back to top
शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024
होमकिसान समाचारराज्य में की गई 5406 कस्टम हायरिंग सेंटर एवं 2566 फ़ार्म मशीनरी...

राज्य में की गई 5406 कस्टम हायरिंग सेंटर एवं 2566 फ़ार्म मशीनरी बैंक की सथापना

कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत कस्टम हायरिंग सेंटर एवं फार्म मशीनरी बेंक की स्थापना

किसानों की आमदनी को दुगना करने एवं सभी किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से देश में कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है | जिसके तहत किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाती है | योजना के तहत सभी वर्ग के किसानों को लाभ दिया जाता है | उत्तरप्रदेश में कृषि विभाग द्वारा प्रदेश में कृषि यंत्रीकरण एवं क्रॉप रेज्डयू मैनेजमेंट योजना के तहत अब तक कुल 1,64,511 उन्नत कृषि यंत्रों का वितरण एवं 5,406 कस्टम हायरिंग सेंटर एवं 2,566 फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना करायी जा चुकी है |

कब कितने कस्टम हायरिंग केंद्र और फार्म मशीनरी बैंक खोले गए

कृषि विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार एन.एफ.एस.एम., आर.के.वी.वाई., एन.एम.ओ.पी. एवं एस.एम.ए.एम योजनाओं के अंतर्गत

  • वर्ष 2020–21 में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अब तक 30,523 उन्नत कृषि यंत्रों का वितरण एवं 1,715 कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना की गई है |
  • 2019–20 के वर्ष में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 1,61,454 उन्नत कृषि यंत्र वितरण लक्ष्य के सापेक्ष विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 34,496 कृषि यंत्रों का वितरण किया गया |
  • वर्ष 2018–19 में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 32,870 कृषि यंत्रों का वितरण किय गया तथा 12 कस्टम हायरिंग सेंटर एवं 138 फ़ार्म मशीनरी बैंक की स्थापना करायी गयी |
  • 2017–18 वित्त वर्ष में कुल 39,417 उन्नत कृषि यंत्र कृषकों को अनुदान पर वितरित किये गये, 47 कस्टम हायरिंग सेंटर तथा 517 फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना करायी गयी है |
  • इसी प्रकार प्रोमोशन आँफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फाँर इन – सीटू मेनेजमेंट आँफ क्रांप रेज्ड्यू योजनान्तर्गत वर्ष 2020–21 में अब तक 8,695 उन्नत कृषि यंत्रों का वितरण एवं 1652 फ़ार्म मशीनरी बैंक की स्थापना करायी गयी है |
  • 2019–20 वर्ष में 2,104 कृषि यंत्रों का वितरण तथा 1391 कस्टम हायरिंग सेंटर एवं 259 फ़ार्म मशीनरी बैंक की स्थापना करायी गयी |
  • वर्ष 2017–18 में 16406 उन्नत कृषि यंत्रों का वितरण तथा 2,300 कस्टम हायरिंग की स्थापना करायी गयी |
यह भी पढ़ें   25 अगस्त तक ग्राम पंचायतों में किया जाएगा किसान पाठशाला का आयोजन, किसानों को मिलेगी यह जानकारी

फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना पर दी जाने वाली सब्सिडी

फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना हेतु प्रमोशन आँफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन–सीटू मैनेजमेंट आँफ क्रांप रेज्डयू योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है | योजना के तहत फसल अवशेष प्रबंधन हेतु उपयोगी कृषि यन्त्र पर किसानों को सब्सिडी दी जाएगी |

फार्म मशीनरी बैंक के तहत अनुदान पर दिए जाने वाले कृषि यंत्र

उत्तरप्रदेश के किसान फार्म मशीनरी बैंक योजना के तहत ट्रेक्टर एवं ट्रेक्टर चालित कृषि यंत्र सब्सिडी पर खरीद सकते हैं | इसके अलावा इन सीटू योजना के तहत किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन हेतु पैडी स्ट्राचापर, श्रेडर, मल्चर, श्रब मास्टर, रोटरी स्लेशर, हाइड्रोलिक रिवर्सेबल एम.बी. पलाऊ, सुपर सीडर, बेलर, सुपर स्ट्रा, मैनेजमेंट सिस्टम, जीरो टिल सीड कम फर्टीड्रिल, हैप्पी सीडर, स्ट्रा रेक, क्रांप रीपर व रीपर क्म्बांडर इत्यादि दिया जायेगा | यह सभी कृषि यंत्र ट्रेक्टर ट्रेक्टर की मदद से संचालित किये जाते हैं |

यह भी पढ़ें   अधिक से अधिक युवाओं को माली प्रशिक्षण देने के लिए की जाए व्यवस्था

किसान सब्सिडी पर कृषि यंत्र हेतु कहाँ करें आवेदन?

किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार दिए गए कृषि यंत्रों/ फार्म मशीनरी बैंक में से कोई भी कृषि यंत्र विभागीय वेबसाइट पारदर्शी किसान सेवा योजना पोर्टल www. upagriculture.com पर पंजीकरण कर टोकन निकाल सकते हैं | अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले या ब्लॉक के कृषि विभाग में सम्पर्क करें |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप