सरसों की फसल की खरीद की अवधि 15 अप्रैल से 30 जून, 2020 अधिसूचित की गई है। किसान समाधान इसकी पूरी जानकारी लेकर आया है |
कब की जाएगी सरसों एवं गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद
हरियाणा सरकार राज्य के किसानों से सरसों तथा गेहूं की सरकारी खरीदी शुरू करने जा रही है | सरसों की खरीदी 15 अप्रैल से तथा गेहूं की खरीदी 20 अप्रैल शुरू किया जाएगा | गेहूं तथा सरसों की खरीदी केंद्र सरकार के द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किया जाएगा |
किसान कहाँ एवं कैसे बेच सकेगें गेहूं एवं सरसों
कोरोना वायरस के कारण अधिक संख्या में किसानों को एक जूट होने से रोकने के लिए अधिक से अधिक संख्या में खरीदी केंद्र तथा मण्डी केंद्र बनाये जाने की निर्देश दिये गये हैं | इसके लिए राधास्वामी डेरा सत्संग भवनों के शैडो का इस्तेमाल खरीद के लिए किया जाएगा | सरसों तथा गेहूं की खरीदी किसानों द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत जानकारी के अनुरूप कूपन जारी करके की जाएगी | चार–पांच गांवों के किसानों को उनकी सुविधा के लिए क्रम अनुसार मंडियों में फसल लाने के लिए कहा जाएगा |
किसानों से किस भाव पर ख़रीदी जाएगी गेहूं एवं सरसों की फसल
केंद्र सरकार ने वर्ष 2019–20 के लिए सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4425 रूपये प्रति क्विंटल और गेहूं का 1925 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है | यह मूल्य देश के सभी राज्यों के लिए एक समान है |
15 अप्रैल से शुरू हो रहे सरसों तथा 20 अप्रैल से गेहूं की खरीदी केंद्र सरकार के द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किया जाएगा | अगर सरसों की खरीदी हैफेड व हरियाण वेयर हाऊसिंग तथा गेहूं की खरीद भारतीय खाध निगम के माध्यम से की जाती है | मंडियों में फसलों के बोली भाव को उनके न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम होने पर उनके अंतराल को भावांतर भरपाई योजना के अंतर्गत पूरा किया जाएगा |
Sri may u.p. se hu mujhe chana bachna hi kya kare
नजदीकी खरीदी केंद्र पर संपर्क करें |
चने का टोकन कटाने हेतु
किस राज्य से हैं ? आपने पंजीकरण नहीं किया था क्या ?
सर मेने चने के टोकन नहीं कटा पाया लोकडावन की वजह से तो अब चने के टोकन नहीं कटा सकते क्या चने टोकन कटगें
मै महाराष्ट्र राज्य से हु मुझे चणे का भाव चाई ऐ ओर कैसे बेचे चणा?
पंजीकरण करवाया था या नहीं आपने ? समर्थन मूल्य चना-4875 रुपये प्रति क्विंटल है |
List of gwalior kharidi kendra
आपके मोबाइल पर मेसेज आ जायेगा |
Chane ke kya bhav hai ji
गेहूं- 1925 रुपये प्रति क्विंटल
चना-4875 रुपये प्रति क्विंटल
मसूर- 4800 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों- 4425 रुपये प्रति क्विंटल
Sar mp me kab se honge gheu kharidi
अभी समय है | जब भी शुरू होगी जानकारी देंगे |
Sir ,
Haryana m 15 April 2020 se sarsho and 20 April 2020 ghahu ….kya inko samarthan rate par kharida jhe gha ….kuch bol rahe hai ki may 2020 m Dane se samarthan rate mile gha …sach kya hai sir. please bato sir
जी सर |
जी सर ,
गेहूँ खरीदी पंजियन केद्र कब तक मे बन जायेगाँ ।
किस राज्य से हैं ?
Hello Sir I am rambabu Rajput from raisen district Mp
सर जी नमस्कार:-मैंने फसल वर्ष 2020-21 गेहूं ,चना का समर्थन मूल्य हेतु पंजीयन कराया है | गेहूं ,चना का समर्थन मूल्य हेतु खरीदी कब चालू होगी Aur rate kya hai Aur mp government bonuses bhi milenga Kya
जी अभी समय है जब भी शुरू होगी आपको जानकारी दी जाएगी |गेहूं का बोनस अप्रेल से देना था पिछले वर्ष का पर अभी सर्कार बदल गई है | और कोरोना से सब बंद है तो इन्तजार करें |
नमस्कार सर मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले से हूं राजस्थान में गेहूं के वह सरसों के पंजीयन कब से शुरू होंगी अभी तक तो पंजीयन भी नहीं हुआ है!
जी जब भी शुरू होगें तब जानकारी देगें |
Pappu Singh
I good news
जी सर |
20 April Se gehun Ki kharidi chalu hona chahie
जी किस राज्य से हैं आप ?
सर, मैं छत्तीसगढ़ राज्य के जिला जांजगीर चांपा ब्लॉक सक्ती ग्राम परसदा खुर्द पोस्ट टेमर का निवासी हूँ, मैं 2एकड में गेहूं का फसल लगाया हूँ, पंजीयन नहीं करवाया हूँ, खरीफ का पंजीयन है, गेहूं बेचने के लिए क्या करना चाहिए,
अभी जब सरकारी खरीद शुरू होगी मंडियों में तब बेचें
अगर किसी किसान के पास पट्टे पर लिए हुए 10-15 किले की फसल है तो वह भंडारण कैसे करेगा और फसल 10 तारीख से आनी शुरू हो जाएगी जबकि सरकार बोनस 1 मई के बाद की फसल का देगी। हरियाणा में फसल पहले ही खत्म हो जाएगी।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए है सर इस वर्ष |
फसल खरीद की तारीख एक होनी चाहिए। किसान के पास कोई गोदाम तो है नहीं कि फसलों का स्टॉक लगा सके। नाही फसल कोई मोटरसाइकिल गाड़ी या अन्य वस्तु है कि उसको गोदाम में खड़ा कर सकें , यहतो खराब होने वाली वस्तु है जिसका उचित भंडारण ना करने के कारण खराब हो जाएगा।
जी इस वर्ष कोरोना वायरस के लॉक डाउन के कारण देश के सभी हिस्सों में समय बदला गया है |
सर जी नमस्कार:-मैंने फसल वर्ष 2020-21 गेहूं ,चना का समर्थन मूल्य हेतु पंजीयन कराया है | गेहूं ,चना का समर्थन मूल्य हेतु खरीदी कब चालू होगी |कृपया मार्ग दर्शन देवें|धन्यवाद
सर आपके पास मेसेज आ जायेगा | लगभग 15 अप्रेल तक सभी जगह शुरू हो जानी चाहिए |
Those people who are employed but also farmer or not registered the portal
Can Govt purchase their crops or not under SMP please clarify
नहीं पंजीकरण करना अनिवार्य है | पंजीकरण के बाद ही ख़रीदा जाता है |
सर जी नमस्कार:-मैंने फसल वर्ष 2020-21 गेहूं ,चना का समर्थन मूल्य हेतु पंजीयन कराया है | गेहूं ,चना का समर्थन मूल्य हेतु खरीदी कब चालू होगी |कृपया मार्ग दर्शन देवें|धन्यवाद
Source: यहाँ 15 अप्रैल से सरसों एवं 20 अप्रैल से गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदेगी सरकार – Kisan Samadhan (https://kisansamadhan.com/here-the-government-will-buy-mustard-from-april-15-and-wheat-from-april-20-at-the-support-price/)
जी जब भी खरीदी होगी आपके पास मेसेज आएगा एवं हम भी पूरी जानकारी देगें |
Madhya Pradesh Jila Chhindwara mein gehun kharidi kab se Hogi
सर जब भी शुरू होगी मेसेज आएगा आपके पास | हम मध्यप्रदेश की जानकारी भी देगें |