कृषि यंत्र अनुदान हेतु आवेदन
खरीफ फसल की कटाई इस माह के अंतिम सप्ताह में शुरू हो जाएगी | इसके साथ ही रबी फसल की बुवाई की तैयारी भी किसान करने लगेंगे | किसानों को समय पर योजना के तहत सब्सिडी पर कृषि यंत्र मिल सके इसके लिए अलग-अलग राज्य सरकारों ने प्रक्रिया शुरू कर दी है | इस कड़ी में मध्यप्रदेश कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए उपयोगी कुछ कृषि यंत्रों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं | इच्छुक किसान इन कृषि यंत्रों को सब्सिडी पर लेने हेतु आवेदन कर सकते हैं |
इस बार मध्यप्रदेश के कृषि अभियांत्रिकी संचनालय द्वारा कृषि यंत्र के आवेदन के लिए 5,000 रूपये का बैंक ड्राफ्ट अनिवार्य कर दिया गया है | जिससे कोई भी किसान नाम चयन होने पर कृषि यंत्र जरुर खरीदे | इच्छुक किसान इस बार आवेदन करते समय 5,000 रूपये का बैंक ड्राफ्ट अवश्य बना कर रखें |
किसान इन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी हेतु कर सकते हैं आवेदन
खरीफ फसल की कटाई और रबी फसल हेतु खेत की तैयारी को देखते हुए किसानों को विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र दिये जा रहे हैं | इच्छुक किसान आवश्यकता अनुसार इन कृषि यंत्रों को अनुदान पर प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं :-
- श्रेडर / मल्चर
- पॉवर टिलर (8 बी.एच.पी. से अधिक)
- लेजर लेंड लेवलर
- रीपर कम बाइंडर
- लेवलर ब्लेड (हैवी ड्यूटी)
ऊपर दिये गये कृषि यंत्रों में से लेजर लैंड लेवलर एवं लेवलर ब्लेड (लाइट ड्यूटी एवं हैवी ड्यूटी) के लक्ष्य केवल बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के लिए जारी किये गए हैं |
कृषि यंत्रों पर दी जाने वाली सब्सिडी
मध्यप्रदेश में किसानों को अलग-अलग योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों पर किसान वर्ग एवं श्रेणी के अनुसार अलग-अलग सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है, जो 40 से 50 प्रतिशत तक है | किसान जो कृषि यंत्र लेना चाहते हैं वह किसान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर कृषि यंत्र की लागत के अनुसार उनको मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी देख सकते हैं |
कृषि यंत्र अनुदान हेतु आवेदन के लिए किसानों को बनवाना होगा बैंक ड्राफ्ट
कृषि यंत्रों के आवेदन से पहले जिले के सहायक कृषि यांत्रिक के नाम से बैंक ड्राफ्ट बनाना जरुरी है | ऑनलाइन आवेदन करते समय उस ड्राफ्ट की स्कैन कॉपी अपलोड करना अनिवार्य है | ऊपर के सभी कृषि यंत्रों के लिए 5,000 रूपये का बैंक ड्राफ्ट बनाना जरुरी है | जिलेवार सहायक कृषि यंत्री की सूची देखने के लिए नीचे लिंक दी गई है |
जिलेवार सहायक कृषि यंत्री की लिस्ट हेतु क्लिक करें
जिस किसान का लाँटरी में नाम चयन नहीं होगा उन सभी किसानों को बैंक ड्राफ्ट लौटा दिया जाएगा | चयनित आवेदकों को अपना बैंक ड्राफ्ट लाटरी के बाद तीन दिवस की अवधि में सम्बंधित सहायक कृषि यंत्री, कार्यालय में जमा किया जाना आवश्यक होगा। इस व्यवस्था अंतर्गत लॉटरी से चयनित एवं प्रतीक्षा सूची के आवेदनों हेतु धरोहर राशि उनके प्रकरण के अंतिम निराकरण तक जमा रहेगा तथा उसके उपरांत कृषको को वापस लौटा दिया जाएगा।
किसान कब कर सकते हैं आवेदन ?
मध्य प्रदेश कृषि यांत्रिक विभाग द्वारा ऊपर दिए गए कृषि यंत्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है | मध्य प्रदेश के किसान 10 सितम्बर 2021 से आवेदन कर सकते हैं | आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2021 है इसके पश्चात आवेदन बन्द कर दिए जाएंगे | इसके बाद 21 सितम्बर 2021 को लाँटरी जारी कर दिया जायेगा |
कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन कहाँ करें ?
मध्यप्रदेश में सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किसान भाई ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं परन्तु सभी किसान भाइयों को यह बात ध्यान में रखना होगा की आवेदन के समय उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर OTP वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा | इसलिए किसान अपना मोबाइल अपने पास रखें | किसान https://dbt.mpdage.org/ पर जाकर आवेदन करें |
Krashi yantra hetu aawedan
सर जब आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी |
Sir mai mp se hoon mujhe tractor chahiye a Edan kab. Open hota
Hai
सर जब आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी |
Lejar leblar
जी सर मध्यप्रदेश में लेजर लेवलर के लिए आवेदन हो रहे हैं | आप https://dbt.mpdage.org/Eng_Index.aspx आवेदन करें या पाने जिले के कृषि यंत्री या कृषि विभाग से सम्पर्क कर आवेदन करें | |
Tractor
किस राज्य से हैं सर ?
Tektar
Mahindra 475 sp plus
Pm टैकटर योजना के बारे मे सब्सिडी मिलती है कया
https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ सर राजस्थान में कृषि यंत्र अनुदान पर लेने हेतु दिए गए पोर्टल पर पंजीकरण करें |