back to top
28.6 C
Bhopal
सोमवार, फ़रवरी 17, 2025
होमकिसान समाचारसिंचाई एवं खाद प्रबंधन की इस नई तकनीक पर सरकार किसानों...

सिंचाई एवं खाद प्रबंधन की इस नई तकनीक पर सरकार किसानों को देगी 75 प्रतिशत की सब्सिडी

न्यू जनरेशन टेक्नोलॉजी ऑटो सेंसर्स एवं फर्टिगेशन पर अनुदान

कृषि क्षेत्र में किसानों की आमदनी बढ़ाने और फसलों की लागत कम करने के लिए नईनई तकनीकें ईजाद की जा रही है। इन नई तकनीकों का लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को भारी अनुदान दिया जाता है। इस कड़ी में राजस्थान सरकार ने न्यू जनरेशन टेक्नोलॉजी ऑटो सेंसर्स एवं फर्टिगेशन के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए किसानों को अनुदान देने का निर्णय लिया है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी। जिसके अनुसार की योजना को मंज़ूरी दी गई है। योजना का लाभ राज्य के 10 हजार किसानों को दिया जाएगा। जिस पर सरकार अनुदान के तौर पर 21 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

ऑटो सेंसर्स एवं फर्टिगेशन पर कितना अनुदान (Subsidy) दिया जाएगा

मुख्यमंत्री ने राज्य के 10 हजार किसानों को न्यू जनरेशन टेक्नोलॉजी ऑटो सेंसर्स एवं फर्टिगेशन के प्रयोग के लिए 75 प्रतिशत अनुदान दिए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। प्रस्ताव के अनुसार, किसानों को अपनी कृषि भूमि में पोषक तत्वों की विशिष्ट आवश्यकताओं के प्रबंधन एवं फलदार पौधों की जलमांग की सटीक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए उन्नत तकनीकों के प्रयोग हेतु लगभग 21 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें:  किसानों के लिए वरदान है सुपर सीडर कृषि यंत्र, सरकार खरीदने के लिए दे रही है सब्सिडी

सरकार के इस निर्णय से किसानों को अपनी भूमि की उर्वरा शक्ति बनाए रखने तथा बढ़ाने में सहायता मिलेगी। साथ ही, फलदार पौधों के लिए जल मांग की सटीक जानकारी मिलने से किसान उचित रूप से सिंचाई करके बेहतर पैदावार प्राप्त कर सकेंगे। इससे किसान तकनीकी रूप से सुदृढ़ हो सकेंगे तथा उनकी आय में भी वृद्धि होगी।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News