back to top
28.6 C
Bhopal
सोमवार, अक्टूबर 14, 2024
होमविशेषज्ञ सलाहफसल बीमा करने वाली कंपनियां एवं उनके टोल फ्री नम्बर

फसल बीमा करने वाली कंपनियां एवं उनके टोल फ्री नम्बर

फसल बीमा करने वाली कंपनियों के टोल फ्री नम्बर

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्राइवेट कंपनियों के द्वारा फसलों का बीमा किया जाता है परन्तु किसानों को सामन्यतः यह पता नहीं होता की उनकी फसल का बीमा किस कंपनी के द्वारा किया गया है | जिससे उन्हें बीमे के विषय में अधिक जानकरी एवं बीमे की राशि क्लेम करने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पढता है |

हमने नीचे सभी फसल बीमा करने वाली कंपनियों के नाम उन कंपनियों से किसान संपर्क कर सके इसके लिए उन कम्पनियों के टोल फ्री नम्बर हमने साथ में दिए हैं | जो किसान भाई फसल बीमा सम्बन्धी परेशानोयों का सामना कर रहे हैं इन नंबरों पर बात कर सकते हैं | राज्यों में फसल बीमा एक से अधिक कंपनियों द्वारा किया जाता है | इसलिए किसान भाइयों उनके जीले अनुसार जिस कम्पनी से बीमा करवाया है वह उससे संपर्क करें अन्यथा आखिर में दिए नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं |

यह भी पढ़ें   किसान इस तरह ले सकते हैं पेड़ी गन्ने की अधिक पैदावार
कंपनी का नाम
टोल फ्री नम्बर
एग्रीकल्चर इनश्योरेंस कंपनी (AIC)1800116515
बजाज एलियानज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (BAJAJ ALLIANZ)18002095858, 18002095959
भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (BHARTI AXA GIC)18001037712, 18001032292
चोलमंडल एमएस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (CHOLA MS)18002005544
फ्यूचर जनरल इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (FUTURE GENERALI)18605003333/ 1800220233/18002664141
एचडीएफसी ईआरजीओ जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (HDFC ERGO)18002660700,
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (ICICI LOMBARD)18002669725
इफको टोक्यो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (IFFCO TOKIO)18001801551, 1800 103 5499
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड(NATIONAL INSURANCE)18002007710
न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी (NEW INDIA ASSURANCE)18002091415
ओरिएण्टल इंश्योरेंस (ORIENTAL INSURANCE)1800118485
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (RELIANCE GIC)180030024088
रॉयल सुंदराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (ROYAL SUNDARAM GIC)18604250000, 18005689999
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस (SBI GIC)18001232310
श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (SHRIRAM GIC)180030030000/18001033009
टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (TATA AIG)18002093536
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी (UNITED INDIA)180042533333
यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी (UNIVERSAL SOMPO)18002005142
यह भी पढ़ें   गर्मियों के मौसम में किसान इस तरह करें बैंगन की खेती, मिलेगी भरपूर उपज

यदि प्राइवेट कंपनियों से आपकी समस्या का समाधान न हो रहा हो तो आप 011-23382012 एवं 011-23381092 नंबरों पर सोमबार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक कॉल कर सकते हैं |

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

93 टिप्पणी

  1. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ फसल बीमा 2020 में गैर ऋणी योजना में बैंक आंफ इण्डिया शाखा ढाबली कलां आई एफ एस सी कोड bkid0009968 खाता नंबर=996810110000604 हे। जिसकी राशि खाते में अभी तक नहीं आई है।कब तक खाते में बीमा राशि खाते में आयेंगी

  2. मैं कन्हैया राम अहिरवार कृषक ग्राम दमोह तहसील शाढोरा जिला अशोकनगर मध्य प्रदेश का निवासी हूं अभी 2 महीने पहले सोयाबीन की फसल थी नष्ट हो गई थी जिसका अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिला है और अभी रवि की फसल मसूर चना मैं ओलावृष्टि होने के कारण फसल कल दिनांक को नष्ट हो गई है और हमारा kcc मैं भी मां काटता है कृपया बीमत राशी दिलाई जावे

    • सर आप फसल बीमा कंपनी या स्थानीय कृषि अधिकारीयों को सूचना दे कर अपने खेत का सर्वे करवाएं | या बैंक में आवेदन दें जहाँ से आपने फसल बीमा लिया है |

  3. सर में 2021 का बीमा नहीं करा पाया हूं और बैंक में गया था और बैंक में गया था तो बोले ऑनलाइन साइट नहीं खुल रही है 7 तारीख लास्ट है क्या करूं

  4. श्रीमान जी
    मैंने फसल बिमा के लिए आवेदन के लिए सी एस सी सेंटर पर संपर्क किया तो वह पहले से फसल बिमा हो चुका है लेकिन मैंने बिमा नहीं करवाया है

  5. सर् मेरे पास ये msg कल 1मार्च 2021 को आया है इसका क्या मतलब है
    Application under the Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana scheme for your Pigeon Pea (Red Gram/Arhar/Tur) crop has been filled in Kharif season of year 2019. Sum insured for your 3.42000 hectare area is 71820 for which, you have paid a premium of 1436.4 INR to the ORIENTAL INSURANCE and subsidy given by the Government is 4258.92 INR.

    Regards,
    Team Central Crop Insurance

    • सर 2019 में आपकी खरीफ फसल के लिए जो बीमा हुआ था उसकी जानकारी दी गई गई | 3 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए आपका 1436 रुपये की प्रीमियम कटा है ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स से जिसपर सरकार की तरफ से 4 हजार 258 रुपये बीमे के लिए कम्पनी को दिए गए हैं |

  6. Koi sunne wala nhi Mene bi bhut kosis keya mera calem 2018 .2019 2020 ka nhi aaya sbi tool free n.par phone kiya koi jabab nhi deta sab Kisan ki koi bhi sunta h kisano ka pesa bicholiye kha jate h. Mera iD or ye campni boti h ki hamara 2019 me Jaisalmer se koi palici hhi nhi mera to pirimyam kata h koi rispons nhi deta Dearavar Ram,
    Farmer ID: 95057152,
    Application ID: 040108191012484159201,
    Bank Name: Icici Bank Limited,
    Branch: JAISALMER

    Application under the Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana scheme for your Guar crop has been filled in Kharif season of year 2019. Sum insured for your 4.45000 hectare area is 75650 for which, you have paid a premium of 1513 INR to the AGRICULTURE INSURANCE COMPANY and subsidy given by the Government is 34382.92 INR.

    Regards,
    Team Central Crop Insurance

    • सर अपने जिले के कृषि विभाग के अधिकारीयों से/ बीमा कम्पनी के एजेन्ट बात करें | एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड कंपनी टोल फ्री नम्बर 1800116515 पर कॉल करें | https://www.pmfby.gov.in/ लिंक पर देखें |

  7. सर मैं राजगढ़ जिले से हूं मेरी SBI में KCC हैं 2019 का फसल बीमा मेरे खाते से बीमा राशि 2098 रू कटी जिसकी प्रिंट मेरी पासबुक में है लेकिन मुझे बीमा राशि अभी तक नहीं मिली है बैंक में जाते हैं तो हर बार अलग-अलग तारीख बताते हैं पासबुक प्रिंट में बीमा कंपनी का नाम भी नहीं है कृपया समस्या का समाधान करें

  8. सर मेरा 2019 का फसल बीमा नहीं आया है।मेरा किसान कार्ड पंजाब नेशनल बैंक गुना मध्यप्रदेश में है। जबकि मेरे सभी जमीन संबंधी दस्तावेज सही हैं और आधार और मोबाइल no. भी सही है।कई बार बैंक और बीमा कंपनी अधिकारियों से सम्पर्क कर चुका हूँ लेकिन समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। जबकि मेरा फसल बीमा खाते से कटा भी है। कृपया मार्गदर्शन करें।

  9. सर में दोनों विभाग में केई बार जा चुका हूं आगे अधिकारी मुझे यह बोल कर वहां से भेज देते कि एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के सभी मेंबरों का यहां से ट्रांसफर हो चुका है हम आपकी कंप्लेंट दे सकते हैं पर मैंने काफी बार कंप्लेन भी बी देख चुका हूं मैंने दो बार सीएम विंडो भी लगाई सर पर मेरा कोई समाधान नहीं हुआ बस मुझे यह पता लगा कि मेरा क्लेम बना हुआ है पर डाल नहीं रहे पता नहीं क्यों आब कहां पर कंप्लेंट करनी है सर मुझे आप बताएं कृपया

  10. सर मेरा नाम सोनू कुमार है, मेरा गाव कनोह (हिसार हरियाणा ) है मेरी 2019,20 रबी की फसल गेहूं का मुझे आबी तक कलम नहीं मिला ह मेरा गाव में सभी किसानों का क्लेम आया है मैने बीमा बी कर वा रखा था सर मेरी एप्लीकेशन आईडी 04020191120253737701 है और मेरा केसीसी खाता 093351000264 ICICI BANK AGROHA का है में कंपनी के सभी नंबरों पर कॉल करके थक चुका हूं मुझे कोई संतोष जवाब नहीं मिलता आगे से कृपया करके मेरा समाधान कीजिए मेरी फसल का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है सर मुझे मेरा कलेम दिला दीजिए सर।

  11. सर एचडीएफसी बैंक में केसीसी है मैंने समय पर त्रण की राशि जमा नहीं किया तो मेरा फ़सल बीमा राशि नहीं मिली तो मैं क्या करूं होशंगाबाद जिले की बैंक है

    • बीमा राशी और ऋण का कोई लेना देना नहीं है | फसल बीमा की राशि बैंक में आएगी | आप अपने फसल बीमा कम्पनी या स्थानीय अधिकारीयों से सम्पर्क कर पता करें आपका बीमा दिया गया है या नहीं |

  12. सर एचडीएफसी बैंक में केसीसी है मैंने समय पर त्रण की राशि जमा नहीं किया तो मेरा फ़सल बीमा राशि नहीं मिली तो मैं क्या करूं

  13. भाई मेरी ओले गिरने से आलू और सरसों की खेती नष्ट हो गई है उसके लिए क्लेम मुझे कहां से मिलेगा मैं हाथरस जिले का रहने वाला हूं तहसील सादाबाद है

    Mob. 7906249084

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News