back to top
28.6 C
Bhopal
बुधवार, सितम्बर 18, 2024
होमकिसान समाचारप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को जल्द दिए जाएंगे...

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को जल्द दिए जाएंगे 23 करोड़ 68 लाख रुपये

फसल बीमा योजना राशि का भुगतान

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिस किसान का फसल का नुकसान हुआ है उन किसानों को इस माह फसल बीमा का पैसा दे दिया जायेगा | यह बात राजस्थान के कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा है उन्होंने जानकारी दी है कि फसल बीमा के अंतर्गत राजस्थान के किसानों को 23 करोड़ 68 लाख रुपये दिए जाएंगे |

खरीफ 2018 एवं रबी 2018-19 फसल बीमे का होगा भुगतान

कृषि मंत्री श्री कटारिया प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे | उन्होंने जानकारी दी है कि खरीफ 2018 तथा रबी 2018–19 की शेष बीमा क्लेम का भुगतान इसी माह कर दिया जाएगा | जिसमें खरीफ की 11 करोड़ 99 लाख रूपये की राशि तथा रबी की 11 करोड़ 69 लाख रूपये सहित कुल 23 करोड़ 68 लाख रूपये का भुगतान इसी माह कर दिया जाएगा |

यह भी पढ़ें   जायद फसलों का रकबा हुआ दोगुना, पहली बार गर्मियों में बोई गई तिल, मूंगफली और सोयाबीन

इन जिलों के किसानों को दी गई फसल बीमा की राशि

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रावधान के अनुसार जालौर जिले में खरीफ 2017 में फसलों में हुए नुकसान के तहत 198 करोड़ 12 लाख रूपये का बीमा क्लेम 2 लाख 9 हजार कृषकों को दिया गया है | जिसमें अतिवृष्टि से हुए नुकसान का बीमा क्लेम भी सम्मिलित है | कृषि मंत्री ने बताया कि 2017–18 में फसलों में हुए नुकसान के तहत 22 करोड़ 53 लाख रुपए का बीमा क्लेम 30 हजार एक सौ दस कृषकों को दिया गया |

कृषि मंत्री ने बताया कि खरीफ 2018 में फसलों में हुए नुकसान के तहत 254 करोड़ 66 लाख रूपये का बीमा क्लेम 1 लाख 89 हजार कृषकों को दिया गया है | खरीफ 2018 में जालौर जिले में 5 हजार 959 कृषकों का 11 करोड़ 99 लाख रूपये का बीमा क्लेम दिया जाना शेष है जिसकी कार्यवाही प्रक्रियाधीन है | रबी 2018 – 19 में कुल 11 करोड़ 69 लाख रूपये का बीमा क्लेम देय है जिसके भुगतान की कार्यवाही बीमा कम्पनी द्वारा की जा रही है |

यह भी पढ़ें   किसान अधिक मुनाफे के लिए इस गर्मी के मौसम में लगाएं सूरजमुखी की यह नई उन्नत किस्में

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

4 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें