back to top
28.6 C
Bhopal
रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमपशुपालन90 प्रतिशत की सब्सिडी पर बकरी पालन या भेड़ पालन शुरू...

90 प्रतिशत की सब्सिडी पर बकरी पालन या भेड़ पालन शुरू करने के लिए आवेदन करें

बकरी अथवा भेड़ पालन अनुदान के लिए आवेदन

देश में बकरी पालन एवं भेड़ पालन महत्वपूर्ण स्थान रखता है, इसका मुख्य कारण यह है की किसान या पशुपालक इसे कम लागत में शुरू कर कम समय में अधिक आय अर्जित कर सकते हैं | सरकार भी किसानों की आय बढ़ाने एवं रोजगार को बढ़ाने के लिए बकरी/भेड़ पालन को प्रोत्साहित करने के लिए अनुदान दे रही है |  केंद्र सरकार द्वारा बकरी पालन एवं भेड़ पालन को बढ़ावा देने के लिए नेशनल लाइव स्टॉक मिशन शुरू किया गया है जिसके तहत देश में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए किसानों एवं इच्छुक व्यक्तियों को सब्सिडी दी जाती है | नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के अंतर्गत बहुत से घटक आते हैं जिसमें अलग-अलग घटक के तहत अलग-अलग सब्सिडी का प्राबधान किया गया है |

नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत अलग-अलग राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी की मात्रा भी अलग अलग होती है क्योकि यह केंद्र की योजना है परन्तु कई राज्य सरकारें इसमें राज्य की तरफ से सब्सिडी में कुछ अंश को जोड़ देती है जिससे किसान को मिलने वाली सब्सिडी बढ़ जाती है | अभी जो उत्तरप्रदेश में बकरी पालन एवं भेड़ पालन के लिए जो सब्सिडी हेतु आवेदन चल रहे हैं उसकी जानकारी मुख्य पशुचिकित्सक गोरखपुर द्वारा दी गई है |

यह भी पढ़ें   गर्मी में पशुओं को लू से बचाने के लिए करें यह काम, नहीं आएगी दूध उत्पादन में कमी

बकरी पालन एवं भेड़ पालन के लिए क्या योजना है ?

उत्तर प्रदेश राज्य में नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के अंतर्गत रूलर बैकयार्ड बकरी/ भेड़ पालन योजना चल रही है जिसके तहत इच्छुक लाभार्थियों का चयन किया जाना है | यह योजना में अभी लाभार्थी 10 बकरी एवं 1 बकरा अथवा 10 भेड़ एवं 01 भेड़ा उपलब्ध कराया जायेगा | अर्थात इच्छुक व्यक्तियों को अभी योजना के अंतर्गत 10 बकरी एवं 1 बकरा या 10 भेड़ तथा 1 भेडा ले सकते हैं |

बकरी/ भेड़ पालन योजना के तहत सब्सिडी

इस योजना के तहत लाभार्थियों को एक इकाई (10 बकरी एवं 1 बकरा अथवा 10 भेड़ एवं 01 भेड़ा) पर लागत का मात्र 10 प्रतिशत अंश ही देना है | मुख्य पशु चिक्त्सधिकारी के अनुसार इस योजना की कुल लागत 66,000 रुपये है इसमें से लाभार्थी का चयन होने पर उसे मात्र 10 प्रतिशत अंश अर्थात 6,600 रुपये ही देना होगा | शेष जो भी राशि है वह लाभार्थी को सीधे बैंक खाते में दे दी जाएगी |

यह भी पढ़ें   गर्मी में पशुओं को लू से बचाने के लिए इस तरह करें देखभाल

बकरी/ भेड़ पालन योजना में अनुदान हेतु आवेदन

जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए प्रर्थना-पत्र विकास खंड स्तरीय पशु चिकित्सा अधिकारी के पास 20 दिसम्बर तक देना होगा | लाभार्थी का प्रारंभिक चयन स्थानीय समिति द्वारा किये जाने के उपरांत अंतिम चयन जिला स्तरीय जिला पशुधन मिशन समिति के अनुमोदन के उपरांत किया जायेगा |

जो भी व्यक्ति योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह योजना सम्बंधित अधिक जानकरी सरकारी पशु चिकित्सालय, विकासखंड पशु चिकित्सा अधिकारी अथवा जिला पशुपालन विभाग से ले सकते हैं |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

51 टिप्पणी

    • सर आप इसके लिए सबसे पहले प्रोजेक्ट बनाएं | प्रोजेक्ट में आप कहाँ एवं किस स्तर का फार्म खोलना चाहते हैं एवं उसमें कितनी लागत आएगी एवं कितनी आय होने की सम्भावना है इसकी विस्तृत जानकारी दें | इसके बाद आप सब्सिडी के लिए अपने यहाँ के सरकारी पशु चिकित्सालय या जिला पशु पालन विभाग में सम्पर्क कर सब्सिडी के लिए आवेदन करें | प्रोजेक्ट अप्रूव हो जाने पर आप बैंक से लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं |

    • सर आप इसके लिए सबसे पहले प्रोजेक्ट बनाएं | प्रोजेक्ट में आप कहाँ एवं किस स्तर का फार्म खोलना चाहते हैं एवं उसमें कितनी लागत आएगी एवं कितनी आय होने की सम्भावना है इसकी विस्तृत जानकारी दें | इसके बाद आप सब्सिडी के लिए अपने यहाँ के सरकारी पशु चिकित्सालय या जिला पशु पालन विभाग में सम्पर्क कर सब्सिडी के लिए आवेदन करें | प्रोजेक्ट अप्रूव हो जाने पर आप बैंक से लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं |

    • सर प्रोजेक्ट बनायें, अपने जिले के पशु चिकित्सालय या जिले के पशु पालन विभाग में सम्पर्क करें | प्रोजेक्ट अप्रूव होने पर बैंक में लोन हेतु आवेदन करें |

    • वही प्रोजेक्ट बनाना होगा | आवेदन करना होगा | अपने ब्लाक या जिले के पशुपालन या पशुचिकित्सालय में सम्पर्क करें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें