Wednesday, March 22, 2023

बड़ी खबर ! किसानों को अब पेंशन भी दी जाएगी

वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना

किसानों के लिए एक और अछी खबर है एक तो केंद्र सरकार की और से सीमांत किसानों को 6,000 रुपये सालाना दिए जा रहे हैं वहीँ राज्य सरकारे अपनी तरफ से कुछ नया करने के लिए कदम आगे बढ़ा रही हैं | अब राजस्थान सरकार ने कर्ज माफी के बाद किसानों को पेंशन देने का भी फैसला लिया है | मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा की गई घोषणा की अनुपालना में राजस्थान सामाजिक सुरक्षा वृद्धजन कृषक सम्मान पेंंशन नियम, 2019 जारी कर दिए हैं। ये नियम 1 मार्च, 2019 से लागू होंगे। 

क्या है योजना

अन्नदाता किसान के वृद्धावस्था में सम्मान के साथ जीवन-यापन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विधानसभा में इस योजना की घोषणा की थी। वृद्धजन कृषक सम्मान पेंंशन योजना के तहत, राजस्थान के मूल निवासी अथवा राजस्थान में रह रहे 55 वर्ष से अधिक आयु की लघु एवं सीमान्त महिला कृषक एवं 58 वर्ष से अधिक आयु के पुरूष कृषक, जिनकी जीवन निर्वाह के लिए स्वयं की नियमित आय का कोई स्त्रोत नहीं हो, को 750 रुपये प्रतिमाह पेंशन के रूप में मिलेंगे। 75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर कृषकों को एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। 

यह भी पढ़ें   किसानों को उपहार में दिए जाएँगे ट्रैक्टर एवं नेपसेक स्प्रेयर मशीन

कितने किसानों को लाभ मिलेगा

- Advertisement -

इस योजना से करीब 30 लाख लघु एवं सीमान्त श्रेणी के वृद्धजन किसान हैं, जिनमें से करीब 19 लाख कृषक वर्तमान में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। ऎसे में, करीब 11 लाख लघु एवं सीमान्त वृद्धजन कृषक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। योजना पर प्रतिवर्ष लगभग 990 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

आवेदन अथवा योजना का लाभ कैसे लें

वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा लागू की जाएगी। योजना के लाभार्थी किसानों के लिए आवश्यक पात्रता संबंधी भूमि प्रमाण-पत्र निर्धारित प्रारूप में तहसीलदार अथवा अतिरिक्त तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार द्वारा आवेदन के 30 दिन में सत्यापित किया जाना अनिवार्य होगा।

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Stay Connected

217,837FansLike
500FollowersFollow
859FollowersFollow
54,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

ऐप खोलें