back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, जनवरी 21, 2025
होमकिसान समाचारइस वर्ष सरकार किसानों को तारबंदी के लिए देगी 444.40 करोड़...

इस वर्ष सरकार किसानों को तारबंदी के लिए देगी 444.40 करोड़ रुपये का अनुदान

तारबंदी Fencing के लिए अनुदान योजना 2023

फसलों को आवारा पशुओं, नीलगाय एवं जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए किसान अपने खेतों की तारबंदी Fencing करा सकते हैं। परंतु इसकी लागत अधिक होने के चलते सभी किसान अपने खेतों की तारबंदी नहीं करा पाते हैं। ऐसे में किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में तारबंदी योजना चलाई जा रही है। योजना के प्रारंभ से लेकर अभी तक योजना के अन्तर्गत किसानों को 69 करोड़ रुपये से अधिक का अनुदान दिया जा चुका है।

विधान सभा में विधायक श्री नरेन्द्र नागर के द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देते हुए राज्य के कृषि मंत्री ने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए तारबन्दी योजना में 444 करोड़ 40 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है जिसमें से दिनांक 26 जुलाई, 2023 तक 4 करोड़ 95 लाख 40 हजार रुपये दिए जा चुके हैं।

इस वर्ष तारबंदी योजना पर सरकार खर्च करेगी 444.40 करोड़ रुपये

कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया ने बुधवार को विधानसभा में बताया किसानों की फसलों को अवारा पशुओं एवं अन्य जानवरों से सुरक्षा हेतु तारबन्दी योजना के तहतकृषकों को लाभान्वित करने की दृष्टि से राज्य देश में सबसे अव्वल है। तारबन्दी योजना के तहत कृषकों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से वर्ष 2023-24 में कुल 444.40 करोड़ का प्रावधान किया गया है। अभी तक योजना के अन्तर्गत 4 करोड़ रुपये से अधिक व्यय किये गये है।

यह भी पढ़ें:  किसान इस तरह करें ग्रीष्मकालीन मूंगफली की खेती, यह हैं नई उन्नत किस्में

उन्होंने विधान सभा में आश्वस्त किया कि जो लक्ष्य निर्धारित है उन्हें फसल कटाई के बाद पूर्ण किये जाने के प्रयास किये जाएँगे। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि योजना के तहत जितने भी लम्बित आवेदन है उनकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति समयसमय पर जारी की जा रही है।

पिछले वर्षों में योजना के तहत अभी तक दिया गया अनुदान

कृषि मंत्री ने विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया कि योजना के प्रारम्भ वर्ष 2017-18 से वर्ष 2022-23 तक की खर्च की गई राशि में वर्ष 2017-18 में 2 करोड़ 1 लाख 36 हजार रुपयेवर्ष 2018-19 में 2 करोड़ 31 लाख 10 हजार रुपयेवर्ष 2019-20 में 3 करोड़ 30 लाख 48 हजार रुपयेवर्ष 2020-21 में 5 करोड़ 19 लाख 50 हजार रुपये एवं वर्ष 2021-22 में 5 करोड़ 99 लाख 3 हजार रुपये तथा वर्ष 2022-23 में 50 करोड़ 84 लाख 95 हजार रुपये खर्च किये गये है। इस प्रकार अब तक कुल 69 करोड़ 66 लाख 42 हजार रुपये खर्च किये गये है।

यह भी पढ़ें:  सुपर सीडर मशीन से बुआई करने पर पैसे और समय की बचत के साथ ही मिलते हैं यह फायदे

तारबंदी Fencing के लिए कितना अनुदान दिया जाता है?

राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के अंतर्गत फसल सुरक्षा मिशन के तहत तारबंदी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत लघु एवं सीमांत किसानों को तारबंदी के लिए लागत का 60 प्रतिशत या अधिकतम 48 हजार रुपये, वहीं अन्य कृषकों के लिए लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 40 हजार रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। वहीं 10 या अधिक किसानों के समूह को न्यूनतम 5 हेक्टेयर में तारबंदी के लिए अनुदान राशि 70 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

16 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News