किसान पंजीकरण हरियाणा

योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान कहाँ आवेदन करें

हरियाणा राज्य के किसान भाई हरियाणा में चल रही किसान हित की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | हरियाणा में किसान कृषि विभाग, पशुपालन विभाग एवं उद्यानिकी विभाग की योजनाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध है जिसमें किसान सीधे ऑनलाइन पंजीयन कर सकता है एवं योजनाओं का लाभ ले सकता है | जैसे ही किसान पोर्टल पर रजिस्टर होगा वैसे ही सारी योजनाओं की लिस्ट वह देख सकता है |

कृषि विभाग की इन योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन किसान कीटनाशक वितरण, फसल प्रदर्शन, फार्म मशीनीकरण अर्थात खेती बाड़ी के कार्यों के लिए नए कृषि यंत्र अनुदान पर लेने के लिए, सूक्ष्म पोषक उर्वरक (खाद), प्रमाणित बीज लेने हेतु, सभी प्रकार के सिंचाई उपकरण अनुदान पर लेने के लिए, खाद एवं कीटनाशक का पंजीयन, बीज डीलरशीप लेने हेतु, सौर जल पंप योजना के लिए आवेदन आदि सभी कृषि विभाग सम्बन्धी योजनाओं के लिए किसान हरियाणा सरल पोर्टल पर पंजीकरण कर लाभ ले सकता है |

पशुपालन एवं मछलीपालन की इन योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन

पशुपालन की योजना जैसे देशी गायों के दूध की रिकॉर्डिंग के लिए, मुर्रा भैंस की दूध रिकॉर्डिंग के लिए,अनुसूचित जाति के लिए रोजगार के अवसर के लिए, डेयरी इकाइयों की स्थापना के लिए आवेदन, मत्स्य क्षेत्र में अनुसूचित जाति परिवारों के कल्याण के लिए सब्सिडी के लिए आदि पशुपालन की योजनाओं के लिए आवेदन ऑनलाइन किये जा चुके हैं |

मत्स्य क्षेत्र में विकास मीठे पानी एक्वाकल्चर के लिए सब्सिडी के लिए, मछली पालन क्षेत्र में जल लॉग एरिया के विकास के लिए सब्सिडी, मत्स्य पालन क्षेत्र में पुनर्रचनात्मक एक्वाकल्चर सिस्टम (आरएएस) की स्थापना के लिए सब्सिडी के लिए, मत्स्य क्षेत्र में अंतर्देशीय कैप्चर फिशरीज (गांव के तालाब, टैंक आदि) के लिए सब्सिडी के लिए, मत्स्य क्षेत्र में एक्वाकल्चर के लिए अंतर्देशीय लवण / क्षारीय जल के उत्पादक उपयोग के लिए सब्सिडी, मत्स्य क्षेत्र में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत खारा प्रभावित क्षेत्रों में झींगा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी, मत्स्य पालन क्षेत्र में “मिशन के निर्माण” के तहत दो सर्कुलर हैचरी के उत्पादन और निर्माण के लिए तालाबों के लिए सब्सिडी, मत्स्य क्षेत्र में गहन मत्स्य विकास कार्यक्रम के लिए योजना के लिए सब्सिडी के लिए आदि सभी योजनाओं के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन हरियाणा सरल पोर्टल पर कर सकता है | 

उद्यानिकी विभाग की योजनाओं के लिए आवेदन

 विभाग की भी कुछ योजनाएं ऑनलाइन की जा चुकी हैं जैसे नर्सरी लाइसेंस आवेदन पत्र, बागवानी में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आदि योजनाओं का लाभ अर्थात अनुदान आदि प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | कृषि, पशुपालन एवं उधानिकी की योजनाओं का लाभ हरियाणा सरल पोर्टल से लिया जा सकता है |

हरियाणा किसान पंजीयन के लिए क्लिक करें  

इसके आलावा किसान को समर्थन मूल्य पर अपनी फसल बेचने के लिए पहले पंजीयन कराना होता है | 

समर्थन मूल्य पर किसान अपनी फसल बेचने के लिए पंजीकरण हेतु क्लिक करें 

बागवानी उत्पादकों के लिए मण्डी में उनके उत्पादन के कम दाम मिलने पर सरकार द्वारा भरपाई करने के लिए सरकार के द्वारा भावान्तर भरपाई योजना चलाई जा रही है इसके अंतर्गत किसानों को चार फसलेंः टमाटर, प्याज, आलू एवं फूलगोभी का सही दाम दिया जाता है |

भावान्तर भरपाई योजना के अंतर्गत किसान अपना पंजीयन करने के लिए क्लिक करें 

 

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें