back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, जनवरी 14, 2025
होमविशेषज्ञ सलाह इन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी लेने के लिए आवेदन करें

 इन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी लेने के लिए आवेदन करें

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी लेने के लिए आवेदन

मध्यप्रदेश में किसानों के लिए पावर हेरो, स्वचालित रीपर कम बाइंडर, ट्रेक्टर चलित रीपर कम बाइंडर, स्ट्रॉ रीपर  एवं अन्य कृषि यंत्रों पर सब्सिडी उपलब्ध है और यह सब्सिडी का लाभ किसान भाई इन योजनाओं के माध्यम से ले सकते हैं | किसान भाइयों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

नीचे दी गई मशीनों पर अनुदान

हार्वेस्टर, ट्रेक्टर, जीरो टिल सीड कम  फ़र्टिलाइज़र ड्रिल , पैडी राइस ट्रांसप्लांटर , रेज्डबेड  प्लांटर , रेज्डबेड  प्लांटर विथ इंक्लिनेड प्लेट एंड शेपर ,हैप्पी सीडर ,लेज़र लैंड लेवलर , रोटावेटर, मल्चर ,श्रेडर ,स्वचालित रीपर , स्ट्रॉ रीपर , ट्रेक्टर चलित रीपर कम बाइंडर एवं सिंचाई यंत्रों (पंप , स्प्रिंकलर , ड्रिप सिस्टम , पाइपलाइन ,रेनगन ) के आवेदन हेतु उपलब्ध हैं ।

फ़र्टिलाइज़र ड्रिल , पैडी राइस ट्रांसप्लांटर , रेज्डबेड  प्लांटर , रेज्डबेड  प्लांटर विथ इंक्लिनेड प्लेट एंड शेपर ,हैप्पी सीडर ,लेज़र लैंड लेवलर , रोटावेटर, मल्चर ,श्रेडर ,स्वचालित रीपर , स्ट्रॉ रीपर , ट्रेक्टर चलित रीपर कम बाइंडर एवं सिंचाई यंत्रों (पंप , स्प्रिंकलर , ड्रिप सिस्टम , पाइपलाइन ,रेनगन ) के आवेदन हेतु उपलब्ध हैं । मल्टीक्रॉप थ्रेशर के लक्ष्यों में एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर के भी लक्ष्य सम्मिलित हैं, अभी किसान भाई सिर्फ इन यंत्रों के लिए ही आवेदन कर सकते हैं |

यह भी पढ़ें:  किसान इस साल धान के खेतों में डालें यह खाद, मिलेगी बंपर पैदावार

अनुदान की प्रक्रिया

कृषकों को कृषि यन्त्र पर अनुदान पाने के लिए निम्नलिखित निम्नलिखित प्रक्रिया केद्वारा होता है

  1. सबसे पहले किसान को दी गई लिंक पर आवेदन करना होता है
  2. आवेदन के लिए क्लिक करें 
  3. यह आवेदन किसान भाई घर से खुद से ही या इन्टरनेट कैफ़े पर जाकर अथवा किसी डीलर के माध्यम से कर सकता है |
  4. आवेदन करने के बाद किसान भाई की इस वेबसाइट पर ही उसके जिले में उपलब्ध डीलर जो सम्बंधित यन्त्र का विक्रय करते हैं वह दिखने लगेंगें |
  5. जिले में उपलब्ध डीलर में से किसान भाई कोई अपनी पसंद की कंपनी का निर्माता चुन सकता है एवं वह उस डीलर के पास जाकर उस यंत्र को खरीदने के लिए जाये |
  6. इसके बाद डीलर आगे की प्रक्रिया करेगा वह आपसे कुछ दस्तावेज एवं अनुमति मांगेगा की किसान भाई इस कंपनी का यह यन्त्र खरीदना चाहता है | किसान को डीलर के पास बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन (अंगूठा लगाकर ) सत्यापन करवाना पढ़ेगा |
  7. इसके पश्चात् आपका आवेदन डीलर के पास से सम्बंधित सरकारी विभाग के पास आएगा |
  8. फिर विभाग किसान के दस्तावेजों का सत्यापन भौतिक रूप से एवं तकनिकी रूप से करेगा |
  9. जब डीलर एवं सम्बंधित विभाग से भोतिक एवं तकनिकी स्वीकृति मिल जाती है तब किसानों को यन्त्र का अनुदान जारी कर दिया जाता है |
  10. आवेदन भरने के पश्चात् किसान भाई यह सारी प्रक्रिया आधार कार्ड पर अंकित नंबर के माध्यम से अथवा आवेदन क्रमांक के माध्यम से https://dbt.mpdage.org/Modules/Reports/Frm_ApplicationStatus.aspx इस लिंक पर देख सकता है |
  11. जो किसान पहले आवेदन कर चुके हैं किन्तु उन्हें अभी तक अनुदान नहीं मिला है वह भी आवेदन कर सकते हैं |
  12. जो किसान भाई अभी आवेदन करना चाहते हैं इस वेबसाइट पर कर सकते हैं |
यह भी पढ़ें:  फसल के अच्छे उत्पादन में सल्फर का महत्व और कमी के लक्षण, किसान कैसे दूर करें सल्फर की कमी को

ई- कृषि यंत्र अनुदान 

मध्यप्रदेश कृषि यंत्र योजनायें
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

82 टिप्पणी

  1. मैं झारखंड के रांची जिला के रहने वाला हूं क्या ट्रेक्टर हमें सब्सिडी में मिल सकता है क्या अगर मिल सकता है तो हमें इसकी सारी प्रक्रिया बताए मो 9572205023

  2. सर मैं झारखंड के रांची जिला का हूं क्या ट्रेक्टर मुझे सब्सिडी में मिल सकता है अगर मिल सकता है तो इसकी सारी प्रक्रिया हमें बताए

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News