back to top
मंगलवार, मार्च 19, 2024
होमकिसान समाचारकम्बाइन हार्वेस्टर, ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आज...

कम्बाइन हार्वेस्टर, ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आज ऑनलाइन आवेदन करें

कम्बाइन हार्वेस्टर, ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध

सभी किसान भाइयो को सूचित किया जाता है कि रीपर कम बाइंडर, ट्रैक्टर (केवल अनुसूचित जाति  एवं  जनजाति  वर्ग के कृषको हेतु ) एवं सभी वर्ग के कृषको हेतु कम्बाइन हार्वेस्टर (एस. एम. एस. के साथ ) अनुदान पर लक्ष्य उपलब्ध हैं जो किसान भाई अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वे आज आवेदन कर सकते हैं | लक्ष्यों का जिलेवार पुर्नआवंटन पोर्टल पर दिनांक 16 फरवरी 2019 को आवेदन करने हेतु उपलब्ध होंगे। लक्ष्य केवल सिमित जिलों हेतु उपलब्ध है।

आवेदन के लिए पोर्टल कब खुलेगा एवं कैसे आवेदन कर सकते हैं ?

आज 16/ 02 / 2019 को दोपहर 12:00 बजे कम्बाईन हार्वेस्टर एवं अन्य कृषि यंत्र के लिए खुलेगा इसलिए जो ईच्छुक किसान है वह आवेदन कर सकते हैं | किसान भाई कॉमन सर्विस सेन्टर (CSC) , KIOSK  अथवा एम.पी. ऑनलाइन पर जाकर आवेदन करें एवं यह बात का ध्यान रखें की जहाँ पंजीयन करवाएं वहां पंजीकृत बायोमेट्रिक मशीन का प्रयोग करें |

यह भी पढ़ें   किसान अब घर बैठे आसानी से सहायक की मदद से करा सकेंगे फसलों का बीमा, सरकार ने जारी किया नया एप

साथ ही आवेदन करते समय अपनी जाति , जोत श्रेणी आदि की जानकारी अनुसार सही लक्ष्यों में आवेदन करें अन्यथा ग़लत जानकारी भरने की जवाबदारी स्वयं आवेदक की होगी तथा ऐसे आवेदनों में सुधार किया जाना संभव नहीं होगा । कृपया आवेदन करने से पहले सभी जानकारी कृषक के आवश्यक दस्तावेज़ों से मिलान करने के पश्चयात ही  दर्ज़ करें। 

इन यंत्रों हेतु निम्न प्रक्रिया निर्धारित की गई है

       1.ट्रेक्टर एवं कम्बाईन हॉर्वेस्टर के आवेदनों अंतर्गत पंजीयन के उपरांत 3 दिवस में अभिलेख ऑनलाईन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

       2.कम्बाईन हॉर्वेस्टर के आवेदनों की स्थिति में अभिलेखों के साथ कृषकों को न्यूनतम राशि रू. 50,000/- का बैंक ड्रॉफ्ट प्रदायक (निर्माता अथवा कम्बाईन हॉर्वेस्टर हेतु अधिकृत डीलर) के नाम से बनाया जाकर स्कैन प्रति अपलोड करना अनिवार्य होगा अन्यथा आवेदन निरस्त हो जाएगा।

       3.हार्वेस्टर के आवेदनों की स्थिति में राशि रुपये 50000/- का बैंक ड्राफ्ट कृषक के स्वयं के द्वारा बनवाया गया ही मान्य किया जायेगा यदि अन्य व्यक्ति के द्वारा बनवाया गया बैंक ड्राफ्ट प्रस्तुत किया जाता है तो आवेदन मान्य नहीं होगा ।

यह भी पढ़ें   पशुपालन विभाग के खाली पड़े 5 हजार 934 पदों पर की जाएगी सीधी भर्ती 

कहाँ से आवेदन करें 

किसान भाई ऑनलाइन आवेदन करने के लिए मध्यप्रदेश के e कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं | आवेदन करने से पूर्व किसान समाधान आपसे अनुरोध करता है की समय से पूर्व जाकर कीओस्क अथवा डीलर जिससे आप यंत्र लेना चाहते हैं से सम्पर्क कर लें |

मध्यप्रदेश में कृषि यंत्रों पर अनुदान की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए क्लिक करें 

आवेदन से जुडी जानकारी से जुड़े सवाल आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं 

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

53 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप