पशुपालन विभाग के पदों पर भर्ती
देश में पशुपालन को लाभ का धंधा बनाने के लिए सरकार द्वारा कई कार्य किए जा रहे हैं, पशुपालकों तक इन कामों को पहुँचाने के लिए पशु पालन विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐसे में इस क्षेत्र में रोज़गारों के सृजन एवं पशुपालकों तक सुविधाएँ पहुँचाने के लिये सरकार द्वारा समय–समय पर रिक्त पड़े पदों पर भर्ती के साथ ही नये पदों पर भी भर्ती की जाती है। इस कड़ी में राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों की पदोन्नति के साथ ही रिक्त पड़े पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मुख्य पशुधन प्रसार अधिकारी के 79 नवीन पदों के सृजन की मंजूरी दी है। जिससे राजस्थान पशुपालन अधीनस्थ सेवा के कर्मचारियों को अब पदोन्नति का एक अतिरिक्त अवसर उपलब्ध होगा।
79 नये पद किए जाएँगे सृजित
मुख्यमंत्री द्वारा दी गई स्वीकृति के अनुसार समस्त जिला संयुक्त निदेशक कार्यालयों के लिए 66, समस्त संभागीय अतिरिक्त निदेशक कार्यालयों के लिए 7, पशुपालन निदेशालय जयपुर के लिए 3 तथा राज्य रोग निदान केन्द्र जयपुर, प्रादेशिक पशु चिकित्सा जैविक इकाई जयपुर एवं राज्य पशुधन प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान जयपुर के लिए 1-1 मुख्य पशुधन प्रसार अधिकारी के पद सृजित किये जाएंगे।
पशु परिचर के पदों पर होगी सीधी भर्ती
पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. भवानी सिंह राठौड़ ने बताया कि पशुपालन विभाग में शीघ्र ही पशु परिचर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि विभाग में कुल 5934 पद रिक्त हैं। इन रिक्त पदों को भरने के लिए वित्त विभाग की सहमति प्राप्त कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि इनमें से गैर अनुसूचित क्षेत्र के कुल 5 हजार 281 और अनुसूचित क्षेत्र के कुल 653 रिक्त पदों पर होने वाली सीधी भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग को अर्थना पत्र भिजवा दिया गया है। इस संबंध में कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा उक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी कर आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे।
Ravindraoraon