फसल बीमा करने वाली कंपनियों के टोल फ्री नम्बर
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्राइवेट कंपनियों के द्वारा फसलों का बीमा किया जाता है परन्तु किसानों को सामन्यतः यह पता नहीं होता की उनकी फसल का बीमा किस कंपनी के द्वारा किया गया है | जिससे उन्हें बीमे के विषय में अधिक जानकरी एवं बीमे की राशि क्लेम करने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पढता है |
हमने नीचे सभी फसल बीमा करने वाली कंपनियों के नाम उन कंपनियों से किसान संपर्क कर सके इसके लिए उन कम्पनियों के टोल फ्री नम्बर हमने साथ में दिए हैं | जो किसान भाई फसल बीमा सम्बन्धी परेशानोयों का सामना कर रहे हैं इन नंबरों पर बात कर सकते हैं | राज्यों में फसल बीमा एक से अधिक कंपनियों द्वारा किया जाता है | इसलिए किसान भाइयों उनके जीले अनुसार जिस कम्पनी से बीमा करवाया है वह उससे संपर्क करें अन्यथा आखिर में दिए नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं |
कंपनी का नाम | टोल फ्री नम्बर |
एग्रीकल्चर इनश्योरेंस कंपनी (AIC) | 1800116515 |
बजाज एलियानज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (BAJAJ ALLIANZ) | 18002095858, 18002095959 |
भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (BHARTI AXA GIC) | 18001037712, 18001032292 |
चोलमंडल एमएस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (CHOLA MS) | 18002005544 |
फ्यूचर जनरल इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (FUTURE GENERALI) | 18605003333/ 1800220233/18002664141 |
एचडीएफसी ईआरजीओ जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (HDFC ERGO) | 18002660700, |
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (ICICI LOMBARD) | 18002669725 |
इफको टोक्यो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (IFFCO TOKIO) | 18001801551, 1800 103 5499 |
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड(NATIONAL INSURANCE) | 18002007710 |
न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी (NEW INDIA ASSURANCE) | 18002091415 |
ओरिएण्टल इंश्योरेंस (ORIENTAL INSURANCE) | 1800118485 |
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (RELIANCE GIC) | 180030024088 |
रॉयल सुंदराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (ROYAL SUNDARAM GIC) | 18604250000, 18005689999 |
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस (SBI GIC) | 18001232310 |
श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (SHRIRAM GIC) | 180030030000/18001033009 |
टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (TATA AIG) | 18002093536 |
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी (UNITED INDIA) | 180042533333 |
यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी (UNIVERSAL SOMPO) | 18002005142 |
यदि प्राइवेट कंपनियों से आपकी समस्या का समाधान न हो रहा हो तो आप 011-23382012 एवं 011-23381092 नंबरों पर सोमबार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक कॉल कर सकते हैं |
Dear all note Karen
18001030061 Wrong number hai yeh number kisi Pvt company’ ka hai
जी सर नम्बर बदल गया है। आप https://www.aicofindia.com/AICHindi/Pages/FieldOfficersDetails.aspx लिंक पर भी नम्बर देख सकते हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ फसल बीमा 2020 में गैर ऋणी योजना में बैंक आंफ इण्डिया शाखा ढाबली कलां आई एफ एस सी कोड bkid0009968 खाता नंबर=996810110000604 हे। जिसकी राशि खाते में अभी तक नहीं आई है।कब तक खाते में बीमा राशि खाते में आयेंगी
सर फसल बीमा कम्पनी के टोल फ़्री नम्बर में या तहसील में संपर्क करें।
मैं कन्हैया राम अहिरवार कृषक ग्राम दमोह तहसील शाढोरा जिला अशोकनगर मध्य प्रदेश का निवासी हूं अभी 2 महीने पहले सोयाबीन की फसल थी नष्ट हो गई थी जिसका अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिला है और अभी रवि की फसल मसूर चना मैं ओलावृष्टि होने के कारण फसल कल दिनांक को नष्ट हो गई है और हमारा kcc मैं भी मां काटता है कृपया बीमत राशी दिलाई जावे
जी आप फसल नुकसानी की सूचना देकर नुकसान फसल का सर्वे कराएँ | जल्द ही फसल बीमा राशि दी जाएगी |
Sir meri paddy ki crop puri be mosam varsa ke karn barbad ho gye h please help me my contact number 847695575248497258
सर फसल बीमा कंपनी के टोल फ्री नम्बर पर या बैंक में या स्थानीय कृषि अधिकारियों को सूचित कर नुकसानी का सर्वे कराएँ |
Dear Sir
Meri dhan ki fasal me barish ki bajah se bhari matra me nuksan ho gya hai 18/10/2021 ko me toll free no. Par shikayat karne ki kafhi kosis ki but us no. Pr call nhi lagi me jila mathura gaon neemgaon ka hu Krista meri shikayat darj karane ki Krupa kre
सर अपने यहाँ लेखपाल से या जिस बैंक से बीमा हुआ है वहां शिकायत करें |
Sir
Is baar v fasal barbaad ho gai baadh ki wajah se is baar Clem milega ya nhi .
Mera kcc hai Allahabad Bank se
Menhdawal branch. Distric Sant Kabir nagar
सर आप फसल बीमा कंपनी या स्थानीय कृषि अधिकारीयों को सूचना दे कर अपने खेत का सर्वे करवाएं | या बैंक में आवेदन दें जहाँ से आपने फसल बीमा लिया है |
Sir
Mera fasl bima hai but mujhe 2020 Ka nuksaan Ka koi Clem avi tk nhi mila
किस राज्य से हैं सर ?
सर में 2021 का बीमा नहीं करा पाया हूं और बैंक में गया था और बैंक में गया था तो बोले ऑनलाइन साइट नहीं खुल रही है 7 तारीख लास्ट है क्या करूं
https://pmfby.gov.in/ सर ऑनलाइन वेबसाइट के लिए लिंक दिया गया है देखें या एंड्राइड ऐप डाउनलोड करें |
श्रीमान जी
मैंने फसल बिमा के लिए आवेदन के लिए सी एस सी सेंटर पर संपर्क किया तो वह पहले से फसल बिमा हो चुका है लेकिन मैंने बिमा नहीं करवाया है
सर यदि आपने बैंक से लोन लिया होगा तो वहां से कर दिया गया होगा | आप https://pmfby.gov.in/ लिंक पर जाकर देखें या अपने बैंक से सम्पर्क करें |