Wednesday, March 22, 2023

फसल बीमा करने वाली कंपनियां एवं उनके टोल फ्री नम्बर

फसल बीमा करने वाली कंपनियों के टोल फ्री नम्बर

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्राइवेट कंपनियों के द्वारा फसलों का बीमा किया जाता है परन्तु किसानों को सामन्यतः यह पता नहीं होता की उनकी फसल का बीमा किस कंपनी के द्वारा किया गया है | जिससे उन्हें बीमे के विषय में अधिक जानकरी एवं बीमे की राशि क्लेम करने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पढता है |

हमने नीचे सभी फसल बीमा करने वाली कंपनियों के नाम उन कंपनियों से किसान संपर्क कर सके इसके लिए उन कम्पनियों के टोल फ्री नम्बर हमने साथ में दिए हैं | जो किसान भाई फसल बीमा सम्बन्धी परेशानोयों का सामना कर रहे हैं इन नंबरों पर बात कर सकते हैं | राज्यों में फसल बीमा एक से अधिक कंपनियों द्वारा किया जाता है | इसलिए किसान भाइयों उनके जीले अनुसार जिस कम्पनी से बीमा करवाया है वह उससे संपर्क करें अन्यथा आखिर में दिए नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं |

यह भी पढ़ें   कृषि विश्वविद्यालय ने विकसित की तीसी की नई उन्नत किस्म, अन्य किस्मों से इस तरह है बेहतर
कंपनी का नाम
टोल फ्री नम्बर
एग्रीकल्चर इनश्योरेंस कंपनी (AIC) 1800116515
बजाज एलियानज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (BAJAJ ALLIANZ) 18002095858, 18002095959
भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (BHARTI AXA GIC) 18001037712, 18001032292
चोलमंडल एमएस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (CHOLA MS) 18002005544
फ्यूचर जनरल इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (FUTURE GENERALI) 18605003333/ 1800220233/18002664141
एचडीएफसी ईआरजीओ जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (HDFC ERGO) 18002660700,
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (ICICI LOMBARD) 18002669725
इफको टोक्यो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (IFFCO TOKIO) 18001801551, 1800 103 5499
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड(NATIONAL INSURANCE) 18002007710
न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी (NEW INDIA ASSURANCE) 18002091415
ओरिएण्टल इंश्योरेंस (ORIENTAL INSURANCE) 1800118485
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (RELIANCE GIC) 180030024088
रॉयल सुंदराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (ROYAL SUNDARAM GIC) 18604250000, 18005689999
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस (SBI GIC) 18001232310
श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (SHRIRAM GIC) 180030030000/18001033009
टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (TATA AIG) 18002093536
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी (UNITED INDIA) 180042533333
यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी (UNIVERSAL SOMPO) 18002005142
यह भी पढ़ें   कम सिंचाई में अधिक पैदावार के लिए किसान लगाएँ गेहूं की नई विकसित किस्म DBW-296
- Advertisement -

यदि प्राइवेट कंपनियों से आपकी समस्या का समाधान न हो रहा हो तो आप 011-23382012 एवं 011-23381092 नंबरों पर सोमबार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक कॉल कर सकते हैं |

- Advertisement -

Related Articles

91 COMMENTS

  1. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ फसल बीमा 2020 में गैर ऋणी योजना में बैंक आंफ इण्डिया शाखा ढाबली कलां आई एफ एस सी कोड bkid0009968 खाता नंबर=996810110000604 हे। जिसकी राशि खाते में अभी तक नहीं आई है।कब तक खाते में बीमा राशि खाते में आयेंगी

    • सर फसल बीमा कम्पनी के टोल फ़्री नम्बर में या तहसील में संपर्क करें।

  2. मैं कन्हैया राम अहिरवार कृषक ग्राम दमोह तहसील शाढोरा जिला अशोकनगर मध्य प्रदेश का निवासी हूं अभी 2 महीने पहले सोयाबीन की फसल थी नष्ट हो गई थी जिसका अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिला है और अभी रवि की फसल मसूर चना मैं ओलावृष्टि होने के कारण फसल कल दिनांक को नष्ट हो गई है और हमारा kcc मैं भी मां काटता है कृपया बीमत राशी दिलाई जावे

    • जी आप फसल नुकसानी की सूचना देकर नुकसान फसल का सर्वे कराएँ | जल्द ही फसल बीमा राशि दी जाएगी |

    • सर फसल बीमा कंपनी के टोल फ्री नम्बर पर या बैंक में या स्थानीय कृषि अधिकारियों को सूचित कर नुकसानी का सर्वे कराएँ |

  3. Dear Sir
    Meri dhan ki fasal me barish ki bajah se bhari matra me nuksan ho gya hai 18/10/2021 ko me toll free no. Par shikayat karne ki kafhi kosis ki but us no. Pr call nhi lagi me jila mathura gaon neemgaon ka hu Krista meri shikayat darj karane ki Krupa kre

    • सर अपने यहाँ लेखपाल से या जिस बैंक से बीमा हुआ है वहां शिकायत करें |

  4. Sir
    Is baar v fasal barbaad ho gai baadh ki wajah se is baar Clem milega ya nhi .

    Mera kcc hai Allahabad Bank se
    Menhdawal branch. Distric Sant Kabir nagar

    • सर आप फसल बीमा कंपनी या स्थानीय कृषि अधिकारीयों को सूचना दे कर अपने खेत का सर्वे करवाएं | या बैंक में आवेदन दें जहाँ से आपने फसल बीमा लिया है |

  5. सर में 2021 का बीमा नहीं करा पाया हूं और बैंक में गया था और बैंक में गया था तो बोले ऑनलाइन साइट नहीं खुल रही है 7 तारीख लास्ट है क्या करूं

    • https://pmfby.gov.in/ सर ऑनलाइन वेबसाइट के लिए लिंक दिया गया है देखें या एंड्राइड ऐप डाउनलोड करें |

  6. श्रीमान जी
    मैंने फसल बिमा के लिए आवेदन के लिए सी एस सी सेंटर पर संपर्क किया तो वह पहले से फसल बिमा हो चुका है लेकिन मैंने बिमा नहीं करवाया है

    • सर यदि आपने बैंक से लोन लिया होगा तो वहां से कर दिया गया होगा | आप https://pmfby.gov.in/ लिंक पर जाकर देखें या अपने बैंक से सम्पर्क करें |

    • सर यह सर्वे में फसल नुकसानी के आधार पर मिलता है | आप किस राज्य से हैं ?

  7. सर् मेरे पास ये msg कल 1मार्च 2021 को आया है इसका क्या मतलब है
    Application under the Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana scheme for your Pigeon Pea (Red Gram/Arhar/Tur) crop has been filled in Kharif season of year 2019. Sum insured for your 3.42000 hectare area is 71820 for which, you have paid a premium of 1436.4 INR to the ORIENTAL INSURANCE and subsidy given by the Government is 4258.92 INR.

    Regards,
    Team Central Crop Insurance

    • सर 2019 में आपकी खरीफ फसल के लिए जो बीमा हुआ था उसकी जानकारी दी गई गई | 3 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए आपका 1436 रुपये की प्रीमियम कटा है ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स से जिसपर सरकार की तरफ से 4 हजार 258 रुपये बीमे के लिए कम्पनी को दिए गए हैं |

  8. Koi sunne wala nhi Mene bi bhut kosis keya mera calem 2018 .2019 2020 ka nhi aaya sbi tool free n.par phone kiya koi jabab nhi deta sab Kisan ki koi bhi sunta h kisano ka pesa bicholiye kha jate h. Mera iD or ye campni boti h ki hamara 2019 me Jaisalmer se koi palici hhi nhi mera to pirimyam kata h koi rispons nhi deta Dearavar Ram,
    Farmer ID: 95057152,
    Application ID: 040108191012484159201,
    Bank Name: Icici Bank Limited,
    Branch: JAISALMER

    Application under the Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana scheme for your Guar crop has been filled in Kharif season of year 2019. Sum insured for your 4.45000 hectare area is 75650 for which, you have paid a premium of 1513 INR to the AGRICULTURE INSURANCE COMPANY and subsidy given by the Government is 34382.92 INR.

    Regards,
    Team Central Crop Insurance

    • सर अपने जिले के कृषि विभाग के अधिकारीयों से/ बीमा कम्पनी के एजेन्ट बात करें | एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड कंपनी टोल फ्री नम्बर 1800116515 पर कॉल करें | https://www.pmfby.gov.in/ लिंक पर देखें |

  9. सर मैं राजगढ़ जिले से हूं मेरी SBI में KCC हैं 2019 का फसल बीमा मेरे खाते से बीमा राशि 2098 रू कटी जिसकी प्रिंट मेरी पासबुक में है लेकिन मुझे बीमा राशि अभी तक नहीं मिली है बैंक में जाते हैं तो हर बार अलग-अलग तारीख बताते हैं पासबुक प्रिंट में बीमा कंपनी का नाम भी नहीं है कृपया समस्या का समाधान करें

    • सर यदि फसल बीमा राशि नहीं मिली है तो अपने यहाँ के पटवारी या तहसील में सम्पर्क करें |

    • https://www.pmfby.gov.in/ आप दी गई लिंक पर प्रीमियम कैलकुलेटर पर आप फसल बीमा सम्बंधित सभी जानकारी देख सकते हैं |

    • किस राज्य से हैं आप ? अपने यहाँ के कृषि अधिकारीयों या बीमा कंपनी के टोल फ्री नम्बर पर से सम्पर्क करें

  10. Policy no he bima ki 2019 ki untry he pr bima nhi mila jhalawar jila sbi pirawa me phir 12%late rashi or bima rashi kab tak milegi 2022 tak pm ko bima companiyo ka sangiyan lena chahiye ye bima company egryculture ins of india he

  11. सर मेरा 2019 का फसल बीमा नहीं आया है।मेरा किसान कार्ड पंजाब नेशनल बैंक गुना मध्यप्रदेश में है। जबकि मेरे सभी जमीन संबंधी दस्तावेज सही हैं और आधार और मोबाइल no. भी सही है।कई बार बैंक और बीमा कंपनी अधिकारियों से सम्पर्क कर चुका हूँ लेकिन समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। जबकि मेरा फसल बीमा खाते से कटा भी है। कृपया मार्गदर्शन करें।

    • जिस कंपनी से फसल बीमा हुआ हे उसके टोल फ्री नम्बर या पटवारी से सम्पर्क करें |

  12. सर में दोनों विभाग में केई बार जा चुका हूं आगे अधिकारी मुझे यह बोल कर वहां से भेज देते कि एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के सभी मेंबरों का यहां से ट्रांसफर हो चुका है हम आपकी कंप्लेंट दे सकते हैं पर मैंने काफी बार कंप्लेन भी बी देख चुका हूं मैंने दो बार सीएम विंडो भी लगाई सर पर मेरा कोई समाधान नहीं हुआ बस मुझे यह पता लगा कि मेरा क्लेम बना हुआ है पर डाल नहीं रहे पता नहीं क्यों आब कहां पर कंप्लेंट करनी है सर मुझे आप बताएं कृपया

  13. सर मेरा नाम सोनू कुमार है, मेरा गाव कनोह (हिसार हरियाणा ) है मेरी 2019,20 रबी की फसल गेहूं का मुझे आबी तक कलम नहीं मिला ह मेरा गाव में सभी किसानों का क्लेम आया है मैने बीमा बी कर वा रखा था सर मेरी एप्लीकेशन आईडी 04020191120253737701 है और मेरा केसीसी खाता 093351000264 ICICI BANK AGROHA का है में कंपनी के सभी नंबरों पर कॉल करके थक चुका हूं मुझे कोई संतोष जवाब नहीं मिलता आगे से कृपया करके मेरा समाधान कीजिए मेरी फसल का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है सर मुझे मेरा कलेम दिला दीजिए सर।

    • सर अपने ब्लॉक या जिले के कृषि विभाग में जाकर सम्पर्क करें | वहां आपको जानकारी मिल जाएगी |

    • अपने यहाँ पटवारी से या तहसील में या जिला कृषि विभाग में संपर्क करें |

  14. Sir hamari jamin 3part me online karne ke liye cort me nilambhit thi or 14/7/20 ko 3part me alag alag online name ho gaye per mere father ne chitting karke gram society me puri fasal ka bima ekk jagah he 8/7/20ko bina bima company ko katwaye apne name se katwa deya

    Jabki wo jamin alag alag online ho chuki h

    • जी यदि आपके नाम जमीन है तो आप उसके लिए बीमा करवा सकते हैं उसमें आप अपना बैंक अकाउंट नम्बर जुड़वाएं | https://pmfby.gov.in/ दी गई लिंक पर | अपने यहाँ के पटवारी से सम्पर्क करें |

    • https://pmfby.gov.in/, बीमा कंपनी के टोल फ्री नम्बर पर काल करें या दिए गौ=ये पोर्टल से सुधार करवाएं |

    • अपने यहान की फसल बीमा कंपनी के टोल फ्री नम्बर या स्थानीय अधिकारीयों से सम्पर्क करें

  15. सर एचडीएफसी बैंक में केसीसी है मैंने समय पर त्रण की राशि जमा नहीं किया तो मेरा फ़सल बीमा राशि नहीं मिली तो मैं क्या करूं होशंगाबाद जिले की बैंक है

    • बीमा राशी और ऋण का कोई लेना देना नहीं है | फसल बीमा की राशि बैंक में आएगी | आप अपने फसल बीमा कम्पनी या स्थानीय अधिकारीयों से सम्पर्क कर पता करें आपका बीमा दिया गया है या नहीं |

  16. सर एचडीएफसी बैंक में केसीसी है मैंने समय पर त्रण की राशि जमा नहीं किया तो मेरा फ़सल बीमा राशि नहीं मिली तो मैं क्या करूं

    • आप पासबुक प्रिंट करवाएं देखें आपका बीमा आया है या नहीं |

  17. Sir jo bima abhi cm shab ne kisano ko 2990 karor diye h would bima nhi aaya uske liye kya karna padega

    • सर वह तो सीधे बैंक अकाउंट में दिया गया है वर्ष 2018 का

  18. सर जी खरीफ फसल का क्लेम नहीं मिला जिला बाडमेर तहसील पचपदरा गाँव कोरना

    • जी जल्द दिया जायेगा| अपने यहाँ के स्थानीय अधिकारीयों से संपर्क करें |

  19. Hello sir hamre gav me abhi fashal bima ke paise nhi dale gye kyu nhi dale
    Limbas bandngar jila ujjain

    • सर अभी 2018 का फसल बीमा दिया गया है | आप अपने यहाँ के स्थानीय अधिकारीयों या फसल बीमा कंपनी से सम्पर्क करें |

    • जी सभी किसानों के लिए हैं जिनकी फसल ख़राब हुई थी और उनका सर्वे हुआ था |

  20. बाढ़ से जो फसलों का नुकसान हुआ था उन की राशि किसानों के खातों में पहुंच गई क्या?

    • जी सर फसल बीमा कम्पनी एवं वहां के अधिकारीयों को सूचित कर सर्वे करवाएं |

    • आ जायेगा| आपने अधिसूचित फसल की ही खेती की थी ना

    • फसल बीमा कम्पनी को सूचित करें | या कृषि अधिकारीयों को सुचना दे कर सर्वे करवाएं |

    • फसल बीमा कम्पनी को सूचित करें | या कृषि अधिकारीयों को सुचना दे कर सर्वे करवाएं |

    • कब हुआ है सर क्या आपका फसल का बीमा है | यदि अभी हुआ है तो टोल फ्री नम्बर पर कॉल करें

  21. भाई मेरी ओले गिरने से आलू और सरसों की खेती नष्ट हो गई है उसके लिए क्लेम मुझे कहां से मिलेगा मैं हाथरस जिले का रहने वाला हूं तहसील सादाबाद है

    Mob. 7906249084

    • फसल बीमा कंपनी जिससे बीमा करवाया हो कॉल करें |
      या कृषि विभाग में आवेदन दे कर जल्द सर्वे करवाएं |

  22. Hamne pmfby karvaya hai hamari policy no 0401091910807628607 hai jo universal sompo se hua hai hamne complen bhi kiya hai complen no UP16713979 hai abhi tak kuch nhi hua plz help me mera no 8543882655 mai prayagraj se hu

  23. किस नम्बर पर करे प्लीज नम्बर उपलब्ध करवाने का कष्ट करें 7976243337

    • जी अपनी पासबुक प्रिंट करवाएं | जिस कम्पनी ने बीमा किया है उसका नाम उसमें आ जायेगा| उसके बाद उस कंपनी के नम्बर पर कॉल करें |

    • जी अधिसूचित फसलों का ही बीमा करवाएं साथ ही नुकसानी होने पर तुरंत शिकायत करें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Stay Connected

217,837FansLike
500FollowersFollow
859FollowersFollow
54,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

ऐप खोलें