किसान सम्मान निधि योजना किस्त
देश में किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” चलाई जा रही है। योजना के तहत किसानों को सालाना 2000 रुपये तीन किस्तों में 6,000 रुपये दिये जाते हैं। योजना के तहत किसानों को अभी तक 13 किस्तें दी जा चुकी है वहीं सरकार ने आगामी 14वीं किस्त के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई 2023 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी करेंगे। राजस्थान के सीकर से देशभर के लगभग 9 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपए की किस्त जारी की जाएगी। इस दौरान वे राजस्थान के किसानों के साथ बातचीत भी करें। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 9 करोड़ किसानों को 14वीं किस्त का लाभ दिया जायेगा। यानि सीधे 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 2000 रुपये की राशि पहुंचेगी।
किसान 14वीं किस्त लेने के लिये जल्द कर लें यह काम
वास्तविक किसानों को ही योजना का लाभ मिल सके इसके लिए सरकार ने ई–केवायसी कराना आवश्यक कर दिया है। ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक ई–केवायसी नहीं कराया है वह जल्द ही यह काम करा लें। किसानों को अगली किस्त लेने के लिये करवाना होगा निम्न तीन काम:-
- ई–केवाईसी के लिए योजना अंतर्गत पंजीकृत कृषक नजदीकी लोक सेवा केन्द्र से संपर्क कर बायोमेट्रिक पद्धति से ई–केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं अथवा अपने स्वयं के मोबाईल से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पोर्टल pmkisan.gov.in में आधार नंबर के द्वारा ओ.टी.पी. के माध्यम से प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सकता है।
- आधार कार्ड एवं डी.बीटी. सक्रिय करना:- योजनांतर्गत अब किस्तों का भुगतान आधार कार्ड नम्बर के आधार पर हो रहा है जिसके लिये पंजीकृत किसान के बैंक खाता में आधार लिकिंग के साथ–साथ डी.बीटी. सक्रिय कराना कराना होगा।
- लैंड सीडिंग– योजनांतर्गत पंजीकृत किसानों के पास कृषि भूमि होने पर लाभ प्राप्त होता है जिसके लिए किसानों को अद्यतन खसरा बी -1 की प्रति कृषि विभाग को उपलब्ध कराना होगा।
इन किसानों को नहीं मिलता है योजना का लाभ
पीएम किसान योजना से बाहर किए गए लोगों में संस्थागत भूमि धारक, संवैधानिक पदों पर बैठे किसान परिवार, राज्य या केंद्र सरकार के सेवारत या रिटायर्ड अधिकारी और कर्मचारी है। इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और सरकारी स्वायत्त निकाय के अधिकारी–कर्मचारी भी शामिल हैं। इनके अलावा डॉक्टर, इंजीनियर और वकील जैसे प्रोफेशनल्स के साथ–साथ 10,000 रुपए से ज्यादा की मासिक पेंशन वाले रिटायर्ड पेंशनर्स और पिछले असेसमेंट ईयर में इनकम टैक्स भरने वालों को भी इस स्कीम से बाहर रखा गया है।
किसानों को कब-कब दी जाती है किस्त
इस योजना के तहत एक किसान परिवार को 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तें, साल में कुल 6000 रुपए दिये जाते हैं। स्कीम के तहत पहली किस्त अप्रैल–जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त–नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर–मार्च के बीच जारी की जाती है।
पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए किसान हेल्पलाइन नंबर– 155261 या 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं।