ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्रों के लिए फ्री रेंटल स्कीम
खरीफ फसलों का उत्पादन बढ़ाने और कृषि में लागत को कम करने के लिए राज्य सरकारों के द्वारा किसानों अलग-अलग स्तर पर सहायता प्रदान की जा रही हैं | राज्य सरकारें किसानों को उन्नत बीज, खाद एवं बिजली आदि किसानों को कम दरों पर उपलब्ध करवा रही हैं, इसके साथ खेती में कृषि यंत्रों के बढ़ते महत्त्व को देखते हुए ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र किसानों को आसानी से उपलब्ध हों इसकी व्यवस्था कर रहीं हैं | किसानों को कृषि यंत्र मुहैया करवाने के लिए राजस्थान सरकार कृषि यंत्रों के लिए फ्री रेंटल स्कीम लेकर आई है |
राजस्थान कृषि विभाग की ओर से कोविड-19 महामारी को देखते हुए छोटी जोत वाले जरूरतमंद किसानों को राहत देते हुए ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्रों की फ्री रेंटल स्कीम के तहत सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इससे किसान खरीफ फसल के लिए खेत की जुताई के साथ अन्य कार्य नि:शुल्क कर सकेंगे, जिससे कृषि लागत कम होगा |
क्या है ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्रों के लिए फ्री रेंटल स्कीम ?
राजस्थान सरकार राज्य के किसानों के लिए खरीफ फसल में उपयोग होने वाले कृषि यंत्रों को फ्री रेंटल स्कीम के तहत नि:शुल्क उपलब्ध करा रही है | यह योजना राज्य के उन किसानों के लिए हैं जिनके पास 2.5 एकड़ या उससे कम भूमि है | फ्री रेंटल स्कीम राज्य में खरीफ सीजन के लिए लागू की गई है | यह योजना इस खरीफ सीजन के 31 जुलाई तक लागु रहेगी | योजना के अंतर्गत किसान ट्रेक्टर सहित अन्य बुआई हेतु उपयोगी कृषि यंत्र किराये पर बिना किसी शुल्क के ले सकते हैं, एवं उपयोग के बाद उसे वापस कर सकते हैं |
ट्रैक्टर के मालिक भी जुड़ सकते हैं योजना से
राज्य में ट्रेक्टर तथा अन्य कृषि यंत्र रखने वाले किसान इस योजना के तहत पैसा कमा सकते हैं | इसके लिए अपना ट्रेक्टर को पंजीयन कराकर आर्डर ले सकते हैं | इस योजना के तहत फर्गुसन और आयशर ट्रैक्टर मालिक https://jfarmservices.com लिंक के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं |
किसान योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें ?
राज्य के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि टैफे कम्पनी की फर्म जे फार्म सर्विसेस के माध्यम से फ्री रेंटल योजना का लाभ उठा सकते हैं | किसान https://jfarmservices.com लिंक के माध्यम से खुद को JFarm Services एप पर रजिस्टर कर आर्डर बुक कर सकते हैं | इसके अलावा टोल फ्री नंबर 18004200100 पर फोन करके भी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं | एक किसान के द्वारा एक आर्डर ही मान्य किया जायेगा |
पिछले वर्ष 27 हजार किसानों ने लिया था योजना का लाभ
फ्री रेंटल स्कीम पिछले वर्ष कोरोना लॉक डाउन के समय से प्रारंभ किया गया था | जिसका लाभ राज्य के 27 हजार किसानों ने लाभ उठाया था | पिछले वर्ष इस योजना के तहत राज्य में किसानों को एक लाख घण्टे से ज्यादा की निःशुल्क सेवा दी गई थी।
Powar tiller ki bahuth jarurath
किस राज्य से हैं ? जब आवेदन होंगे तब आवेदन होंगे |