Saturday, April 1, 2023

विडियो: किसान कर्ज माफ़ी के लिए आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया

ऋण माफ़ी के आवेदन के लिए प्रक्रिया

55 लाख किसानों का 50 हजार करोड़ रूपये की कृषि कर्ज माफ़ी की प्रक्रिया शुरू हो गई है | इस प्रक्रिया के तहत किसान को राष्ट्रीय, ग्रामीण तथा सहकारी बैंक का लोन माफ़ किया जा रहा है | लोन माफ़ी के लिए किसानों को एक फार्म भरना जरुरी है | यह फार्म सम्बंधित बैंक तथा पंचायत कार्यालय में उपलब्ध है | फार्म तीन तरह के है जो फार्म के दाहिने तरफ ऊपर लिखा हुआ है | कर्ज माफ़ी के लिए कुछ जानकारियां जरुरी है जो किसान समाधान लिखित तथा वीडियो के माध्यम से आप के पास लेकर आया है | अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विडियो को पूरा देखें |साथ ही हमारा YouTube चेनल जरुर सब्सक्राइब करें |

फार्म कहाँ उपलब्ध होगा ?

आपका जिस बैंक का खाता है उस बैंक में उपलब्ध है तथा आपकी ग्राम पंचायत में भी यह फार्म उपलब्ध है | जहां से आप प्राप्त कर सकते हैं |किसान समाधान द्वारा किसानों की सहयता के लिए नीचे सफ़ेद एवं हरे रंग का फार्म सैंपल के तौर पर दिया गया है | किसान भाई उसे देख सकते हैं 

यह भी पढ़ें   किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध कराने के लिए बिजली ख़रीदेगी सरकार

कैसे जाने की हमारा लोन माफ़ हुआ है ?

- Advertisement -

इसके लिए बैंक तथा पंचायत कार्यालय के बाहर सभी बैंकों की सूची लगाई गई है | इस सूची में अपना नाम देखें |

नोट:- कई जिलों में अभी सहकारी बैंक की सूची अभी उपलब्ध नहीं है| यह सूची 2 दिन में उपलब्ध करा दिया जायेगा | आप सभी अपना नाम उस सूची में तब देख सकते हैं एवं आवेदन कर सकते हैं |

फार्म के लिए क्या दस्तावेज लगेगा ?

- Advertisement -

किसान को लोन माफ़ी के लिए आवेदन करने के लिए जाते वक़्त यह दस्तावेज ले जाने होंगे |

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक का खाता नंबर , पास बुक (सूची में खाता नंबर दर्ज है)
  3. खेत की पावती (जिस पर लोन लिया गया है)

कब से कब तक फार्म भरा जायेगा ?

यह फार्म भरने की अंतिम तारीख 25 जनवरी 2019 है | इसके बाद सभी फार्म बैंक में जमा हो जायेंगे |

- Advertisement -

अगर फार्म भरने में गलती हो जायेगा तो दूसरा फार्म मिलेगा ?

अगर किसी किसान को फार्म भरने में गलती हो जाने पर दूसरा फार्म नहीं दिया जायेगा | क्योंकि फार्म उतने ही दिया गया है जितना की खाता है | लेकिन दूसरी फार्म दिया जायेगा जो गुलाबी रंग का रहेगा | उसमे सुधार करके भरना होगा | इससे कोई नुकसान नहीं होगा |

यह भी पढ़ें   गायों की पहचान के लिए जारी किया गया एप, गौमूत्र से बनाई गई हाइड्रोजन और बिजली

फार्म भरने में कोई मदद मिलेगी ?

जी हाँ ! आप को केवल दस्तावेज लेकर जाना है | पंचयत में सरपंच, सचिव के द्वार फार्म भर दिया जायेगा | उन्हें इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया है |

अगर लोन लेने वाला व्यक्ति की मृत्यु हो गई है तो लोन माफ़ होगा ?

जी हाँ होगा ! उस किसान के संबंधी अपने साथ सभी दस्तावेज लेकर जायें | साथ में मृत्यु प्रमाण पत्र भी लेकर जाएँ | जिस किसान का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बना है उसे पंचायत में सचिव तथा सरपंच द्वारा बना दिया जायेगा | 

कर्ज माफी के लिए हरे रंग का आवेदन
कर्ज माफ़ी के लिए सफ़ेद रंग का आवेदन

 आवेदन एवं योजना की जानकारी डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें 

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Stay Connected

217,837FansLike
500FollowersFollow
861FollowersFollow
54,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

ऐप खोलें