Sunday, April 2, 2023

आधार कार्ड सत्यापन करवाने के बाद ही मिलेगा किसानों को लोन

कृषि लोन वितरण हेतु आधार कार्ड सत्यापन

किसानों को हर वर्ष कृषि कार्यों अथवा कृषि सम्बंधित अन्य क्षेत्रों के लिए किसानों को ऋण की आवश्यकता होती ही है और हाल ही में किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा दिए जाने वाला ऋण पशुपालन एवं मछलीपालन हेतु भी किसान ऋण लेते हैं | राजस्थान सहकारिता मंत्री श्री उदय लाल अंजना ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि सरकार ने किसानों को आधार आधारित सत्यापन के बाद ऋण देने की व्यवस्था शुरू की है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों का आधार द्वारा सत्यापन हो चुका है, उन सभी को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा और किसी भी किसान को ऋण से वंचित नहीं रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि ऋण वितरण की प्रक्रिया जारी है और सरकार लगातार ऋण दे रही है। उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार ने ऋणमाफी योजना शुरू की उसमें काफी अनियमितता की शिकायतें मिली। इस कारण सरकार ने आधार आधारित सत्यापन शुरू किया है।

यह भी पढ़ें   10 लाख किसानों को मिलेगी सौगात, 29 दिसंबर को दी जाएगी 3500 रुपए की राशि

हर एक परिवार को मिलेगा आसानी से लोन

आधार कार्ड सत्यापन इसलिए जरुरत पड़ी ताकि सभी किसान परिवार को ऋण मिल सके इससे पहले जो ऋण माफी की गई थी उसमे बहुत अनियमितताएं थी | ऋण माफी के दौरान कई परिवारों को दस-दस लाख रुपए तक की छूट मिली तो कई परिवार बिल्कुल वंचित रह गए। जो परिवार दोहरा लाभ ले रहे हैं और उनके मामले में यह निर्णय लिया गया है। सरकार की प्राथमिकता महिलाओं को पहले ऋण देने की है।  ऋण वितरण की प्रक्रिया जारी है तथा आज तक 600 करोड़ का ऋण वितरित किया जा चुका है |

ऋण के साथ अन्य दी जाने वाली अन्य सुविधाएँ

- Advertisement -

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी अल्पकालीन कृषि ऋण नीति (केसीसी) मे 3 लाख रुपए तक के ऋण अनुदानित दर पर उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। केन्द्रीय सहकारी बैंकों के माध्यम से ऋण लेने वाले किसान क्रेडिट कार्ड धारी किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा दुर्घटना बीमा योजना क्रियान्वित की जा रही है। उक्त योजनाओं में फसल खराबा अथवा दुर्घटनावश मृत्यु होने पर बीमा कवर अनुसार राशि कृषक या नामिती के खाते में प्राप्त होती है।

यह भी पढ़ें   महिला किसानों को फ्री में दिया जा रहे हैं उन्नत किस्मों के बीज, इस तरह ले सकते हैं लाभ 

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें

- Advertisement -

Related Articles

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Stay Connected

217,837FansLike
500FollowersFollow
861FollowersFollow
54,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

ऐप खोलें