back to top
शनिवार, अप्रैल 20, 2024
होमकिसान समाचारफसल पैकिंग के लिए किसान उचित मूल्य पर बारदाना यहाँ से ले...

फसल पैकिंग के लिए किसान उचित मूल्य पर बारदाना यहाँ से ले सकते हैं

पैकिंग के लिए बारदाना

रबी फसल की खरीदी कब शुरू की जाएगी इसको लेकर अभी भी कई राज्यों में अनिश्चितता बनी हुई है | हरियाणा को छोड़ बाकी सभी राज्य रबी फसल की खरीदी कब से शुरू करेगी इसकी अभी कोई तारीख अभी तक फिक्स नहीं की गई है | हरियाणा सरकार राज्य के किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों तथा गेहूं को क्रमश: 15 तथा 20 अप्रैल से शुरू कर रही है वहीँ  उत्तरप्रदेश सरकार ने कहा है की गेहूं की खरीद अप्रेल के दुसरे सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी | इसके अलावा अन्य सभी राज्य जो 1 अप्रैल से रबी फसल की खरीदी करते थे उनका अभी डेट नहीं आई है | राज्यस्थान ने खरीदी की तारीख जारी करने के बाद अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है | इसका मुख्य कारण कोरोना वायरस के कारण मण्डी तथा सोसायटी में होने वाली भीड़ है | कोरोना वायरस के कारण सभी राज्य तथा केंद्र सरकार सतर्कता बरत रही है | इसी बीच राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए बारदाना उपलब्ध करवाने का फैसला लिया है |

यह भी पढ़ें   प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: ऋणी किसान 24 जुलाई तक कर लें यह काम नहीं तो पछताना पड़ेगा

कृषि उपज मंडियों एवं क्रय-विक्रय समिति से किसान खरीद सकेंगे बारदाना

राज्य सरकार की और से किसानों को फसल पैकिंग के लिए पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध करवाया जाएगा | काश्तकार अपनी जरूरत के मुताविक कृषि उपज मण्डी समितियों एवं क्रय–विक्रय सहकारी (केवीएसएस) से बारदाना खरीद सकते हैं | यह जानकारी कृषि एवं सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री नरेशपाल गंगवार ने दी| श्री गंगवार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए चल रहे लॉक डाउन के बीच फसलों की कटाई का कार्य चल रहा है | इस दौरान काश्तकारों को फसल पैकिंग के लिए बारदाने की जरूरत रहती है | बारदाना उपलब्ध करने के लिए राज्य की सभी कृषि उपज मण्डी समितियों में बारदाने की दुकानें खुलवा दी गई है | इन दुकानों पर बारदाने का पर्याप्त स्टाक उपलब्ध है |

क्रय–विक्रय सहकारी समितियों पर स्टांक में रखे बारदाना किसानों को आवश्यकता अनुसार बेचने की मंजूरी प्रदान की गई है | राजफैड की ओर से गत वर्षों में समर्थन मूल्य पर तिलहन–दलहन की खरीदी के लिए उपलब्ध करवाया गया | यह बारदाना नेफेड की विक्रय दर पर बेचा जाएगा |

यह भी पढ़ें   अगस्त-सितंबर महीने में जानिए कैसी होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

5 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप