ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए आवेदन करें

tractor mounted sprayer subsidy avedan

अनुदान पर ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर लेने हेतु आवेदन

ट्रेक्टर एवं अन्य सभी प्रकार के कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए इस तरह आवेदन 

आधुनिक कृषि में मशीनों के बढ़ते हुए प्रयोग एवं किसानों की आमदनी बढाने के उद्देश्य से सरकार के द्वारा लगभग सभी प्रकार के कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाती है | सरकारें मशीन के लक्ष्य के अनुसार किसानों से आवेदन आमंत्रित करती है आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के बाद भी यदि कोई किसान यंत्र नहीं ले पाता है तो सरकार द्वारा नए लक्ष्य जारी कर दोबारा किसानों से आवेदन आमंत्रित करती है | इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ट्रेक्टर माउंटेड स्प्रेयर के लिए आवेदन मांगे गए हैं जिसमें सभी वर्ग के किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर

आधुनिक कृषि में मानव की जगह मशीने लेती जा रही है मशीनों की मदद से न केवल कम समय में अधिक काम होता है वहीँ इसमें लागत भी कम ही आती है | ट्रेक्टर माउंटेड स्प्रेयर की मदद से किसान कम समय में अधिक क्षेत्र में कीटनाशक दवा आदि का छिड़काव कर सकते हैं | विभिन्न कम्पनी अलग-अलग तरह के ट्रेक्टर माउंटेड स्प्रेयर बनाती हैं किसान अपनी पसंद एवं भूमि के क्षेत्र के अनुसार इस मशीन का चयन कर सकते हैं |

यह भी पढ़ें   पशुपालन विभाग के खाली पड़े 5 हजार 934 पदों पर की जाएगी सीधी भर्ती 

ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर कृषि यंत्र के लिए किसान आवेदन कब करें

अभी मध्यप्रदेश में कृषि यंत्र अभियांत्रिकी संचनालय द्वारा ट्रेक्टर माउंटेड स्पेयर के नवीन लक्ष्यों हेतु आवेदन दिनांक 07 फरवरी 2020 दोपहर 12 बजे से दिनांक 17 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन हेतु उपलब्ध रहेंगे। जिसकी लॉटरी दिनांक 18 फरवरी 2020 को की जाकर सूची पोर्टल पर जारी की जाएगी। जो कृषक पूर्व में ट्रेक्टर माउंटेड स्पेयर हेतु आवेदन कर चुके है तथा जिनका लॉटरी में चयन नहीं हुआ था उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है, उनके आवेदनो को भी लॉटरी प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

दिशा निर्देश

  1. ट्रेक्टर से चलने वाले सभी प्रकार के कृषि यंत्र किसी भी श्रेणी के कृषक क्रय कर सकते है किन्तु ट्रेक्टर की आर.सी स्वयं के माता–पिता ,भाई -बहन अथवा पत्नी के नाम पर होना आवश्यक है।
  2. डीलर का चयन सावधानी पूर्वक करे। चयनित डीलर का परिवर्तन केवल एक बार ही किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें   किसान कर्ज माफी: 60 हजार किसानों के 409 करोड़ रूपये से अधिक के ऋण किए गए माफ

ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर के लिए आवेदन कैसे करें ?

मध्यप्रदेश में सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किसान भाई ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं परन्तु सभी किसान भाइयों को यह बात ध्यान में रखना होगा की आवेदन के समय किसानों को उँगलियों के निशान देना होता है इसलिए सभी किसान भाई किसी पंजीकृत  बायोमेट्रिक मशीन जिस कीओस्क पर हो वहीँ से आवेदन करें अथवा डीलर की मदद लें | किसान https://dbt.mpdage.org/ पर जाकर आवेदन करें |

ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए आवेदन करने हेतु क्लीक करें

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

12 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें