back to top
28.6 C
Bhopal
बुधवार, जनवरी 15, 2025
होमविशेषज्ञ सलाहकिसान इन योजनाओं की सहायता से ले सकते हैं कृषि ऋण

किसान इन योजनाओं की सहायता से ले सकते हैं कृषि ऋण

किसान इन योजनाओं की सहायता से ले सकते हैं कृषि ऋण

क्या करें :-

किसान अपने आप को सूदखोरों के चंगुल से बचाने के लिए बैंकों से कृषि ऋण की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं |

किसानों की फसल ऋण व सावधि ऋण जरूरत को पूरा करने के लिए यह सुविधा देश भर में फैले वाणिज्यक बैंकों क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और सहकारी ऋण संस्थओं के विशाल नेटवर्क के जरिय उपलब्ध है |

बैंक ऋण का समय से भुगतान सुनिशिचत करें |

किसानों को अपने ऋण का समुचित ब्यौरा रखना चाहिए |

बैंक ऋण का उपयोग उसी उद्देश्य के लिए करें , जिसके लिए ऋण लिया गया है |

क्या पायें :-

किसानों को ऋण सुविधा :-

क्र.स.ऋण सुविधासहायता का पैमाना
1.ब्याज सहायता समर्थन / प्रतिभूति की आवश्यकता रहित ऋणप्रति वर्ष 7% ब्याज की दर से रु. 3 लाख तक फसल ऋण | सही समय पर ऋण चुकता करने पर किसानों के ब्याज पर आर्थिक सहायता के रूप में 4% से 3% तक ब्याज पर छूट |

एक लाख रूपये तक के कृषि ऋण के लिए किसी समर्थक प्रतिभूति की आवश्यकता नहीं है |

2.किसान क्रेडिट कार्डकिसान फसल ऋण सुविधा किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ले सकते हैं ऋण सीमा किसान द्वारा जोती गई जमीन और बोई फसल पर निर्धारित की जाती है | किसान क्रेडिट कार्ड 3 से 5 साल के लिए वैध होता है | किसानों की दुर्घटना में मृत्यु / अशक्तता को कवर किया जाता है | फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल ऋण को भी कवरेज दिया जाता है |
3.निवेश ऋणसिंचाई कृषि मशीनीकरण भूमि विकास, रोपण, बागवानी एवं कटाई उपरांत प्रबंधन इत्यादि में निदेश के लिए भी किसानों को ऋण की सुविधा उपलब्ध है |
आपको यह जानकारी आची लगी तो लाल घंटी को दबाएँ और नई योजनाओं की जानकारी जानें 

यह भी पढ़ें: किसानों को जीरो प्रतिशत पर कृषि ऋण एवं कृषि ऋण की केवल 90 प्रतिशत राशि 

यह भी पढ़ें: कृषक सहकारी ऋण मित्र योजना की शुरुआत

 

यह भी पढ़ें:  किसान मक्के की मेड़ विधि से करें खेती, कम लागत में मिलेगी अच्छी उपज
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News