back to top
मंगलवार, मार्च 19, 2024
होमपशुपालन60 प्रतिशत की सब्सिडी पर बकरी पालन करने के लिए अभी आवेदन...

60 प्रतिशत की सब्सिडी पर बकरी पालन करने के लिए अभी आवेदन करें

समेकित बकरी तथा भेड़ विकास योजना हेतु अनुदान

कृषि क्षेत्र में खेती के बाद पशुपालन दूसरा क्षेत्र हैं जो किसानों को सबसे  ज्यादा मुनाफा देती है क्योंकि यह कार्य खेती के साथ भी आसानी से किया जा सकता है | इसी को ध्यान में रखते हुये निजी क्षेत्र के लिए भेड़ तथा बकरी पालन के लिए योजना आई है | यह योजना समेकित बकरी तथा भेड़ विकास योजना है | इस के तहत 20 बकरी + 1 बकरा, 40 बकरी + 2 बकरा तथा 100 बकरी + 5 बकरा पालन के लिए आवेदन की मांगे गए हैं |

बकरी पालन के लिए तीनों फार्मेट सभी वर्ग के किसानों के लिए हैं जिसका लाभ प्राप्त करके पशुपालन के क्षेत्र में लाभ कमाया जा सकता है | किसान समाधान इसकी पूरी जानकारी लेकर आया है |

बकरी एवं भेड़ पालन अनुदान योजना

समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना बिहार राज्य के सभी जिलों के लिए है | इस योजना के तहत निजी क्षेत्रों में (20 बकरी + 1 बकरा क्षमता, 40 बकरी + 2 बकरा क्षमता तथा 100 बकरी + 5 बकरा क्षमता) की स्थापना पर अनुदान दिया जा रहा है |

सब्सिडी कितना दिया जायेगा तथा कंब दिया जायेगा ?

सब्सिडी कुल लागत का 50 प्रतिशत से लेकर 60 प्रतिशत तक दिया जायेगा | यह जाति / वर्ग पर निर्भर करगे अ| समान्य जाति के लिए 50 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी की व्यवस्था किया गया है | इसकी विस्तृत जानकरी इस प्रकार है |

Goat Farm 20 बकरी + 1 बकरा क्षमता एवं 40 बकरी + 2 बकरा :-

सामान्य जाति  के लिए

सामन्य जाती कोटि के लिए 50 प्रतिशत अनुदान की राशि का भुगतान दो किश्तों में किया जाएगा | 20 बकरी + 1 बकरा क्षमता एवं 40 बकरी + 2 बकरा क्षमता योजना अन्तर्गत प्रथम क़िस्त के रूप में कुल अनुदान राशि का 40 प्रतिशत क्रमश: अधिकतम रु. 40,000 /- तथा अधिकतम रु. 80,000 /- का भुगतान आधारभूत संरचना निर्माण के पश्चात् किया जाएगा | दिवतीय क़िस्त के रूप में शेष अर्थात अनुदान राशि का 60 प्रतिशत क्रमश: अधिकतम रु. 60,000 /- तथा अधिकतम रु. 1,20,000 /- का भुगतान बकरा / बकरी का क्रय के पश्चात् किया जाएगा |

अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति के लिए

अनुसूचित जाती कोटि एवं अनुसूचित जनजाति कोटि के लिए 60 प्रतिशत अनुदान की राशि का भुगतान दो किस्तों में किया जाएगा | 20 बकरी + 1 बकरा क्षमता एवं 40 बकरी + 2 बकरा क्षमता योजना अंतर्गत प्रथम क़िस्त के रूप में कुल अनुदान राशि का 40 प्रतिशत क्रमश: अधिकतम रु. 48,000 /- तथा अधिकतम रु. 96,000 /- का भुगतान आधारभूत संरचना निर्माण के पश्चात् किया जायेगा | दिवतीय क़िस्त के रूप में शेष अर्थात अनुदान राशि का 60 प्रतिशत क्रमश: अधिकतम रु. 72,000 /- तथा अधिकतम रु. 1,44,000 /- का भुगतान बकरा / बकरी का क्रय के पश्चात् किया जाएगा |

यह भी पढ़ें   सरकार ने पशुपालन क्षेत्र के लिए लॉन्च की अब तक की पहली ऋण गारंटी स्कीम

Goat Farm 100 बकरी + 5 बकरा

सामान्य जाति के लिए

सामान्य जाति कोटि के लिए 50 प्रतिशत अनुदान की राशि दो किश्तों में किया जायेगा | 100 बकरी + 5 बकरा क्षमता योजना अंतर्गत प्रथम क़िस्त के रूप में कुल अनुदान राशि का 40 प्रतिशत अधिकतम रु. 2,00,000 /- आधारभूत संरचना निर्माण के पश्चात् किया जाएगा | दिवतीय क़िस्त के रूप में शेष अर्थात अनुदान राशि का 60 प्रतिशत क्रमश: अधिकतम रु. 3,00,000 /- का भुगतान बकरा / बकरी का क्रय के पश्चात् किया जाएगा |

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए

अनुसूचित जाति कोटि एवं अनुसूचित जनजाति कोटि के लिए 60 प्रतिशत अनुदान किया जाएगा | 100 बकरी + 5 बकरा क्षमता योजना अंतर्गत प्रथम क़िस्त के रूप में कुल अनुदान राशि का 40 प्रतिशत अधिकतम रु. 2,40,000 /- आधारभूत संरचना निर्माण के पश्चात किया जाएगा | दिव्तिय्किस्त के रूप में शेष अर्थात अनुदान राशि का 60 प्रतिशत क्रमश: अधिकतम रु. 3,60,000 /- का भुगतान बकरा / बकरी का क्रय के पश्चात् किया जाएगा |

कितनी भूमि की आवश्यकता पड़ेगी ?

सभी वर्ग के आवेदक के लिए एक सामान भूमि की आवश्यकता होगी | भूमि का चयन आपके बकरी की संख्या पर किया जायेगा | समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के तहत जो भूमि का माप दण्ड रखा गया है वह इस प्रकार है –

  1. 20 बकरी + 1 बकरा के लिए 18,00 वर्ग फीट भूमि की जरूरत होगी |
  2. 40 बकरी + 2 बकरा के लिए 36,00 वर्ग फीट भूमि की जरूरत होगी |
  3. 100 बकरी + 5 बकरा के लिए 9,000 वर्ग फीट भूमि की जरूरत होगी |

इस भूमि की छाया प्रति आवेदन के समय संलगन करना अनिवार्य है \

बकरी पालन के लिए बैंक से लोन कैसे प्राप्त होगा ?

आवेदन करता पहले आवेदन करें उसके बाद अगर आप का फार्म सलेक्ट हो जायेगा तो आप बैंक में लोन के लिए अप्लाईं कर सकते हैं | लेकिन कुल लागत का कम से कम 10 प्रतिशत राशि आप को देना होगा | यह आवेदन करते समय ही इसकी छाया प्रति लगाना होगा | बाकि सब्सिडी छोड़कर आप को बैंक लोन देगा |

यह भी पढ़ें   यदि आपके पास पशु है तो बारिश के मौसम में करें यह काम, नहीं होगा आर्थिक नुकसान

बकरी पालन के लिए आवेदन कब कर सकते हैं ?

योजना के लिए आवेदन शुरू हो चुके है | आवेदन का डेट 9/11/2019 से लेकर 8/12 /2019 तक है | इसके बाद आनलाईन वेबसाईट खुद ही बन्द हो जायेगा | इस लिए ईच्छुक आवेदन कर्ता जल्द से जल्द आवेदन करें | इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि आवेदन करता तिन तरह के योजना में से किसी एक योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

बकरी पालन के लिए आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

आवेदनकर्ता को आवेदन करने से पहले इस सभी दस्तावेज को अपने पास रखें

  1. आवेदक का फोटोग्राफ
  2. आधार कार्ड की छाया प्रति
  3. जाति प्रमाण पत्र (केवल SC / ST के लिए अनिवार्य है)
  4. आवेदन के समय आवेदक के पास वांछित राशि की छाया प्रति
  5. बैंक खाता पास बुक की छ्या प्रति
  6. पेनकार्ड की छाया प्रति
  7. लीज / निजी / पैत्रिक भूमि का ब्यौरा की छाया प्रति
  8. बकरी पालन का प्रशिक्षण संबंधित साक्ष्य
  9. भूमि के नजरी नकशाकी छाया प्रति संलग्न करें |
  10. प्रोजेक्ट रिपोर्ट संलगन करें अन्यथा विभाग द्वारा तैयार किया गया model project report ही मान्य होगा |

प्रोजेक्ट रिपोर्ट को जरुर बना लें जिस में बकरी पालन के लिए बकरी / बकरा खरीदी , आवास, एक वर्ष के लिए चिकित्सा , बीमा, तथा भोजन पर आनेवाले खर्च को दिखाना होगा | इसके साथ ही एक वर्ष के बाद कितना आमदनी होगा यह भी दिखाना होगा | जिससे बैंक लोन प्राप्त करने में आसानी होगा |

यहाँ पर एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट दिया जा रहा है | आप इसी तरह का प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनायें |

20 बकरी तथा 1 बकरे हेतु प्रोजेक्ट रिपोर्ट

बकरी पालन हेतु सब्सिडी लेने के लिए आवेदन कैसे करें ?

समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना पूरी तरह से ऑनलाइन है | इसके लिए आप नजदीकी के किसी भी वसुधा केंद्र तथा किसी भी तरह के कम्पयूटर सेंटर से आवेदन कर सकते हैं  या फिर आप इस लिंक से आवेदन कर सकते हैं यह लिंक इस प्रकार है – https://goat1920.ahdbihar.in/ |

किसी भी समस्या के लिए 0612 – 2230942 पर सम्पर्क करें 

सब्सिडी पर बकरी पालन के लिए आवेदन करने के लिए क्लिक करें 

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

53 टिप्पणी

    • किस राज्य से हैं आप ? बिहार में आवेदन हो चुके हैं | एनी राज्य के लिए अपने जिले के पशु पालन विभाग या पशु चिकित्सालय से सम्पर्क करें | यदि लक्ष्य उपलब्ध होंगे तो आवेदन कर सकते हैं |

    • प्रोजेक्ट बनायें, अपने यहाँ के पशु चिकित्सालय या जिला पशुपालन विभाग से समपर्क कर आवेदन करें, प्रोजेक्ट अप्रूव होने पर बैंक से लोन हेतु आवेदन करें |

  1. Sir Maine ac&Abc 60 days ki training Apne district Moradabad ke jards centre se 2017 – 2018 me Puri ki hai jiske jriye se Maine goat farming ki project report banbae hai our bo mere hi gaon ki branch syndicate bank Mohammad sadikpur 202414 Mai aae hue hai par sir mujhe bank ke afo sir ne loan dene Mai bhut presan kr rhe hai our na hi koi process unhone aage bdaya hai sir Mai bhut hi presan Hun mujhe kya karna chahiye mujhe slah den our mujhe goat farming ke liye bank loan ki jrurat hai

    • पहले आवेदन करना होता है चयन होने के बाद ही सरकार की किसी योजना का लाभ मिलता है | आप को दोबारा से आवेदन करना होगा एवं यह सभी कार्य करना होगा | अधिक जानकरी के लिए जिला पशुपालन विभाग में संपर्क करें |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप