back to top
सोमवार, अप्रैल 29, 2024
होमकिसान समाचारखेती के लिए बिजली बिल कनेक्शन की दरें आधी की गई, जाने...

खेती के लिए बिजली बिल कनेक्शन की दरें आधी की गई, जाने क्या है नई दरें

कृषि के लिये अस्थाई विद्युत कनेक्शन दर 2019-20

वर्ष में 12 माह तक खेती नहीं होने के कारण किसान सीजन के अनुसार बिजली कनेक्शन लेते हैं | इसका कारण यह भी है कि किसानों के द्वारा रबी फसल के मुकाबले खरीफ फसल में सिंचाई की जरूरत ज्यादा पड़ती है जिसके कारण किसान अपनी सुविधा के अनुसार वर्ष भर में अस्थाई बिजली कनेक्शन लेते हैं |

किसानों के द्वारा सिजनली लिया कनेक्शन 3 माह का रहता है | जिसका बिल निश्चित किया हुआ रहता है | लेकिन कभी – कभी एसा भी होता है की अच्छी बारिश के कारण फसल को सिंचाई की जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन बिजली बिल देना पड़ता है | आज मध्य प्रदेश ऊर्जा मंत्री ने किसानों के द्वारा 3 तथा 5 हार्स पावर के लिए हए कनेक्शन के लिए बिल माफ़ कर दिया है | कम किया हुआ दर की पूरी जानकारी किसान समाधान लेकर आया है |

बिजली बिल कितना कम किया गया है ?

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों के लिए कृषि सिंचाई के लिए पहले से चले आ रहे बिल को 50 प्रतिशत कम कर दिया है | जिससे आम किसानों को इसका फायदा हो सके | यह योजना 3 तथा 5 हार्स के मोटर के लिए लागु की गई है |

यह भी पढ़ें   अब तक 13 लाख से अधिक किसानों को खेती किसानी के लिए दिया गया बिना ब्याज का कृषि ऋण

एक किसान को 3 तथा 5 हार्स पावर के लिए कितना पैसा देना होगा ?

एक किसान से वर्ष 2018 में 3 हार्स पावर के 3 माह की अवधि में ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के लिए 7,620 रूपये और शहरी क्षेत्र के किसानों के लिए 8,571 रूपये ऊर्जा प्रभार निर्धारित किया गया है | वर्ष 2018 में ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के लिए 13 हजार 128 रूपये और शहरी क्षेत्र के किसानों को 14 हजार 784 रूपये का ऊर्जा प्रभार देना होता था |

अब मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों के लिए 3 हार्स पावर के कनेक्शन को 3 माह के लिए 4,654 रुपया तथा 5 हार्स पावर के कनेक्शन वाले किसनों से 5,224 रुपया लिया जायेगा | इस बात का विशेष ध्यान देना होगा कि यह सुविधा 3 माह वाले अस्थाई बिजली कनेक्शन के लिए हैं तथा केवल सिंचाई के लिए ही है |

इस योजना का लाभ किस श्रेणी के किसान उठा सकते हैं ?

यह योजना राज्य के सभी किसानों के लिए हैं  | इसके तहत बड़े, छोटे तथा सभी जाती वर्ग के किसानों के लिए हैं |

यह भी पढ़ें   पशुपालन विभाग के खाली पड़े 5 हजार 934 पदों पर की जाएगी सीधी भर्ती 

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

32 टिप्पणी

  1. महोदय किसी किसान का 7.5 hp कनेक्शन पर ग्रामीण अनमीटर्ड के लिए कितना बिल आता है,
    और 2020 से बकायेदार उपभोक्ता होने पर भी क्या बिजली बिल आधा माफ होगा या नही

  2. सर बिजली विभाग में इतने लूट मचा है कि आम आदमी और किसान परेशान है जिससे 3 महा का अस्थाई कनेक्शन 2hp का लेने जाओ तो 6350 रु का देते है और वोल्टेज तो इतना देते है जिससे मोटर।तो क्या ब्लफ भी नही जलता अस्थाई कनेक्शन लेने के बाद भी किसान को डीजल पम्प में सिंचाई करना पड़ता है
    आपसे जानकारी चाहिए थी कि 2hp का कनेक्शन कितने में मिल सकता है कॉन्टेक्ट नंबर 6260555858

  3. सर पहले तो किसान सम्मान निधि को बंद कर देना चाहिए और किसानों को बिजली कनेक्शन देना चाहिए इससे किसान तेल की महंगाई से तो बचेगा इससे किसान खुशहाल होगा ना कि ₹2000 से ना कि किसान सम्मान निधि से सर

  4. सर मै उत्तर प्रदेश के जिला अम्बेडकर नगर का हूँ। सर मै 2hp मोटर का कनेक्शन लेना चाहता हूं.. इसके लिए मुझे क्या क्या करना होगा और साल (12महीने) का लगभग बिल कितना आयेगा?

    • मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों के लिए 3 हार्स पावर के कनेक्शन को 3 माह के लिए 4,654 रुपया तथा 5 हार्स पावर के कनेक्शन वाले किसनों से 5,224 रुपया लिया जायेगा | इस बात का विशेष ध्यान देना होगा कि यह सुविधा 3 माह वाले अस्थाई बिजली कनेक्शन के लिए हैं तथा केवल सिंचाई के लिए ही है |

      Source: खेती के लिए बिजली बिल कनेक्शन की दरें आधी की गई, जाने क्या है नई दरें – Kisan Samadhan (https://kisansamadhan.com/electricity-bill-connection-rates-for-2019-20-half-what-is-the-new-rate/)

  5. Madhya Pradesh ke mukhymantri mahoday dwara kisanon ke liye Yojana Banai hai ki usmein Krishi Sachai Ki Darun ko Aadha Kiya gaya hai parantu Vidyut Vibhag wale usko Man Se a Inkar kar rahe hain aur pahle ki daren ke hisab se hi kisanon Se Paisa le rahe hain 3 aur aur 5 HP ke a connection ke liye Jo purv Mein Dar nirdharit thi Usi hisab se a vartman Mein 3 mahine ke asthai connection ke liye rasid Kati ja rahi hai Unka Kahana Hai Ki hamare pass koi Aadesh Nahin aaya hai bijali ki daron ko Aadha karne ka lihaja aapse nivedan Hai Ki is sambandh mein Aadesh ki copy Humko or Vidyut Vibhag ko bhejne ki kripa Karen

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप