back to top
बुधवार, अप्रैल 24, 2024
होमकिसान समाचारमात्र 10 हजार रूपये में 5 हार्स पावर का सोलर पम्प लगवाएं

मात्र 10 हजार रूपये में 5 हार्स पावर का सोलर पम्प लगवाएं

सौर सुजला योजना के तहत लगवाएं सोलर पम्प

सोलर पम्प के अधिक कीमत रहने के कारण देश के सभी किसानों के लिए इसे खरीद पाना सम्भव नहीं हो पाता है | 5HP के सोलर पंप की बाजार कीमत 4.5 लाख रुपया है जो छोटे तथा मंझोले किसानों के लिए सम्भव नहीं है | देश में छोटे किसानों की संख्या ही सबसे अधिक है | इसलिए सौर ऊर्जा से संचालित होने वाली पंप को बदहवा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के लिए सौर सुजला योजना लेकर आयी है | जो किसानों को किफायती दर पर सोलर पंप उपलब्ध कराएगी | इसके तहत प्रदेश के किसानों को 3 तथा 5HP के सोलर पंप उपलब्ध कराया जायेगा | इस योजना के तहत 2 वर्ष में 51,000 किसानों को सोलर पम्प अनुदान पर दिया जायेगा |  इस योजना की पूरी जानकारी किसान समाधान लेकर आया है |

सोलर पम्प कितने तरह के दिए जायेंगे 

इस योजना के तहत किसानों को 3 तथा 5HP के सोलर पंप दिए जायेंगे | दोनों में से किसी एक सोलर पंप को ही प्राप्त किया जा सकता है | इन सभी सोलर पंपों को CREDA (chhattisgarh state renewable energy development agency) के द्वारा लगाया तथा मरम्मत किया जायेगा |

किसानों को इस दर पर सोलर पम्प दिया जायेगा

किसानों को 2 तरह का सोलर पम्प दिया जायेगा | एक 3HP तथा दूसरा 5HP का सोलर पम्प रहेगा , 3HP का सोलर पम्प छोटे किसान को तथा 5HP का सोलर पम्प बड़े किसानों को दिया जायेगा | यहाँ पर इस बात का ध्यान देने वाली है की छोटे तथा बड़े किसानों में किसी तरह का अंतर नहीं किया गया है | इसका मतलब यह है की कोई भी किसान कोई भी सोलर पम्प खरीद सकता है |

यह भी पढ़ें   स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री ने की 15 बड़ी घोषणाएँ, जानिए किसानों को क्या-क्या मिला?

वर्तमान में 5 HP सोलर पंप (solar pump) की बाजार में कीमत 4.5 लाख है | सौर सुजला योजना के तहत यह सोलर पंप किसानों को रियायती दरों पर उपलब्ध कराये जायेंगे | 5HP सोलर पंप की रियायती कीमत लगभग 10,000 – 20,000 होगी जो इस समय निश्चित नहीं है | वहीं काम क्षमता वाले 3HP सोलर पंप की बाजार में कीमत 3.5 लाख है | यह सोलर पंप योजना के तहत योग्य किसानों को 7,000 – 18,000 की रियायती कीमती पर प्रदान किये जायेंगे | इसलिए यह पम्पों पर एक भारी छूट है अन्यथा गरीब किसानों के लिए संभव नहीं है |

सोलर पम्प सब्सिडी योजना का लाभ कैसे पा सकते हैं ?

यह योजना का आवेदन आनलाईन नहीं है | इस योजना के लाभार्थियों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का कृषि विभाग (agriculture department) मुख्य पंजीयन प्राधिकरण (registering authority) है | किसान आवेदन करने के लिए मुक्त है पर रियायती दरों में सोलर पंप बांटने के लिए योग्य पात्रों को चयन कृषि विभाग द्वारा किया जायेगा | इस योजना के लिए आवेदन पत्र ब्लाक कार्यालयों और कृषि कार्यालयों में उपलब्ध है | आवेदन को ठीक से भर कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ केवल कृषि कार्यालयों में प्रस्तुत करना होगा | इस योजना के लिए आवेदन शुल्क भी है | आवेदन प्राप्त होने के बाद CREDA (chhattisgarh state renewable energy development agency) द्वारा जाँच की जाती है की आवेदक इस योजना के लिए योग्य पात्र है या नहीं | 

यह भी पढ़ें   धान की खेती करने वाले किसान जुलाई महीने में करें यह काम, मिलेगी भरपूर पैदावार

इस योजना के लाभ लेने के लिए नियम और शर्ते

यह योजना का आवेदन कृषि विभाग में किया जायेगा तथा किसी भी परेशानी पर छत्तीसगढ़ के कृषि विभाग से संपर्क करना होगा | इस योजना के लाभ लेने के लिए किसानों के पास किसानों के पास यह सभी दस्तावेज होना चाहिए | किसान भाई अपने जिले के कृषि विभाग में जाकर आवेदन कर सकते हैं |

  1. आधार कार्ड,
  2. बैंक खाता
  3. मोबाईल नंबर

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें

61 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप