back to top
28.6 C
Bhopal
बुधवार, सितम्बर 18, 2024
होमकिसान समाचारराज्य में अगले तीन वर्षों में किसानों को सब्सिडी पर दिए...

राज्य में अगले तीन वर्षों में किसानों को सब्सिडी पर दिए जाएंगे 2 लाख सोलर पम्प

अनुदान पर दिए जाएंगे 2 लाख सोलर पम्प

किसानों को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए तथा पावर ग्रिड पर उपभोक्ता का भार कम करने के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा सौर उर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है | जहाँ सौर उर्जा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा जहाँ कुसुम योजना चलाई जा रही है वहीँ राज्य सरकार के द्व्रारा किसानों को अधिक लाभ मिल सकें इसके लिए किसानों को अधिक अनुदान पर सोलर पम्प उपलब्ध करवाने के लिए योजनायें चलाई जा रही हैं |

किसानों को सब्सिडी पर सोलर पम्प दिए जाते है | जिससे किसान सिंचाई में इसका उपयोग कर कम लागत में फसल उत्पादन कर सकें | इसके अंतर्गत मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना के अंतर्गत किसानों को विशेष अनुदान देकर सस्ती दरों पर सोलर पम्प उपलब्ध कराये जाएंगे | इस योजना का सरलीकरण किया जा रहा है | जिससे किसानों को सोलर पम्प लगाने में सुविधा होगी |

3 वर्षों में 2 लाख सोलर पंप लगाये जाएंगे

मध्य प्रदेश राज्य में अगले तीन वर्षों में 2 लाख सोलर पम्प लगाने का लक्ष्य है | सोलर पम्प से राज्य के किसानों को सिंचाई का भरपूर लाभ मिलेगा | प्रदेश में सोलर पम्प लगाने को प्रोत्साहित किया जा रहा है | मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना के तहत किसानों के लिए अब तक 14 हजार 250 सोलर पम्प स्थापित किये जा चुके हैं |

अनुदान पर सोलर पम्प के लिए शर्तें

  • आवेदन केवल आवेदक की भूमि के लिए हैं |
  • सोलर पम्प संयंत्र का उपयोग केवल सिंचाई हेतु होगा तथा इसका विक्रय या हस्तांतरण नहीं होगा |
  • आवेदक के पास सिंचाई का स्थाई स्रोत हैं एवं सोलर पम्प हेतु आवश्यक जल भंडारण की आवश्यकता अनुसारर उपयोग करना होगा |
  • मापदण्ड अनुसार मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड से सोलर पम्प स्थापित करने के लिए सहमती प्रदान करना होगी |
  • राशि प्राप्त होने के पश्चात लगभग 120 दिवस में सोलर पम्पों की स्थापना का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा | विशेष परिस्थितियों में समयावधि बढाई जा सकती है | निर्धारित आवेदन के
  • साथ निर्धारित राशि रू. 5,000/- ‘‘मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड, भोपाल’’ के पक्ष में ऑनलाईन माध्यम से ‘‘मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड, भोपाल’’ को आवेदन के साथ प्राप्त होना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता है।
    |
यह भी पढ़ें   फसलों के अधिक उत्पादन के लिए किसान इन कृषि यंत्रों से करें फसलों की बुआई

किसान इन दामों पर ले सकेंगे सब्सिडी पर सोलर पम्प

मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने किसानों के लिए सोलर पम्प देने के लिए मूल्य निर्धारित किये है | 

क्र.
सोलर पंपिंग सिस्टम के प्रकार
हितग्राही किसान अंश (रु.)
डिस्चार्ज (लीटर प्रतिदिन )

1.

1 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल

19,000 /-

30 मी. के लिए 45600 शट आँफ डायनेमिक हेड 45 मी.

2.

2  एच.पी.डी.सी. सरफेस

23,000 /-

10 मी. के लिए 198000 शट आँफ डायनेमिक हेड 12 मी.

3.

2 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल

25,000 /-

30 मी. के लिए 68400 शट आँफ डायनेमिक हेड 45 मी.

4.

3 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल

36,000 /-

30 मी. के लिए 114000 शट आँफ डायनेमिक हेड 45 मी.

50 मी. के लिए 69000 शट आँफ डायनेमिक हेड 70 मी.

70 मी. के लिए 45000 शट आँफ डायनेमिक हेड 100 मी.

5.

5 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल

72,000 /-

50 मी. के लिए 110400 शट आँफ डायनेमिक हेड 70 मी.

70 मी. के लिए 72000 शट आँफ डायनेमिक हेड 100 मी.

100 मी. के लिए 50400 शट आँफ डायनेमिक हेड 150 मी.

6.

7.5 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल

1,35,000 /-

50 मी. के लिए 155250 शट आँफ डायनेमिक हेड 70 मी.

70 मी. के लिए 101250शट आँफ डायनेमिक हेड 100 मी.

100 मी. के लिए 70875 शट आँफ डायनेमिक हेड 150 मी.

7.

7.5 एच.पी.ए.सी. सबमर्सिबल

1,35,000 /-

50 मी. के लिए 141750 शट आँफ डायनेमिक हेड 70 मी.

70 मी. के लिए 94500 शट आँफ डायनेमिक हेड 100 मी.

100 मी. के लिए 60750 शट आँफ डायनेमिक हेड 150 मी.

यह भी पढ़ें   मौसम चेतावनी: 11 से 13 मई के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

सोलर पम्प सब्सिडी हेतु आवेदन कहाँ से करें

अनुदानित दर पर सोलर पम्प लेने के लिए मध्यप्रदेश के  किसान किसी भी एम.पी. ऑनलाइन से कर सकते हैं | इसके अतरिक्त किसान https://cmsolarpump.mp.gov.in/ वेब पोर्टल पर भी किसान आवेदन कर सकते हैं |

सब्सिडी पर सोलर पम्प लेने हेतु आवेदन हेतु क्लिक करें

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

23 टिप्पणी

  1. सत श्री अकाल जी कृपया आप हमें यह जानकारी देते हैं के यह फार्म कहां पर भरना है क्या हम खुद भर सकते हैं और अमाउंट जो है कितना है और किस बैंक में जमा करना है और मुझे 5 एचपी का कनेक्शन चाहिए मेरे पास जमीन 3 एकड़ है मैं बहुत समय से ट्राई कर रहा हूं पर मेरे को किसी भी तरीके से सफलता नहीं मिल रही सोलर प्लांट लगवाने के लिए

  2. मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना में रजिस्ट्रेशन कराए हुए और केस स्वीकृत हुए 2 वर्ष होने को है अभी तक विभाग की ओर से सोलर पंप नहीं लगाया गया है बहुत समय लगता है मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के तहत सोलर पंप संयंत्र लगवाने में इतने समय में किसान का सब्र टूट नहीं लगता है

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें