back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, अक्टूबर 5, 2024
होमकिसान समाचार13 लाख किसानों को दिया गया 2,261 करोड़ रुपये का फसल...

13 लाख किसानों को दिया गया 2,261 करोड़ रुपये का फसल बीमा क्लेम

फसल बीमा क्लेम का भुगतान

बाढ़, सुखा, बेमौसम बारिश, ओला वृष्टि तथा भूस्खलन आदि प्राकृतिक कारणों के कारण फसलों के नुकसान कि भरपाई के लिए वर्ष 2016 से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना देश के किसानों के लिए चलाई जा रही है | इसके अंतर्गत खरीफ तथा रबी ओर ज्यादा फसल कि बुवाई के पहले फसल का बीमा किया जाता है | फसल नुकसानी के बाद किसान को बीमा क्लेम करने पर बीमा राशि दिया जाता है | राजस्थान सरकार ने खरीफ – 2019 का प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि दिया है | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ – 2019 के अन्तर्गत प्रदेश में 13 लाख पात्र बीमित किसानों को 2 हजार 261करोड़ रूपये के बीमा राशि क्लेम का वितरण किया जा चूका है | सरकार का ऐसा दावा है कि किसानों को दी गई राशि कुल बीमा क्लेम का 91 प्रतिशत है |

कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ–2019 में कुल 2 हजार 496 करोड़ रूपये के बीमा क्लेम का आंकलन किया गया था, जिसमें से 2 हजार 261 करोड़ रूपये के क्लेम का वितरण किया जा चूका है | यह कुल क्लेम का लगभग 91 प्रतिशत है और इससे 13 लाख बीमित काश्तकार लाभान्वित हुए हैं |

यह भी पढ़ें   अब किसानों से 30 प्रतिशत तक चमक विहीन गेहूं भी समर्थन मूल्य पर खरीदेगी सरकार

14 जिलों के किसानों को दिया गया फसल बीमा क्लेम

श्री कटारिया ने बताया कि राज्य के 14 जिलों में खरीफ – 2019 का पूरा क्लेम वितरित कर दिया गया है | अन्य 14 जिलों में भी कुल देय बीमा क्लेम में से अधिकांश का भुगतान किया जा चूका है | शेष पांच जिलों के बकाया बीमा क्लेम के भुगतान की कार्यवाही की जा रही है | उन्होंने ने बताया कि जल्द ही पात्र बीमित काश्तकारों को उनका बीमा क्लेम मिल जायेगा | कृषि मंत्री ने बताया कि कोविड – 19 महामारी के दौरान विपरीत परिस्थिति में भी राज्य सरकार के विशेष प्रयासों से 13 लाख बीमित किसानों को बीमा कम्पनियों से 2 हजार 386 करोड़ रूपये के बीमा क्लेम का भुगतान करवाया गया है |

1 जनवरी 2019 के बाद 6041 करोड़ के बीमा क्लेम का वितरण किया गया

श्री कटियार ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 1 जनवरी 2019 से अब तक 6 हजार 41 करोड़ रूपये के बीमा क्लेम का वितरण किया जा चूका है | इस क्लेम राशि से 42 लाख 31 हजार पात्र बीमित किसानों को राहत मिली है | 

यह भी पढ़ें   गर्मी में पशुओं को लू से बचाने के लिए इस तरह करें देखभाल

वर्ष 2016 से लागु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना देश के कुछ राज्यों को छोड़कर लागू है | इसके अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड से कृषि लोन लेने वाले किसानों को बीमा राशि करना अनिवार्य था | लेकिन इस खरीफ मौसम से प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना को अनिवार्य से बाहर कर दिया गया है |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

17 टिप्पणी

  1. मेरे अभी तक पीएम फसल बीमा के रुपए नहीं आए 2019 की सोयाबीन और मूंगफली के मैने बैंक में भी बात की लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ में प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी तहसील का रहने वाला हूं

  2. No it is not a authentic news because I have insurance for Kharif crop 2019 but till date I have not received claim. I think government give wrong information. Can you get proof for this from state government. When I contact to insurance company they replied that they have not received premium share of state government as well from central government for Kharif 2019. So I think it is not complete news from Rajasthan

    • राज्य सर्कार द्वारा प्रीमियम दे दिया गया है | कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया के ही द्वारा जानकारी दी गई है | अभी सभी किसानों को नहीं मिला है | कुछ जिलों में अभी दिया जाना है |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News