प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ड्रिप एवं स्प्रिंकल सेट सब्सिडी पर लेने के लिए आज ही आवेदन करें

pradhanmanrti krishi sinchai yojna ke tahat drip avam sprinkler anudan

PMKSY के तहत ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेट अनुदान पर लेने हेतु आवेदन

PMKSY | ड्रिप और स्प्रिंकलर सब्सिडी पर इस तरह से लें | ड्रिप और स्प्रिंकलर Price |

कम पानी में ज्यादा से ज्यादा सिंचाई क्षेत्र तथा उत्पादन एवं उत्पद्कीय गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के अंतर्गत केंद्र परिवर्तित माँईक्रोइरीगेश की शुरुआत वर्ष 2014 में की गई थी | मध्य प्रदेश राज्य में उद्यानिकी विभाग के तहत ड्रिप तथा स्प्रिंकल के लिए आज से आवेदन शुरू हो रहे है | जिसके तहत कुछ निश्चित जिलों के किसान योजना का ऑनलाइन आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है | योजना की पूरी जानकारी किसान समाधान लेकर आया है |

नोट: आज किसान समाधान द्वारा २ सिंचाई योजना की जानकरी दी गई है दोनों अलग-अलग विभागों के द्वारा संचालित है | आज जो आवेदन मांगे गए हैं वह उद्यानिकी विभाग के द्वरा मांगे गए हैं तथा जो आवेदन कल होना है वह कृषि विभाग द्वारा संचालित है | जिसमें मध्यप्रदेश के सभी जिले के किसान आवेदन कर सकेंगे |

 ड्रिप सिस्टम के लिए कौन से किसान आवेदन करें ?

ड्रिप के लिए इन जिलों के किसान आवेदन कर सकते हैं:-

आगर, अनुपपुर, अशोकनगर, बडवानी, बालाघाट, बैतूल, बुरहानपुर, छतरपुर. दमोह, छिंदवाडा, धार, गुना, डिंडोरी, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, कटनी, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, मंडला, नरसिंहपुर, नीमच, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, रतलाम, सागर, सतना, सीहोर, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शिवपुरी, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, उज्जैन, टीकमगढ़, उमरिया, अलीराजपुर, झाबुआ, भोपाल, देवास, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, शाजापुर, जबलपुर, पन्ना तथा रीवा, भिंड |

यह भी पढ़ें   अब किसान यहाँ से सस्ते में ले सकेंगे नई उन्नत किस्मों के प्रमाणित बीज

स्प्रिंकल सेट के लिए कौन से किसान आवेदन करें  ?

आगर, अनुपूर, अशोकनगर,बालाघाट, बैतूल, बुरहानपुर, छतरपुर, दमोह, छिंदवाडा, धार, गुना, भिंड, डिंडोरी, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, कटनी, खंडवा, मंदसौर, मंडला, नरसिंहपुर, नीमच, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, रतलाम, सागर, सतना, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शिवपुरी, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, उज्जैन, टीकमगढ़, उमरिया, अलीराजपुर, झाबुआ, भिंड, भोपाल, देवास, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, शाजापुर, जबलपुर,, पन्ना, रीवा |

आवेदन किन किसानों के लिए है ?

इस बार सभी वर्गों के किसान आवेदन कर सकते हैं | अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाती तथा सामान्य वर्ग के किसानों को एक सामान प्राथमिकता दी जाएगी | किसी भी तरह के टारगेट में प्राथमिकता नहीं दिया जायेगा |

अनुदान हेतु आवेदन कब करें ?

इन सभी जिलों के लिए तथा सभी वर्गों के लिए आज दिनांक 30 /09/2019 कोडिं में 11 बजे से शुरू होगें  | किसानों को प्राथमिकता पहले आव – पाओ पर दिया जायेगा | इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि जिले के टारगेट से 10 प्रतिशत अधिक तक तक के किसान आवेदन कर सकेगें |

योजना के तहत किसानों को कितनी सब्सिडी दी जाएगी ?

सभी वर्ग के लघु / सीमांत कृषक 55 प्रतिशत अनुदान एवं सभी वर्ग के बड़े कृषक को 45 प्रतिशत अनुदान दिए जाने का प्रवधान है | इसके साथ ही राज्य के द्वारा अनुसूचित जाती के किसानों के लिए 10 प्रतिशत तथा सामान्य जाती के किसानों के लिए 5 प्रतिशत का टापअप सब्सिडी दिया जायेगा | कुल मिलाकर सामान्य वर्क के किसानों के लिए 60 प्रतिशत तथा अन्य वर्ग के किसानों के लिए 65 प्रतिशत का अनुदान दिया जायेगा |

यह भी पढ़ें   फसल खराब होने पर सरकार देगी 15 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा

किस वर्ग के किसान आवेदन कर सकते हैं ?

ऊपर दिए गए सभी जिलों के किसान जिनके पास 0.40 हेक्टेयर से 5.00 हेक्टेयर तक भूमि है योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

क्या–क्या दस्तावेज लगेगा ?

किसान आवेदन करने से पहले इन दस्तावेजों को अपने पास रखें |

  1. फोटो
  2. आधार कार्ड
  3. बैंक पासबुक
  4. बी – 1 नकल
  5. जाती प्रमाणपत्र (केवल अनुसूचित जाती / जन जाती के लिए)

सब्सिडी हेतु आवेदन कैसे करें ?

पान की खेती हेतु सब्सिडी के लिए आवेदन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा आमंत्रित किये गए हैं अत; किसान भाई यदि योजनाओं के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उद्यानिकी एवं विभाग मध्यप्रदेश पर देख सकते हैं | मध्यप्रदेश में किसानों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर कृषक पंजीयन कर सकते हैं | किसान कीओस्क पर जाकर अथवा एमपी ऑनलाइन पर जाकर पंजीयन करें जहाँ eKYC  (उंगलियों के निशान) सत्यापन कर सकें |

PMKSY के तहत ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेट अनुदान पर लेने हेतु आवेदन के लिए क्लिक करें 

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें