back to top
शनिवार, अप्रैल 27, 2024
होमकिसान समाचारसरकार रबी फसल के लिए दे रही है नगद सहायता

सरकार रबी फसल के लिए दे रही है नगद सहायता

सरकार रबी फसल के लिए दे रही है नगद सहायता

किसान कार्यों के लिए उर्वरक, बीज ,जुताई इत्यादी पर निर्भर रहता है | इसके लिए पूंजी की जरूरत पड़ती है | किसान इस पूंजी के लिए बैंक तथा साहूकारों पर निर्भर रहता है | कभी – कभी साहूकारों का ब्याज इतना बढ़ जाता है की किसान उस पैसे को अपनी जमीं बेचकर चुकता है | इसी लिए केंद्र सरकार ने किसानों के चंगुल से छुड़ाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड लेकर आया है |

किसान क्रेडिट कार्ड में  किसानों को 3 लाख का कृषि लोन एक वर्ष के लिए 4% के ब्याज पर दिया जाता है | बिहार सरकार अपने तरफ से 1% का अतरिक्त सब्सिडी दे रही है | यानि 3 लाख के कृषि लोन पर 3% का ही ब्याज लगेगा | इसके साथ ही बिहार राज्य सरकार एक लाख के कृषि लोन के लिए किसी भी तरह का कालेटरल सिक्युरिटी नहीं मांग रही है | यह लोन नगद आप के खाते में दिया जायेगा रहती है |

यह भी पढ़ें   सरकार ने टमाटर के भाव में की कटौती, अब इस भाव पर मिलेंगे टमाटर

किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिय कैम्प

लेकिन किसानों की कम जानकारी, तथा व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बना पाते हैं | तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ नहीं उठा पाते है | इसलिए बिहार सरकार ने दो पर किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिय कैम्प लगाया है | जिसमें अच्छी परिणाम मिला है | यह कैम्प प्रखंडों स्तर पर लगाया जाता है | इसमें किसान क्रेडिट कार्ड बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है तथा आन – सपाट ऋण स्वीकृत करने का प्रयास किया जाता है | इसके साथ ही प्रखंडस्तरीय शिविर में राज्य के किसानों को फसल ऋण, कृषि यंत्रों पर ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, डेयरी, मुर्गीपालन, बकरीपालन, मत्स्यपालन आदि के लिए ऋण उपलब्ध कराया जायेगा |

राज्य सरकार ने पिछले परिणामों को देखते हुये यह तय किया है की महीने के प्रत्येक 15 तारीख को किसान क्रेडिट कार्ड कैम्प का आयोजन किया जायेगा | इस शिविर में पूर्व में प्राप्त आवेदन की स्वीकृति शिविर में की जाएगी तथा नये आवेदन भी प्राप्त किये जायेंगे | आवेदन पर किसी भी तरह का आपति का समाधान शिविर में ही किया जायेगा | इस शिविर में ही बैंक, राजस्व, एवं कृषि विभग के संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे | ईच्छुक किसान भाई – बहन प्रखण्ड में शिविर के दिन अथवा इसके पूर्व नए ऋण के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं |

यह भी पढ़ें   खेती का काम करते समय किसी दुर्घटना में किसान की मृत्यु होने पर एक योजना के तहत ही दिया जाएगा मुआवजा

नोट:- वर्ष 2018 -19 के लिय किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालन के लिए भी उपयोग कर सकते हैं |

किसान इन योजनाओं की सहायता से ले सकते हैं कृषि ऋण

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप