back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 25, 2025
होमकिसान समाचार5,275 रुपये के समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद को मिली मंजूरी,...

5,275 रुपये के समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद को मिली मंजूरी, जानिए किसान कब से करवा सकेगें पंजीकरण

समर्थन मूल्य MSP पर मूंगफली की खरीद

केंद्र सरकार हर वर्ष 23 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करती है | इन फसलों की MSP खरीद राज्यवार उत्पादन के अनुसार की जाती हैं जिन राज्यों में जिस फसल का उत्पादन अधिक होता है उस आधार पर ही समर्थन मूल्य पर खरीदी अभी होती है ताकि किसानों को उसकी उपज का बाजिव दाम मिल सके | इस वर्ष केंद्र सरकार द्वारा मूंगफली का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5,275 रुपये तय किया गया है | किसानों को इस दाम पर बेचने के लिए पंजीकरण करवाना होता है | पंजीकरण करवाने के पश्चात् ही किसान इन फसलों को मंडी में समर्थन मूल्य पर बेच सकता है |

राजस्थान सरकार द्वारा मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीदी करने हेतु किसान पंजीकरण 20 अक्टूबर से शुरू की गए थे परन्तु केंद्र सरकार की नोडल एजेन्सी नेफैड़ द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद करने में असमर्थता व्यक्त करने के कारण आगामी आदेशों तक मूंगफली के पंजीयन स्थगित कर दिए गए थे | जिससे किसान सिर्फ मूंग, उड़द, एवं सोयाबीन का ही पंजीकरण करवा पा रहे थे परन्तु अब नाफैड ने समर्थन मूल्य पर मूंगफली को भी मंजूरी दे दी है |

यह भी पढ़ें:  किसान मक्के की मेड़ विधि से करें खेती, कम लागत में मिलेगी अच्छी उपज

समर्थन मूल्य पर मूंगफली बेचने के लिए किसान पंजीयन

नैफेड एवं भारत सरकार ने राजस्थान राज्य में मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद को मंजूरी दे दी है | जिससे राज्य के किसान 1 नवंबर से पंजीकरण करवा सकते हैं | राज्य में मूंगफली समर्थन मूल्य पर खरीद 18 नवंबर से आरम्भ की जाएगी । 1 नवंबर से मूंग, उड़द एवं सोयाबीन की खरीद के लिए 20 अक्टूबर से पंजीयन प्रारम्भ कर दिये गये है। किसान द्वारा पूर्व में भी किसी अन्य जिंस का भी पंजीयन कराया जा चुका है तो वह किसान भी मूंगफली का पंजीयन करवा सकेगा।

किसान ई-मित्र केंद्र एवं खरीद केन्द्रों पर प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक पंजीकरण करवा सकते है। किसान एक जनआधार कार्ड में अंकित नाम में से जिसके नाम गिरदावरी होगी उसके नाम से एक पंजीयन करवा सकेगें । किसान इस बात का विशेष ध्यान रखे कि जिस तहसील में कृषि भूमि है उसी तहसील के कार्यक्षेत्र वाले खरीद केन्द्र पर उपज बेचान हेतु पंजीकरण करावें। दूसरी तहसील में यदि पंजीकरण कराया जाता है तो पंजीकरण मान्य नही होगा । किसान पंजीयन कराते समय यह सुनिश्चित कर ले कि पंजीकृत मोबाईल नम्बर, से जनआधार कार्ड से लिंक हो जिससे समय पर तुलाई दिनांक की सूचना मिल सके। किसान प्रचलित बैंक खाता संख्या सही दे ताकि ऑनलाइन भुगतान के समय किसी प्रकार की परेशानी किसान को नहीं हो।

यह भी पढ़ें:  लौंग, इलायची, काली मिर्च और तेजपत्ता की खेती से किसान कर सकते हैं पांच गुना तक अधिक कमाई

समर्थन मूल्य पर मूंगफली पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज

किसान को पंजीकरण केंद्र पर अपने साथ यह दस्तावेज ले जाने होंगे-

  • जनआधार कार्ड नम्बर,
  • खसरा नम्बर,
  • गिरदावरी की प्रति,
  • बैंक पासबुक की प्रति

किसानों को यह दस्तावेज पंजीकरण फार्म के साथ अपलोड़ करने होगें | जिस किसान द्वारा बिना गिरदावरी के अपना पंजीयन करवाया जायेगा, उसका पंजीयन समर्थन मूल्य पर खरीद के लिये मान्य नहीं होगा। यदि ई-मित्र द्वारा गलत पंजीयन किये जाते हैं या तहसील के बाहर पंजीकरण किये जाते है तो ऐसे ई-मित्रों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News