लेजर लेण्ड लेवलर सब्सिडी पर लेने ले लिए किसान आवेदन करें

Laser land levler anudan hetu aavedan MP

लेजर लैंड लेवलर अनुदान पर लेने हेतु आवेदन

मध्यप्रदेश में किसानों के लिए कृषि यंत्र सम्बन्धी अन्य योजनायें

किसानों के लिए बड़ी खबर यह है की सरकार पहली बार लेजर लैंड लेवलर पर अनुदान दे रही है यह उन किसानों के लिए जहाँ लाभदायक है जहाँ खेत की भूमि समतल न होकर उबड़-खाबड़ होती है जिससे उस जमीन पर खेती करना बहुत मुश्किल हो जाता है कई बार किसान को उस भूमि को खाली ही छोड़ना पढ़ता है ऐसे किसान जिनकी भूमि समतल नहीं वह इस मशीन की मदद से अपनी भूमि को समतल बना सकते हैं जिससे उन्हें खेती करने में आसानी होगी |

पिछले कुछ समय पूर्व  मध्य प्रदेश ने जुलाई माह में किसानों से कुछ यंत्रों के लिए ई-मेल द्वारा डिमांड मांगी थी | डिमांड के अनुसार किसानों को कृषि यंत्र देने की योजना थी लेकिन लेजर लेंड लेवलर डिमांड ज्यादा आने पर सरकार ने नियम में परिवर्तन कर दिया है | लेजर लेण्ड लेवलर को पूर्व में ऑन  डिमांड लक्ष्य की श्रेणी में रखा गया था। परंतु कृषकों से इस यंत्र के संबंध में काफी अधिक मांग प्राप्त हुई है जिसके कारण लेजर लेण्ड लेवलर को ऑन डिमांड के स्थान पर सामान्य लक्ष्य की श्रेणी में रखा जाकर आवेदन आमंत्रित किये जाने का निर्णय लिया गया है अर्थात इच्छुक किसानों को अन्य यंत्रों की तरह ही आवेदन करना होगा |

यह भी पढ़ें:  किसानों को कृषि यंत्रों एवं कस्टम हायरिंग केंद्र पर मिलेगी 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी, इस दिन शुरू होंगे आवेदन

किसान लेजर लैंड लेवलर के लिए आवेदन कब कर सकेगें

जैसा ऊपर बताया जा चूका है की जिलों से अधिक मांग प्राप्त हुई है अतः मध्यप्रदेश राज्य के सभी जिलों के किसान आवेदन कर सकेंगे | जिलों से प्राप्त मांग अनुसार उनके जिलों को लक्ष्य दिनांक 01 अगस्त 2019 को दोपहर 12.00 बजे आवेदन हेतु सभी कृषकों के लिये पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगें। जिन कृषकों द्वारा अपनी मांगे ई-मेल के माध्यम से प्रस्तुत की गई है उन्हें भी दिये जा रहे लक्ष्यों अंतर्गत ही ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करना होगा |

लेजर लैंड लेवलर के लिए कौन से किसान पात्र होगें ?

  1. इन सभी कृषि यंत्रों के लिए सभी वर्ग तथा श्रेणी के किसान पात्र है |
  2. केवल वे ही कृषक पात्र होंगे जिन्होंने गत 5 वर्षों में उक्त यंत्रों के क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नहीं किया है |

लेजर लैंड लेवलर पर कितनी सब्सिडी दी जाएगी ?

सभी वर्ग के किसानों को अलग अलग सब्सिडी दी जाती है यह किसानों को उनकी जाती के अनुसार एवं उनके पास कितनी भूमि है उसके अनुसार दी जाती है अतः किसान को कितनी सब्सिडी दी जाएगी यह किसान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर देख सकते हैं |

यह भी पढ़ें:  स्वीट कॉर्न की खेती से यहाँ के किसान कर रहे हैं लाखों रुपये की कमाई, सरकार खेती के लिए दे रही है प्रोत्साहन

लेजर लेण्ड लेवलर सब्सिडी हेतु आवेदन करने के लिए क्लिक करें

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें