कृषि के लिये अस्थाई विद्युत कनेक्शन दर 2019-20
वर्ष में 12 माह तक खेती नहीं होने के कारण किसान सीजन के अनुसार बिजली कनेक्शन लेते हैं | इसका कारण यह भी है कि किसानों के द्वारा रबी फसल के मुकाबले खरीफ फसल में सिंचाई की जरूरत ज्यादा पड़ती है जिसके कारण किसान अपनी सुविधा के अनुसार वर्ष भर में अस्थाई बिजली कनेक्शन लेते हैं |
किसानों के द्वारा सिजनली लिया कनेक्शन 3 माह का रहता है | जिसका बिल निश्चित किया हुआ रहता है | लेकिन कभी – कभी एसा भी होता है की अच्छी बारिश के कारण फसल को सिंचाई की जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन बिजली बिल देना पड़ता है | आज मध्य प्रदेश ऊर्जा मंत्री ने किसानों के द्वारा 3 तथा 5 हार्स पावर के लिए हए कनेक्शन के लिए बिल माफ़ कर दिया है | कम किया हुआ दर की पूरी जानकारी किसान समाधान लेकर आया है |
बिजली बिल कितना कम किया गया है ?
मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों के लिए कृषि सिंचाई के लिए पहले से चले आ रहे बिल को 50 प्रतिशत कम कर दिया है | जिससे आम किसानों को इसका फायदा हो सके | यह योजना 3 तथा 5 हार्स के मोटर के लिए लागु की गई है |
एक किसान को 3 तथा 5 हार्स पावर के लिए कितना पैसा देना होगा ?
एक किसान से वर्ष 2018 में 3 हार्स पावर के 3 माह की अवधि में ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के लिए 7,620 रूपये और शहरी क्षेत्र के किसानों के लिए 8,571 रूपये ऊर्जा प्रभार निर्धारित किया गया है | वर्ष 2018 में ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के लिए 13 हजार 128 रूपये और शहरी क्षेत्र के किसानों को 14 हजार 784 रूपये का ऊर्जा प्रभार देना होता था |
अब मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों के लिए 3 हार्स पावर के कनेक्शन को 3 माह के लिए 4,654 रुपया तथा 5 हार्स पावर के कनेक्शन वाले किसनों से 5,224 रुपया लिया जायेगा | इस बात का विशेष ध्यान देना होगा कि यह सुविधा 3 माह वाले अस्थाई बिजली कनेक्शन के लिए हैं तथा केवल सिंचाई के लिए ही है |
इस योजना का लाभ किस श्रेणी के किसान उठा सकते हैं ?
यह योजना राज्य के सभी किसानों के लिए हैं | इसके तहत बड़े, छोटे तथा सभी जाती वर्ग के किसानों के लिए हैं |
महोदय किसी किसान का 7.5 hp कनेक्शन पर ग्रामीण अनमीटर्ड के लिए कितना बिल आता है,
और 2020 से बकायेदार उपभोक्ता होने पर भी क्या बिजली बिल आधा माफ होगा या नही
Sir Bijli concettion me name change Karna h kya process h
सर बिजली विभाग से आवेदन करना होगा |
सर हमारे को बिजली 3hp चाहिए कृषि
कितना खर्च आएगा
सर पम्प चाहिए या कनेक्शन चाहिए ?
Sir hame 3hp ka new connection chahiye
Up ballia price
सर अपने यहाँ के बिजली विभाग में सम्पर्क करें |