Weather Alert: आने वाले दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान
समूचे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है | 5 जनवरी को भारतीय मौसम विभाग ने प्रेस रिलीज़ जारी कर यह जानकारी दी | मौसम विभाग के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ (WD) देशांतर 50 ° E और अक्षांश 30 ° N पर पहुँचने की सम्भावना है जिससे अरब सागर से ताजा नमी लेने के कारण देश के कई उत्तरी राज्यों में बारिश होने की सम्भावना है | मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में उत्तरी राज्यों में कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ ओलावृष्टि हो सकती है | यह मौसम 6 जनवरी से 8 जनवरी तक रहने का अनुमान है |
मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि
मौसम विभाग भोपाल ने जो चेतावनी जारी की है उसके अनुसार 7 से 8 जनवरी को राज्य के विभिन्न जिलों भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, बुरहानपुर, खरगोन, आगरमालवा ,मंदसौर, शाजापुर, उज्जैन, अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्यो[पुर कलां, उमरिया, अनुपूर, शहडोल, डिंडौरी, कटनी, छिंदवाडा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंगपुर, सिवानी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, सागर, टीकमगड, पन्ना, दमोह, बैतूल, हरदा, होशंगावाद आदि जिलों में 7 एवं 8 तारीख को कहीं कहीं कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश एवं ओलाव्राशी की सम्भावना है |
राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि
मौसम विभाग जयपुर ने चेतावनी जारी की है जिसके अनुसार राज्य के कई क्षेत्रों में आगामी 6 और 7 जनवरी को बारिश की चेतावनी दी है जिसके अनुसार चुरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, नागौर, सीकर, झुंझुनू, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली एवं जयपुर जिलों में कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ बारिश एवं ओलावृष्टि हो सकती है |
पंजाब हरियाणा एवं चंडीगड़ राज्य के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि
मौसम विभाग चंडीगड़ ने चेतावनी जारी की है इसके अनुसार 6 से 8 जनवरी को राज्य के सभी जिलों में गरज चमक के साथ बारिश एवं ओलावृष्टि की सम्भावना है |
वहीँ पूर्वी एवं पश्चिमी उत्तरप्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की सम्भावना है | 7 और 8 जनवरी को बारिश होने की है लेकिन मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 7 जनवरी को तीव्रता अधिक हो सकती है। 8 जनवरी को अकोला, वर्धा, नागपुर सहित विदर्भ के शहरों में बारिश की सम्भावना है |