किसान अनुदान पर यह कृषि यंत्र लेने हेतु आवेदन करें
किसानों को दिए जाने वाले कृषि यंत्रों को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है | नया बजट आने के बाद पहली बार किसानों के लिए इन सभी कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है | यह सभी यंत्र वह यंत्र है जो वर्ष में सिर्फ एक या दो बार दिए जाते है | जिसका इंतजार किसानों को लम्बे समय से रहता है | ऐसे तो यह सभी यंत्र अप्रैल माह में दिया जाता था लेकिन चुनाव आचार सहिंता के कारण अप्रैल में नहीं दिया जा सका है |
इन सभी यंत्रों के लिए पहले से लक्ष्य नहीं माँगा गया है | बल्कि इसके लिए किसानों की डिमाण्ड (demand) माँगी गई है | किसानों के तरफ से आये डिमांड के आधार पर ही कृषि विभाग लक्ष्य बनाएगा | यह सभी लक्ष्य जिले के आधार पर रहेगा लेकिन बजट से ज्यादा डिमांड आने पर पहले आये – पहले पाए में रहेगा | इसकी पूरी जानकारी किसान समाधान आपके लिए लेकर आया है |
यह योजना किस राज्य के लिए है ?
यह योजना केवल मध्य प्रदेश के किसानों के लिए है |
कौन–कौन से कृषि यंत्र की मांग किसान कर सकते हैं ?
- पैडी (राइस) ट्रांस्प्लांटर (केवल 4 रो से अधिक)
- पावर हैरो
- न्यूमेटिक प्लांटर
- बेलर
- हैप्पी सीडर
- रेक
किसान यंत्रों की मांग demand (डिमांड) कैसे करें ?
इन यंत्रों के लिए किसानों को आवेदन करने की वजाए मेल करना होगा | मेल में बताना होगा किसान को कौन सा यंत्र चाहिए एवं किसान को उसका विवरण भेजना होगा मेल के द्वारा |दिए गए कृषि यंत्रों के on demand लक्ष्य आवेदन ई – मेल के माध्यम से [email protected] पर भेजे (आवेदन में जिला, यंत्र, कृषक वर्ग स्पष्ट रूप से अंकित करें) |
नोट :- ई- डी.बी.टी. पोर्टल पर आवेदन की विभिन्न प्रक्रियाओं अंतर्गत निम्न समयसीमा लागु है जिसके उपरांत आवेदन स्वत: निरस्त हो जायेंगे | स्वत: निरस्त आवेदन अगले दिन दोपहर 12 बजे से स्वत: पुन: आवेदन हेतु उपलब्ध रहेंगे |
कृषि यन्त्र लेने के लिए पात्रता क्या है ?
- इन सभी कृषि यंत्रों के लिए सभी वर्ग तथा श्रेणी के किसान पात्र है |
- केवल वे ही कृषक पात्र होंगे जिन्होंने गत 5 वर्षों में उक्त यंत्रों के क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नहीं किया है |