फसल बीमा क्लेम करने के लिए क्या करें ?
मौसम ने अचानक करवट ले ली है, भारत के उत्तरी राज्यों में कई जगह बारिश एवं ओले गिर रहें हैं इतना ही नहीं मौसम विभाग के अनुसार अभी 1-2 दिन इसी तरह का मौसम बने रहने का अनुमान है | जिन जगह पर ओले गिर चुके हैं या यदि गिरते हैं तो तुरंत किसान भाई क्या करें ? किसान भाइयों इस इस समय आप सभी के खेत में खडी फसल लगी हुई है ऐसे में बारिश या ओले गिरने से बहुत से किसानों की पूरी की पूरी खडी फसल को नुकसान हुआ है कई जगहों में फसलों को भरी नुकसान हो चूका है | इस स्थिति में किसान भाई जिन्होंने फसल बीमा करवाया हुआ है वह क्या करें ? कहाँ एवं किस तरह शिकायत करें जिससे आपको फसल बीमा राशि जल्द मिल सके यह सभी जानकरी हम आपको देगें
क्या करें
किसान भाई सबसे पहले यह देखें की उनकी फसल का बीमा किस कंपनी ने किया है यदि आपको कंपनी का नाम पता है तो ठीक नहीं तो आप अपनी बैंक खाते की पासबुक में देख सकते हैं | जब आप देख लें किस कम्पनी द्वारा आपकी फसल का बीमा हुआ है उसके बाद उस कंपनी के टोल फ्री नम्बर पर कॉल करें | कॉल करते समय आपके हाथ में यह दस्तावेज होने चाहिए |
शिकायत दर्ज करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- खसरा नम्बर
- आधार नम्बर
- किसान क्रेडिट कार्ड नंबर
यह सभी दस्तावेज लेकर तुरंत काल करें और यह जानकरी दें इससे आपका क्लेम रजिस्टर कर लिया जायेगा और आपको क्लेम नम्बर दिया जाएगा इसके बाद कम्पनी द्वारा सर्वे किया जाएगा | सर्वे सामूहिक तौर पर किया जायेगा | यदि आपको क्लेम चाहिए तो जैसे ही ओले गिरे या फसल नुकसानी दिखे जल्द से जल्द यह प्रक्रिया शुरू करें | नीचे किसान समाधान सभी फसल बीमा कंपनियों की लिस्ट एवं उनके टोल फ्री नम्बर आपके लिए उपलब्ध करवा रहा है |
कंपनी का नाम | टोल फ्री नम्बर |
एग्रीकल्चर इनश्योरेंस कंपनी (AIC) | 18001030061 |
बजाज एलियानज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (BAJAJ ALLIANZ) | 18002095858 |
भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (BHARTI AXA GIC)
| 18001032292 |
चोलमंडल एमएस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (CHOLA MS)
| 18002005800 |
फ्यूचर जनरल इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (FUTURE GENERALLI) | 18605003333/ 1800220233 |
एचडीएफसी ईआरजीओ जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (HDFC ERGO) | 18002660700 |
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (ICICI LOMBARD) | 18002669725 |
इफको टोक्यो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (IFFCO TOKIO) | 18001801551 |
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(NATIONAL INSURANCE) | 18002007710 |
न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी (NEW INDIA ASSURANCE) | 18002091415 |
ओरिएण्टल इंश्योरेंस (ORIENTAL INSURANCE) | 1800118485 |
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (RELIANCE GIC) | 180030024088 |
रॉयल सुंदराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (ROYAL SUNDARAM GIC) | 18604250000 |
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस (SBI GIC) | 18001232310 |
श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (SHRIRAM GIC) | 180030030000/18001033009 |
टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (TATA AIG) | 18002093536 |
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी (UNITED INDIA) | 180042533333 |
यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी (UNIVERSAL SOMPO)
| 18002005142 |
यदि प्राइवेट कंपनियों से आपकी समस्या का समाधान न हो रहा हो तो आप 011-23382012 एवं 011-23381092 नंबरों पर सोमबार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक कॉल कर सकते हैं |
Vill baital pachrukhiya post sagdiha p.s raushanganj district Gaya Bihar pin code 824217
जी ऑनलाइन आवेदन करें|
Sir ji patrol se chlne bala spray pump pr subsidy h kya or kese milega